Free Keyword search kaise kare?
नाम्स्कार दोस्तों, आज का पोस्ट हमारे जैसे Bloggers और SEO Executive के लिए है. जो की Internet पर अपना खुद का Website/blog run करते है या किसी और के Website पर Search engine optimization का काम करते है. मैं यहाँ पर Blogbing Free Keywords Research Tool review in hindi के बारे में बताने वाला हूँ.
मुझे ये बताने की जरुरत नहीं है की “Keyword research tool क्या है?” क्योकि Keyword research करना Bloggers का सबसे Basic task होता है और अगर Internet पर Search किया जाये “List of best keyword research tool” तो बहुत से High CPC Keyword research tool मिल जायेंगे. जैसे की SEMrush, SERP etc.
लेकिन जो भी Keyword find करने के लिए Tools मिलते है उनमे से बहुत ही कम tool ऐसे होते है. जो Free हो और उनको use करने के लिए पैसे ना Pay करना पड़े. केवल Google Keyword Planner ही ऐसा tool है जिसको हम Free में Use कर सकते है, CPC, Keyword, Competition research के लिए,
मैं जब भी कोई New Article Writing करता हु तो उसके लिए Keyword Google Keyword Planner से Search करता हु अपने Aticle Title के हिसाब से, But आज मुझे Internet keyword research tool find करते समय एक और new keyword research tool के बारे में पता चला. इसका नाम है “Blogbing Free Keywords Research Tool” और मैं यहाँ पर इसी के बारे में बताने वाला हूँ की कैसे हम इस tool का use करके अपने website के लिए best keyword search कर सकते है.
Must read: Blogging Secret- Zero to Top
Blogbing Free Keywords Research Tool :
Blogbing एक Free और Paid keyword research tool है और इसे अभी जल्दी में बनाया गया है. इसके लगभग सभी Features तो बाकि Keyword searching tool की तरह है लेकिन इसमें Bloggers के लिए कुछ Special feature दिया गया है.
जब भी हम Google Keyword Planner पर किसी Topic से related relevant keyword search करते है. तो वहा पर हमें Average Monthly Search, Advertiser Biding के साथ-साथ बस इतना पता चलता है की Keyword High, medium या Low Competition का है. हमें वहा से ये नहीं पता चलता है की Advertiser Biding में से blogger को क्या मिलेगा और किसी Particular Keyword पर कितना competition है.
लेकिन Blogbing Free Keyword Research Tool से हमें ये भी पता चल सकता है की Advertiser Biding में से कितना पैसा Bloggers को मिलेगा और उस Keyword पर competition कितना है. जैसे की..
अगर मैं “cerebral palsy” Topic से related keyword को Blogbing tool से search करता हूँ. तो मुझे यहाँ से कुछ इस का तरह का इनफार्मेशन मिलता है.
- First Column: Keyword से related सभी Search Keyword मिलते है.
- Second Column: Keywords के total search के बारे में पता चलता है.
- Third Column: यहाँ से Advertiser CPC के बारे में पता चलता है.
- Fourth Column: Bloggers CPC के बारे में पता चलता है.
- Fifth Column: Keyword Competition
Blogbing Free Keywords Research Tool Features:
किसी भी Keyword suggestion tool के paid version में तो अच्छे feature मिलते है. इस बात से हम सहमत है, लेकिन Google Keyword Planner को छोड़कर किसी भी tool के free version में हमें वो keyword finding feature नहीं मिलता है जो हम चाहते है. लेकिन Blogbing keyword ranking or research tool के free version में ही बहुत Search engine & bloggers friendly feature मिल जाते है. जैसे की..
- Blogbing में Highly Optimize Keyword research algorithm का use किया गया है. इससे हमें किसी Topic से related accurate keyword data मिलता है.
- इस tool के हेल्प से हम Global, India, USA को target करके Keyword search किया जा सकता है.
- Blogbing के साथ Google trend का feature मिलता है जिससे हमें किसी भी Keyword का current time popularity पता चल सकता है.
- अभी यह Tool Completely है Free, आगे इसका Premium version आयेगा. जिसमे और भी बहुत से Feature मिलेंगे.
Blogbing Free Keywords Research Tool Ka Use Kaise kare?
इस Tool को use करने के लिए कोई Condition या Limitation नहीं है. यह पूरी तरह से free है और हम इसका Use Unmilited time के लिए कर सकते है. Google Keyword को शायद New Bloggers को use करने में problem भी आये लेकिन इसे use करना बहुत आसान है.
Blogbing tool का use करने के लिए सबसे पहले इसके Keyword research tool को open करना होगा और facebook account से लॉग इन करना होगा.
लॉग इन करने के बाद हमें Blogbing का Home Page मिल जाता है और साथ में बड़ा सा Search box Keyword Seggestion के लिए, इस search box में हमें उस टॉपिक को लिखना होता है. जिसपर हम पोस्ट लिखना चाहते है. उसके बाद बड़े से search button पर क्लिक करना होता है.
Search पर क्लिक करते ही हमें उस topic से related बहुत से Keyword show होने लगते है और साथ उनका Search Volume, CPC और Competition भी पता चल जाता है.
Keyword के side में location का option होता है जहा से हम Global, USA और India select कर सकते है. इसके साथ हमें कुछ Google Trends के feature देखने को मिल जाते है.
अब हम यहाँ से उन Keyword को Select कर सकते है, जो हमारे लिए Useful और फिर उन्हें अपने पोस्ट में use करके अच्छा CPC और SERP Ranking पा सकते है.
Blogbing Tool Review:
मैं इस tool को कुछ Week से use कर रहा हूँ और मुझे अभी तक इस tool के ज्यादतर Features अच्छे लगे है. हा, ये बात जरुर है इसमें SERP, Keyword Planner या SEMrush जैसे Features नहीं मिलते है. लेकिन जिस तरह से एक Indian based company ने Internet Web Services में कदम बढाया है वो सराहनीय है.
हम सभी को पता है की Google Services में भी, हर साल कोई ना कोई update आते रहते है किसी भी Tool या Service को सुधारने के लिए ऐसे में Blogbing तो अभी शुरू हुआ है. धीरे-धीरे इसमें भी Google Planner जैसे ही फीचर्स मिल जायेंगे. But Keyword research तक यह Best है और मैं इसे 5 में 3.5 रेटिंग दूंगा.
जरुर पढ़े: ब्लॉग्गिंग में सक्सेस को होने के सीक्रेट मंत्र
दोस्तों, आप भी एक बार Blogbing Free Keywords Research Tool का use करे और देखे इसका Feature अपने लिए कितना relevant है और आपको इसका कौन सा feature अच्छा लगा. चुकी यह अभी New Service है इसलिए इसके premium features भी हमें free में मिल रहे है तो ऐसे में आप इतना जल्दी इसके इसमें लॉग इन कर देंगे उतना अच्छा रहेगा.