Buy Iphone At Lowest Price:- अभी हाल ही में Iphone 14 Launch किया गया है, जिसकी कीमत कुछ ₹79,000 से लेकर ₹1,39,000 तक है अब हर व्यक्ति के बस की बात नही है कि वो इतने महंगे मोबाइल खरीद सकते है मगर कुछ ऐसे ऑफर है जहाँ पर आपको इन स्मार्टफोन को सस्ते दामो में खरीद सकते है।
इस समय में भारत में भी Iphone खरीदने का क्रेज बहुत ही ज्यादा बढ़ चूका है जहाँ पहले कुछ ही लोगों के पास आईफोन देखने को मिलता था तो अब अधिकतर लोगों के हाथ में आईफोन मिल ही जाता है। अगर आप भी इस मोबाइल को खरीदने के बारे में सोच रहे है तो आज हमने आपको आईफोन कम पैसो में खरीदने के तरीके के बारे बताया हुआ है।
क्या आप भी Iphone Discount Price में Buy करना चाह रहे है तो उसके लिए हमने आपको कुछ चार या पांच तरीके बताये हुए है जिनका उपयोग करके आप Apple Mobile खरीदने पर Heavy Discount पा सकते है।
Iphone Discount Price में कैसे ख़रीदे?
आज के समय में मोबाइल या कोई महंगी चीज़े खरीदना थोडा सरल हो गया है क्योंकि अब आपकी पास EMI Options होते है जहाँ पर आप मोबाइल या अन्य प्रोडक्ट की कीमत को आसान किश्तों में चूका सकते है मगर हम आपको आईफोन खरीदने के लिए लोन लेने या EMI करवाने के बारे में नही बोल रहे है।
बहुत से ऐसे तरीके है जिनके मदद से आप अपना Iphone Buy करने का सपना पूरा कर सकते है उसके लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की भी जरूरत नही है, अगर मैं अभी आपसे कहूं कि आप IPhone मात्र 30 हज़ार रूपए में खरीद सकते है तो आपको मेरी बात पर भरोसा नही होगा।
इसीलिए आगे इसी तरह से हम आपको ये बताएँगे कि आप IPhone 11,12,13,14 और इन सभी Pro & Max Variant को भी इनके असली कीमत से कम में कैसे खरीद सकते है।
#1. नए आईफोन रिलीज़ होने का इंतज़ार करें
जैसा कि आप ये बात बहुत ही अच्छे से जानते होंगे कि Apple हर साल अपने मोबाइल लांच करता है और जैसे ही New IPhone Launch किया जाता है तो उसके पुराने मॉडल की कीमत कम कर दी जाती है क्योंकि अधिकतर लोग New IPhone Buy करना चाहते है।
अगर आप देखेंगे तो IPhone 14 और IPhone 13 में आपको कुछ ख़ास ज्यादा बदलाव देखने को नही मिलेंगे इसीलिए अगर आप नया आइफोने खरीदने जा रहे जिसके कीमत 80 हज़ार रूपए तो आप उसी मोबाइल यानी कि IPhone 13 को ही क्यों न ख़रीदे।
ठीक इसी प्रकार से आप Iphone 11 और Iphone 12 पर भी अपनी नज़र डाल सकते है क्योंकि Apple के फ़ोन कई वर्षो तक अच्छे तरह से काम करते है और दोनों ही मॉडल कुछ ख़ास ज्यादा पराने भी नही है।
#2. Amazon Great Indian Sale में ख़रीदे
Amazon Shopping Website हर कुछ महीने में जब भी कोई बड़ा त्यौहार आने वाला होता है ये अपनी मार्केटिंग करने के लिए अपने ग्राहकों को हर प्रोडक्ट पर Best Offers देते है, तो आईफोन लेने से पहले अमेज़न पर Great Indian Festival Sale Start होने का इंतज़ार कर सकते है।
अच्छी बात ये है कि 23 September 2022 से ये Sale Start भी हो चुकी है जहाँ पर आपको Iphone Buy करने पर 40% तक का डिस्काउंट मिल सकता है तो आप इस ऑफर को बिल्कुल मत छोड़ना शायद बाद में इससे कम दाम में आपको ये फ़ोन मिले ना मिले।
Iphone 11 से लेकर Iphone 13 के सभी Variant पर Heavy Discount बताये जा रहे है अभी के समय पर इनके Discount Price Reveal नही किये है इसी वजह से हम आपको सही प्राइस नही बता पा रहे है। ज्यादा जानकारी के लिए आप 23 सितम्बर 2022 के बाद से कीमत चेक कर सकते है।
#3. Flipkart Big Billion Days में ख़रीदे
जिस तरह से अमेज़न पर सेल चलती है ठीक उसी प्रकार से Flipkart भी अपनी मार्केटिंग बढाने के लिए Big Billion Days या BBD Start करता है जहाँ पर काफी प्रोडक्ट अच्छे डिस्काउंट मिल जाते है जिन भी लोगों को इस सेल के बारे में जानकारी होती है तो वो इसका इंतज़ार करते है और अपने जरूरी सामान को इस Sale में कम दाम खरीद पाते है।
तो यदि बात कि जाये Discount Price में आईफोन खरीदने की तो मैं यहाँ पर फ्लिप्कार्ट को ज्यादा अच्छा मानूंगा क्योंकि इन्होने अपने प्राइस भी बता दिए है कि कौन-सा आईफोन कितने रूपए में खरीद सकते है।
Iphone 13 जिसकी कीमत इस समय पर 69 हज़ार रूपए है Flipkart Big Billion Days में ये आपको मात्र 50 हज़ार रूपए में मिल सकता है जिन लोगों ने Flipkart Plus Member लिया हुआ है वो 22 September से ही इस डील को इस्तेमाल कर पायेंगे।
जैसा हमने आपको बताया था कि आप आईफोन को मात्र 30 हज़ार रूपए में भी खरीद सकते है तो वो हम बात कर रहे थे IPhone 11 की जिसका डिजाईन अधिकतर लोगों को पसंद आता है अगर आप इस फ़ोन को इसे खरीदना चाहते है जो कि एक बहुत ही बेहतर डील हो सकती है।
जहाँ पर आप IPhone 11 को मात्र 30 हज़ार रूपए में ही खरीद सकते है आज के समय में इस कीमत तो एंड्राइड मोबाइल आ पाते है और उतने ही रूपए में आपको आईफोन मिल रहा है तो कोई पीछे क्यूँ रहे।
#4. Refurbished Phone खरीद सकते है
अगर आपके पास बजट बहुत कम है और आप आईफोन खरीदने के बारे में सोच रहे है तो इस स्तिथि में आप Refurbished Iphones खरीद सकते है, जिसका मतलब ये होता है कि कुछ कंपनी जो लोग अपने Iphone Mobiles Sell करना चाहते है उनसे मोबाइल खरीदकर, उन्हें सही कंडीशन में करके आपको बेच देती है।
इसके लिए 2 बहुत बड़ी Refurbished Company है जो सबसे अच्छी मानी जाती है 2guds जो की Flipkart का ही Sub-Brand है और दूसरा Cashify हालाकि Amazon भी Renewed Mobiles Sell करती है मगर मुझे उनके साईट पर Iphone Sell होते हुए नही मिले इसीलिए उसके बारे में नही बताया गया है।
अब आपके मन में ये सवाल होगा कि पुराना मोबाइल खरीदना सही होगा या नही तो मैं आपको ये बता देना चाहता हूँ की दोनों ही Refurbished Mobile Sell करने वाली कंपनी Trusted है ये पहले मोबाइल की Condition Check करती है तभी उन्हें खरीदती है।
और ज्यादा जानकारी के लिए आप YouTube पर Refurbished Mobiles Review भी देख सकते है, यहाँ पर सबसे सस्ते में आईफोन ख़रीदे जा सकते है मैंने कुछ Iphone XR देखे जो कि मात्र 25 हज़ार रूपए में भी मिल रहे थे, अब ये आप पर निर्भर करता है कि आपको कितने सस्ते में डील मिल जाती है।
#5. Exchange Offer में आइफोन ख़रीदे
आईफोन खरीदने से पहले आप कोई न कोई स्मार्टफोन जरुर इस्तेमाल कर रहे होंगे और जब आप नया Iphone Buy कर लेंगे तो उसके बाद पुराना वाला को तो आप इस्तेमाल ही नही कर पाएंगे इससे बेहतर है कि आप उसे Exchange Offer में बदल दीजिये।
यहाँ पर Exchange Offer का मतलब है कि कंपनी आपसे पुराना वाला मोबाइल ले लेगी और उसकी जो भी कीमत होगी उन पैसो को वो New IPhone में कम कर लेंगे। सभी आईफोन में ये Exchange Offer मिलता ही है तो मान लीजिये कि Iphone 14 की कीमत 79 हज़ार रूपए है और आपका पुराना वाला मोबाइल 7-8 हज़ार रूपए में बिक जा रहा है।
तो इस हिसाब से आपको ये IPhone 14 मात्र 70 हज़ार रूपए में मिल जाएगा अगर आपको इसके बाद भी डिस्काउंट चाहिए तो आपके पास HDFC Credit Card या ICICI Credit Card होना चाहिए इन कार्ड से पेमेंट करने पर 10% तक का और भी डिस्काउंट मिल सकता है।
#6. Student ID देने पर मिलता है डिस्काउंट
बहुत कम लोगो को इस बारे में जानकारी होती है कि वो किसी भी Apple Products Buy करने पर Student ID या College ID लगाने पर 10% का डिस्काउंट मिल जाता है इस डिस्काउंट को पाने के लिए आप Apple के वेबसाइट पर जाए और वहां पर कोई भी प्रोडक्ट आर्डर करते समय अपने College ID दे दीजिये।
जब सभी चीज़े वेरीफाई हो जायेंगे तो अपने आप आपको 10% का डिस्काउंट मिल जाएगा ये डिस्काउंट किस तरह से काम करता है ये सभी चीज़े जानने के लिए आप Apple के Official Website पर जा सकते है।
#7. Black Friday और Cyber Monday का इंतज़ार करें
Black Friday और Cyber Monday के समय पर बहुत सारी चीज़े पर Heavy Discount मिलता है उन्ही में से आप Apple Products भी सस्ते दामो में खरीद सकते है, जब बात आती थी Best Offers Days की तो इसमें सबसे अधिक Discount Black Friday वाले दिन ही मिल पाते है।
तो जब आपने भी Iphone 14 Pro Max लेने के मन बना लिया और आप ज्यादा जल्दी नही करना चाहते है तो ऐसे आप Black Friday का इंतज़ार कर सकते है इस समय पर ये फ़ोन आपको बहुत कम दाम में भी मिल सकता है। बस उसके लिए आपको थोडा Active रहना पड़ेगा ये देखना होगा किस साईट पर सबसे सस्ते में आईफोन मिल रहा है।
Final Words:-
दोस्तों अगर आपका भी सपना है कि आप भी Iphone Buy करें मगर आपका बजट कम पड़ रहा है तो ऐसे में आप सस्ते दाम में भी आईफोन खरीद सकते है हमने यहाँ पर आपको 7 तरीके बताये हुए है जिसके इस्तेमाल से आप Iphone Discount Price में खरीद सकते है इसे एक प्रकार से Buy Iphone At Lowest Price भी कह सकते है।
यदि आपको कम कीमत में आईफोन खरीदने से सम्बंधित कोई भी सवाल पूछना हो या कोई राय देनी हो तो निचे कमेंट बॉक्स में लिखकर हमे बता सकते है।