BFF का Full Form होता है Best Friend Forever यानि हमेशा के लिए दोस्त, लेकिन Bigg Boss में तो Salman Khan ने तो BFF का मतलब ही change कर दिया है और लोगो के बीच इसको लेकर भी confusion होता है. ऐसे में अगर आप जानना चाहते है इसके बारे में यहाँ पर आपको BFF full form In Hindi और मतलब को लेकर पूरी जानकारी मिलेगा.
मैंने पहले भी बताया है की अलग-अलग popular short words के full form के बारे में और मैं यहाँ पर सबसे बेस्ट और social media के सबसे viral work BFF full form के बारे में जानकारी देना वाला हूँ और अगर आप इसके बारे में नहीं जानते है तो इसके बारे में जरूर पढ़े.
अपने Bigg Boss TV Show में सुना होगा की की Salman Khan सभी को एक BFF band देते है और वहा पर इसका मतलब बताते है Bed Friend Forever लेकिन BFF meaning ये नहीं है. शायद आप आपको लगता हो की यही इसका real full form है लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है. इस शब्द का पूरा नाम कुछ और होता है और इस पोस्ट में आपको इसी के बारे में जानकारी दी जायेगा.
BFF Full Form In Hindi
BFF Full Form होता है ‘Best Friend Forever’
किसी भी Short word के कई सारे Full form हो सकते है और बहुत से लोग अपने सहूलियत के लिए अपना short form बना लेते है. लेकिन हर एक popular short word के लिए कुछ फुल फॉर्म सबसे पॉपुलर होते है और उन्ही को real माना जाता है.
यह social मीडिया और youth के बीच में सबसे पॉपुलर words में एक है और अक्सर अपने इसे Facebook, Instagram या WhatsApp chat पर देखा होगा मैंने इससे पहले भी बहुत से जरुरी और पॉपुलर words के full form के बारे में बताया है. जिसमे से कुछ नीचे दिए गए है.
BFF Origin
इसको लेकर लोगो के मन में हज़ारो सवाल होते है की सोशल मीडिया पर यह शब्द कैसे आया? और स्टूडेंट्स को सबसे समस्या है इसको याद करने की क्योकि अगर उन्हें ये जानकारी नहीं रहा की इसका ओरिजिन कहा पर है. तो उनके लिए बड़ी समस्या हो सकता है. ऐसे में हम इसके बारे में जानकारी देते है.
ऑक्सफ़ोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी में सबसे पहले इसका इस्तेमाल 1987 में किया गया था और बाद में 16 सितम्बर 2010 को इसे ऑफिसियल तरीके से ऑक्सफ़ोर्ड डिक्शनरी में जोड़ा गया. लेकिन अगर बात करे सबसे पहले इस्तेमाल की तो पहले अच्छे दोस्त के लिए बेस्ट फ्रेंड लिखा करते थे लेकिन जब 1997 में Friends (S3 E25) टीवी सीरीज में Phoebe ने इसका इस्तेमाल किया.
उसके बाद से इसका अच्छे दोस्त का Meaning Best Friend Forever हो गया और अब यही है. शायद आगे इसका कोई और रूप आये लेकिन तब तक यही शब्द इस्तेमाल किया जाएगा अच्छे दोस्त के लिए
BFF की अन्य फुल फॉर्म:
- Best Forward fight
- British Forces Foundation
- Best Female Friend
- Boy Friend Forever
- Binners Family Farm
- Ben’s First Fans
- Backstabbing Fake Friend
- Best Feline Friend
- Backends for Frontends
- Bicycle Film Festival
- Be Faithful Forever
BFF Meaning In Hindi
हर किसी के बचपन से लेकर College और फिर career में बहुत से friends बनाते है और बहुत सी friendship टूटती है. लेकिन कुछ या एक कोई ऐसा दोस्त होता है जो आपके सबसे करीब होता हैं और आप उसे कभी नहीं खोना चाहते है.
यह किसी एक व्यक्ति नहीं सभी के जीवन में कोई ना कोई ऐसा होता है जो आपके लिए सबसे खाश होता है और आप उससे अपनी हर बात share करते है और उसपर विश्वास करते है. ऐसे में friends को BFF Full Form In Hindi यानि Best Friend Forever के नाम से आज के दौर में जाना जाता है.
यह शब्द लड़को से ज्यादा लड़कियों में famous है और देखा गया है की लड़को से ज्यादा लड़किया इस word का प्रयोग अपने किसी लड़के friend के लिए करती है. Delhi, Mumbai जैसे बड़े शहर में ये common word है informal communication के लिए और अपने दोस्त को introduce करने के लिए.
BFF वर्ड से जुड़े कुछ मशहूर चीज़े
वैसे तो यह खुद इतना पॉपुलर है और इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल सोशल मीडिया पर अच्छे दोस्त के लिए होता है. लेकिन कुछ और पॉपुलर जगह है जहा पर इसका इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में फुल फॉर्म और मीनिंग के बारे में आपको आईडिया मिल गया होगा यहाँ पर कुछ Example है जो की सोशल मीडिया से अलग है.
1. Jeezy जो की अमेरिका के एक मशहूर रैपर है. इनका एक म्यूजिक इसी नाम से है. आज के समय इंटरनेट पर अगर कोई सर्च करता है BFF तो सबसे पहले उसे यही म्यूजिक देखने को मिलता है.
2. Bff video ideas बहुत सारे लोग सर्च करते रहते है. ऐसे में अगर सोशल मीडिया पर इस टॉपिक पर वीडियो बनाना है. तो इसके लिए अपने बेस्ट फ्रेंड के साथ प्रैंक, चैलेंज, कॉमेडी जैसे वीडियो बनाये जा सकते है.
दोस्तों, उम्मीद है आपको सबसे में आ गया हो की BFF full form in Hindi क्या होता है. और यह इस समय सबसे ज्यादा famous क्यों है? शायद आपको इस वर्ड के बारे में जानकारी ना हो लेकिन आपका भी कोई ऐसा दोस्त हो जो की आपके बहुत करीब हो तो आप उसके लिए BFF शब्द का इस्तेमाल कर सकते है. अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो आप इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे और अगर कोई सवाल हो तो कमेंट में लिख कर जरूर बताये.
great article, i read deeply