B.tech. कैसे करे? और क्या बी टेक करने के लिए private college सही है? ये बहुत बड़ा सवाल है क्योकि इस समय बहुत से बच्चे 10+2 exam पास किये होंगे और Engineering college में admission के लिए try कर रहे होंगे.अगर आप भी इनमे से एक है तो आपके लिए TechYukti का यह post बहुत helpful हो सकता है और आपको B.Tech. के लिए एक सही collage select करने में मदद मिलेगा.
मैंने खुद private college से B.Tech. किया है इसलिए मुझे लगता है की मेरा अपना experience आपके लिए helpful होगा और आप किसी गलत जगह admission लेने से बच सकते है. India में total 10,000 से भी ज्यादा engineering college है जिसमे महाराष्ट्र, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा है. इनमे सरकारी कम private engineering institute ज्यादा है.
हर साल लाखो बच्चे Math से 10+2 करते है और engineering का सपना लिए IITJEE का prepration करने Kota जैसे शहर जाते है जिसमे से 1% या 1.5% IIT में select हो जाते है और बाकि को private college का सहारा लेना पड़ता है. India में हर साल लाखों बच्चे B.Tech. degree हासिल करते है लेकिन इसमें से ज्यादातर Job पाने लायक ही नहीं होते है ऐसा क्यों है? इसके बारे में विस्तार से जानते है.
क्या Private college से B.Tech. कर सकते है?
मैं उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ और मैंने Hindi medium से 10+2 किया है और मैं यहाँ पर अपना experience share कर रहा हूँ. हो सकता है की मेरा B.Tech. experience आपके लिए helpful हो और हो सकता ना हो, लेकिन इतना जरुर है.
अगर आप B.Tech. करने के लिए किसी private engineering college की तलाश में है तो यह post आपके लिए जरुर helpful होगा.
क्या private college में B.tech. के लिए admission लेना चाहिए?
यह सवाल बहुत से लोगो के मन में होता है जो की engineering में admission लेना चाहते है. इसका जवाब हाँ भी है और ना भी,
BCA Vs B.Tech कौन सा course सही है?
अगर आप इनमे से किसी private engineering college में admission लेना चाहते है तो आप बिलकुल B.tech कर सकते है. ये सभी India के top private engineering colleges है.
- Birla Institute of Technology and Science, BITS Pilani, Pilani
- IIIT Hyderabad
- Dhirubhai Ambani IICT, Gandhinagar
- Vellore Institute of Technology, Vellore
- Birla Institute of Technology, BIT Mesra, Ranchi
- PSG College of Technology, Coimbatore
- Maharashtra Institute of Technology, Pune
- National Institute of Engineering, Mysore
- Manipal Institute of Technology, Manipal
- R.V. College of Engineering, Bangalore
- SSN College of Engineering, Chennai
- Amrita Institute of Technology & Science, Coimbatore
- Thapar Institute of Engineering and Technology, Patiala
- SRM University, Haryana
लेकिन India बहुत से इंस्टिट्यूट और engineering यूनिवर्सिटीज ऐसे भी है जहा पर engineer करने से कोई फायदा नहीं है और अगर आपके परिवार में कोई engineer job करने वाला नहीं है तो degree हासिल करने के बाद आपको जॉब भी मिलना मुश्किल हो जायेगा.
मैंने AKTU जिसे पहले UPTU के एक private college से engineering किया है और जो मेरा अपने experience रहा है उस हिसाब से 80% AKTU private institutes में admission लेने लायक नहीं है. Job तो दूर की बात है बहुत से institute में कोई company ही नहीं आती है.
क्या B. Tech. करने के लिए Private
College सही है?
मैं ऐसा नहीं कह सकता है की India में मौजूद सभी private engineering college बेकार है और आप उनमे admission नहीं ले सकते है. लेकिन अगर आप बिना जांचे-परखे किसी भी institute में एडमिशन कर लेते है तो इससे आपका future problem में आ सकता है. मैंने बहुत से लोगो को देखा है की education loan लेकर किसी भी private engineering college में एडमिशन करा लेते है और बाद में उन्हें बहुत problem होता हैं.
अगर अपने 10+2 के साथ IITJEE या AKTU जैसे की state level के university के लिए परीक्षा दी है और किसी वजह से दोनों जगह पर आपको अच्छी rank नहीं मिलती है की आप governement engineering institute में admission ले सके.
ऐसे में अगर अपने IIT और बाकि के government institute के साथ ऊपर दिए गए Top private engineering calleges में से किसी का form भरा है और उसमे से किसी में भी हो जाता है आप बिना किसी टेंशन के एडमिशन ले सकते है.
लेकिन अगर आप IIT, Governement state institute और top private इंस्टिट्यूट में से किसी में नहीं select होते है तो आपको उसी साल एडमिशन नहीं लेना चाहिए और अगर आपको उसी साल B.tech. में एडमिशन लेना है तो बहुत सोच-समझ कर college select करना होगा.
खासकर अगर आप UP के किसी private technical institute में जाना चाहते है क्योकि यहाँ के बहुत से कॉलेज में आपको engineering की degree तो मिल जायेगा लेकिन आप कभी engineer नहीं बन पाओगे और अगर आपको कही से सही मार्गदर्शन नहीं मिला तो आप को कोई company job भी नहीं देगी.
Delhi NCR में call centers, technical support companies की भरमार है और यहाँ पर ज्यादातर आपको B.Tech. करने में वाले student मिलेंगे जो की मजबूरी वश job करते है.
Private Engineering Collage में एडमिशन लेने के लिए जरुरी tips:
अगर अपने मन बना लिया है की आपको B.tech. करना है तो आप के लिए यह tips फायदेमंद हो सकते है.
- किसी भी प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले आप उसके बारे में educational forum, students से feedback हासिल करे.
- कॉलेज के present के बारे में जानकारी हासिल करे जैसे की teacher किस तरह के है, जो भी branch आप लेना चाहते है कॉलेज में उसकी स्थिति कैसी है.
- एडमिशन के बाद बहुत से बच्चे सही मार्गदर्शन ना मिलाने के कारण अपना career नहीं बना पाते है और वह ये नहीं तय कर पाते है की उन्हें करना क्या चाहिए? जो भी branch आप लेना चाहते है उससे जुड़े बेहतर training institute और internship program के बारे में खुद से पता करे कॉलेज के भरोशे ना बैठे.
- अगर आप Hindi medium से पढ़े है तो आपके लिए सबसे challenging task होगा English आप इसके लिए पहले से ही prepare हो जाये अगर आप job करना चाहते है.
दोस्तों, Private engineering college में एडमिशन लेने से पहले आपको सब कुछ तय करना होगा तभी आप आगे जाकर बेहतर career बना सकते है और आप B.Tech. complete होते ही अच्छे package के साथ job हासिल कर सकते है.
Kya private colleges se b.tech karna shi he dpg se Jo MDU se connect he