How to Create Browser App?
मैंने बहुत से ऐसे तरीके बताये है जिसके help से आप Android, Windows और iOS App Create कर सकते है. लेकिन आज मैं बताने वाला हूँ की Indian Browser Jaisa(जैसा) Browser App Kaise Banaye (कैसे बनाये)? Indian Browser के बारे में आप सभी को पता होगा. यह इस साल का सबसे ज्यादा Download किये जाने वाला Browser App है इसे करीब 10 लाख लोगो ने Play Store से Download किया है और Indian Browser Owner हर दिन हजारो डॉलर कमा रहा है. ऐसे में अगर आप को पता की Browser App Kaise Banaye (कैसे बनाये)? (How to Create Browser App) तो आप इससे पैसा कमा सकते है.
Browser App kya hai (क्या है)?
Browser App तरह-तरह के Internet Browser, Services & Search Engine को मिला कर बनाया जाता है. आज के समय जिसके पास भी Smartphone है, तो वह UC Browser, Opera, Indian Browser जैसा कोई ना कोई Browser App जरुर use करता होगा. इन सभी Browser App में अपने देखा होगा, की Google, Yahoo, Bing, Ask जैसे Search Engine Browser होते है और Flipkart, Facebook, Amazon, News, Videos, Youtube जैसे Services होते है जिन्हें हम उसी App में use कर सकते है.
Browser App Kaise Banaye (कैसे बनाये)?
अगर आपको Programming या Coding पता है तो आप इसके Help से Android Platform के लिए App Develop कर सकते है. But अगर आपको Programming के बारे में जानकारी नहीं है और आप खुद का App Develop करना चाहते है, तो आपके लिए इससे best रास्ता कोई और नहीं है. इसके लिए बस आपको कुछ आसान से स्टेप फॉलो करने होंगे. तो चलिए देखते है अपना खुद का Browser App Kaise Banaye (कैसे बनाये)?
स्टेप 1. सबसे पहले आप Computer में https://www.appsgeyser.com/ इसे ओपन करे.
स्टेप 2. अब आप Browser Option पर क्लिक करे.
स्टेप 3. यहाँ पर आपको Create Now का एक बड़ा सा बटन मिलेगा आप उस पर क्लिक करे.
स्टेप 4. यहाँ पर Browser App Create करने का Main Activity यानि App Setting मिलेगा. यहाँ पर main Page पर जो-जो App दिखाना चाहते है उसका नाम और URL Link दर्ज करे और साथ में एक PNG Image Icon लगाये. जैसे की नाम “Google” URL Link “https://www.google.co.in/”.
- अब आप नीचे आ जाये और यहाँ से अपने Browser का Background Select करे और Next Option पर क्लिक कर दे.
स्टेप 5. अब यहाँ अपने Browser का नाम, डिस्क्रिप्शन और Logo Icon करके Next पर क्लिक कर दे,
स्टेप 6. फिर यहाँ पर एक बड़ा सा Create बटन मिलेगा आप उस पर क्लिक करे.
स्टेप 7. आपका Browser App Create हो गया है अगर आप चाहे तो Play Store पर upload कर सकते है या फिर Download करके Direct लोगो को install करने के लिए Share कर सकते है.
Play Store पर Browser App Upload करने के फायदे:
आपको पता चल ही गया होगा की Browser App Kaise Banaye (कैसे बनाये)? अगर आप इसे केवल अपने लिए बना रहे है तो Play Store पर upload करने की जरुरत नहीं है. But अगर आप इसके द्वारा पैसा कमाना चाहते है तो इसके लिए Play Store पर Upload करना होगा और Upload करने के बाद आपको कुछ इस तरह के फायदे होंगे.
- Play Store पर अपना Browser App सबको दिखेगा, जिससे यह ज्यादा Download होगा.
- AdMob से आप अपने App को Monetize कर सकते है जिससे आपको Earning भी मिलेगा.
- अगर आपका App 100000 या उससे ज्यादा Download होगा तो आपको Paid Promotion मिलेगा. जिससे आप Adsense के साथ-साथ Direct Ads के द्वारा भी पैसे कमा सकते है.
Indian Browser नाम का एक App है Play Store जो की अपने Browser के लिए सबसे बड़ा Example हो सकता है. इसी तरह आप Android Game Create करके, App Create करके Play Store से पैसे कमा सकते है. अगर आप Website Design में Interested है तो आप यहाँ से इसके बारे में जानकारी ले सकते है.
दोस्तों, बहुत से लोग छोटे-मोटे Android App Create करके हर महीने लाखो रुपये कमा रहे है, इस लिए अगर आप भी चाहो तो इस तरीके से पैसे कमा सकते है. मैंने Browser App Create करने के बारे में इसलिए बताया क्योकि बहुत से लोगो नहीं पता है की Browser App Kaise Banaye (कैसे बनाये)? और Play Store पर सबसे कम Browser App है. ऐसे में अगर आप Browser App बनाते है तो आपके ज्यादा Chance है पैसा कमाने का, अगर आपको यह tricks पसंद आया हो तो आप इसे लाइक और शेयर जरुर करे.