WWE Games खेलना किसको नहीं पसंद है, हर किसी का favorite Player में कोई ना कोई WWE wrestler जरुर होता है. But Problem ये की Android Play Store पर कोई अच्छा WWE Game नहीं मिलता है और जो मिलता भी है वो Paid Game होता है. लेकिन अभी जल्दी में एक WWE Android Game launch हुआ है.
Play Store के बाकि के सभी WWE Games के मुकाबले इसका Graphics ज्यादा अच्छा है और इसमें बहुत ऐसा Quality और Features है. जो की इसे अब तक सबसे Best WWE Android Game बनाते है. दोस्तों आज हम इस Game के बारे जानेंगे की इस Download कैसे करना है और इसके Features कौन-कौन से है.
WWE Mayhem Android Game:
अभी एक, दो दिन पहले ही WWE Mayhem Game नाम से एक WWE Android Game लांच हुआ है. इसमें हम सभी अपने Favorite Player जैसे की John Cena, The Rock, Brock Lesner और बाकि के सभी WWE Player के जैसे Game खेल सकते है. WWE Mayhem Game का Size करीब 250MB है और इसे अभी तक 50 लाख से ज्यादा लोगो ने Download कर लिया.
जब मैंने इस Game को Download किया तो मुझे इसके Features खाशा पसंद आये, उसमे कुछ New और Popular Features इस प्रकार है.
- इस Game में सभी WWE Players के Unique Signature Moves दिए है और जब भी हम उन Players को Select करके Game खेलते है तो हमें उसके Signature Style में Fight करने का मौका मिलता है, जो की काफी Excited होता है.
- इस Game में एक Super Specials Feature है जो की हमारे Player का उसके Style में पूरी ताकत के साथ खेलने में मदद करता है. Mayhem से पहले यह Option और भी बहुत से Apps में है, But इससे अच्छा feature नहीं है.
- इस Game एक सबसे Best Feature मिलता है, जिससे हम 6 अलग-अलग तरह के Classes (Brawler, High Flayer, Powerhouse, Technician, Wildcard & Showman) से Superstars Squared बना सकते है.
- Mayhem Game को हम अपने Friends के साथ भी खेल सकते है, बस इसके लिए हमे अपना एक Player Select करना होगा. उसके बाद अपने Friend को Invite करना होगा.
- इसमें बहुत से Reward & Challenges है जिन्हें पूरा करना पर तरह का Resource Unlock कर सकते है और Game को और मजेदार बना सकते है.
WWE Mayhem Game Download कैसे करे?
मैं कोई WWE Android Game का बहुत बड़ा Fan नहीं हूँ, लेकिन जो लोग इन्हें पसंद करते है. वो सभी पहले Play Store से पैसे Pay करके अच्छे Graphics और अच्छे Quality के WWE Android Game Purchase करते थे. But अब मेरे जैसे कम Fans के लिए और आपके जैसे बड़े Fans के लिए, यह सबसे सुनहरा मौका है.
क्योकि WWE Mayhem Game बिलकुल Free और अभी इसे Google Play Store से WWE Myhem Search करके Download कर सकते है या फिर इस Link से Direct Download & Install कर सकते है और Download करते समय एक बात और ध्यान देने वाली है की यह Game पूरे 250MB का है.
Download: WWE Myhem Android Game
WWE Mayhem Game Requirements, Navigation & Review:
अगर अपने पहले भी ऐसे Games खेले होंगे तो आपको पता होगा की ऐसे सभी Games Internet के माध्यम से खेले जाते है और इन्हें खेलने के लिए बहुत से Permission और Game Play account की जरुरत होती है.
जब आप इस WWE Android Game को Download और Install करके पहली बार Open करेंगे तो यह कुछ Permission के लिए पूछेगा. इसके लिए बस Allow Option पर क्लिक करना होता है और Permission grant हो जाते है.
Permission grant करने के बाद, एक Gmail Account की जरुरत होता है, जिसके द्वारा लॉग इन करने के बाद Game Play account create किया जा सकता है.
अगर इस Game के Navigation की बात करे, तो शायद ही ऐसे किसी WWE Android Game में Navigation feature मिलेगा. क्योकि इसमें पूरा Screen एक Navigation Panel है और हम जहा चाहे वह से Swipe करके तरह के Function का Use कर सकते है. इसके साथ Game में जो Special Moves और Powers मिलेंगे उन्हें Activate करने का Notification तुरंत मिल जाता है.
अगर कोई Player अपने Signature Style में attack करने वाला होता है, उस Attack को Slow Motion Effect के साथ पूरे Highlighted तरीके से देखने को मिलता है. जो की बहुत ही शानदार अनुभव करत है.
जब हम कोई Game Win करते है, तो जैसे की Superstars Real WWE game बड़े से screen के साथ दिखाए जाते है, वैसे ही Mayhem Game में भी दिखाया जाता है.
इस Game में वो सभी Features है जो की एक WWE android Game में होना चाहिए, अभी तक Mayhem Game को 50 लाख लोगो ने download किया है और इसे Google Play Store पर 4.5 की rating मिला है. तो इससे आप खुद अनुमान लगा सकते है की यह Game कितना अच्छा है. कुछ Users को इसके Graphics को लेकर Problem है.
क्योकि आज कल सभी Smartphone 1080p FHD Screen के साथ मिलते है ऐसे में अगर किसी भी Game का Graphics थोडा सा भी Low होता है तो तुरंत समझ में आ जाता है. WWE Mayhem Game में भी कुछ ऐसा ही है, इसका Graphics Quality थोडा सा low है, But अगर आप बहुत High Graphics वाले Paid Game खेलते हो. तभी आपको पता चल पायेगा.
दोस्तों, अगर इस WWE android game के बारे में मैं आपका Experience Share करू तो, मेरे हिसाब से यह अभी तक का सबसे Best WWE game है और Play store ऐसा कोई और Free game नहीं मिलेगा. इस Game अभी तक मुझे कोई ऐसा Issue नहीं लगा जिसे Report या Notice किया जाये आप इसे WWE Mayhem Game Download करे और इसके अच्छे से खेले और अपना Experience Share जरुर करे.