Windows 10 password ko Kaise reset kare?
आज मैं कुछ Interesting Technology के बारे में बताने वाला हूँ, जो है How to Bypass Windows 10 Login Password? यानि Windows 10 Login Password के बिना System को Unlock कैसे करे ? इसके बारे बहुत से लोग Internet पर हमेशा Search करते रहते है तरह-तरह के नाम के साथ जैसे की How to Bypass Windows 10 admin Password? , Reset Windows 10 Password इत्यादि लेकिन शायद ही किसी को कोई अच्छा Tools मिले जो आपको Windows 10 Password Bypass कर सके, But यहाँ पर मैं जिस Software के बारे में बताने वाला हूँ उसके Help से कोई किसी भी Windows 10 Computer Password को Bypass कर सकता है.
UUKyes Windows Password Recovery Software:
बहुत बार ऐसा होता की आप अपने Laptop/Computer में Password set करके भूल जाते है. उसके बाद जब आपको Password नहीं याद आता तो आप System Format कर देते है जिसके वजह से आपके बहुत से Data Delete हो जाते है. But अगर आपको UUKeys Software के बारे पता हो, तो आपको System Reinstall नहीं करना होगा और आप इसके Help बहुत आसानी के साथ अपने भूले हुए Password को Reset/Change कर सकते है. वैसे तो UUKeys से सभी तरह के Windows System का Password Reset कर सकते है. UUkeys Software को Dell, Lenovo, HP, Acer, Asus इत्यादि जैसे System में बहुत बार Test किया गया है और इसका Result हमेशा Successfully रहा है. लेकिन यहाँ पर मैंने केवल Windows 10 Password Reset या Bypass Windows 10 Login Password करने के बारे में बताने वाला हूँ.
How to Bypass Windows 10 Login Password?
Forget Windows 10 password Recover/Reset या Bypass करने के बस आपको UUkeys Software Download करने के बाद कुछ आसान से स्टेप को फॉलो करना होगा. उसके बाद Windows 10 password को आप Reset कर सकते है और अपने System को Unlock कर सकते है. तो चलिए देखते है..
स्टेप 1. Software को डाउनलोड & install करने के बाद आप इसे ओपन करे. यहाँ पर आपको कुछ इस तरह का Interface मिलेगा.
स्टेप 2. अब यहाँ पर आपको 2 option मिलेंगे, जिसके help से आप Password Reset कर सकते है.
- Create Password Reset CD/DVD
- Create password Reset USB Flash Drive
CD/DVD Drive बहुत पुराना तरीका हो गया है इसलिए आप USB Flash Drive यानि Pendrive Connect करे और Burn USB Option पर क्लिक करे और यहाँ पर एक Popup Box ओपन होगा आप YES पर क्लिक करे.
स्टेप 3. कुछ समय बाद Process Complete हो जायेगा उसके बाद जिस Computer का Password Reset करना चाहते है. वहा पर USB Flash Drive Insert करे और System के Boot Option में जाये, यहाँ से USB Flash Drive को First Boot Priority दे.
नोट: Boot या BIOS Option में जाने के लिए आप System का Power Button Press करने के बाद F12 या ESC Button Press करते रहे Boot Option ओपन हो जायेगा.
स्टेप 4: F10 Key Press करके Boot Option Save करके Exit करे और System Reboot होने दे. जैसे ही system Reboot होगा आपके सामने कुछ ऐसा interface ओपन होगा. यहाँ से आप Bypass Windows 10 Login Password (windows 10 password को reset कर सकते है) और system को unlock कर सकते है.
दोस्तों, यहाँ पर बताया गया है How to Bypass Windows 10 Login Password? यानि Windows 10 Password को Reset कैसे करे? अगर आप गलती से Windows Admin Password भूल गए है तो आप UUKeys Password Recovery Software की मदद से उसे Reset कर सकते है और System Unlock कर सकते है. आप इस Software का use केवल अपने Personal Computer Password Reset/Bypass करने के लिए करे ना की किसी दुसरे System का क्योकि ऐसे Trick से किसी दुसरे system के साथ छेड़खानी करना Illegal है. अगर आपको यह Windows password recovery Software Use करने में कोई problem हो रहा हो तो आप नीचे Comment करे.