DSLR Camera Canon 200D Review, Price & Specification
नमस्कार दोस्तों, एक YouTuber के तौर पर अगर आप DSLR Camera Buy करना हो तो हमारे लिए Best & Affordable DSLR Camera Select कर पाना थोडा मुश्किल काम हो जाता है. क्योकि Market में Price,feature, Lens के हिसाब से इतने प्रकार कैमरे है की हम समझ नहीं पाते है की कौन हमारे लिए Value for Money DSLR Camera है.
मैंने अभी Canon EOS 200D DSLR Buy किया है और यहाँ पर मैं Canon EOS 200D DSLR Price, Specification के साथ-साथ मैं अपना experience भी Canon EOS 200D DSLR Camera Review के माध्यम से शेयर करूँगा की यह Camera एक YouTuber के लिए कितना फायदेमंद है और हम इसे खरीद सकते है या नहीं,
शौक के लिए तो हम कोई भी कैमरा खरीद सकते है लेकिन जब बात YouTube का आता है. तो इसके लिए हमें, हमारे Budget के हिसाब से सबसे Best feature वाला Camera चाहिए होता है. Canon EOS 200D में क्या ऐसे Features है इसके बारे में विस्तार से जानते है.
Canon EOS 200D DSLR Camera Specification:
Youtubers के लिए Video quality बहुत matter करता है और उन्हें बढ़िया Video Quality Blur background के साथ तभी मिल पायेगा, जब Camera में बेहतर Specification होगा और Canon EOS 200D Specification ऐसा है की इसमें हमें बेहतर Video quality मिल सकता है.
- Pixels: 24.2 MP
- Shooting Modes: Basic Zone Modes: Scene Intelligent Auto, Flash Off, Creative Auto, Special Scene Modes (Portrait, Group Photo, Landscape, Sports, Kids, Candlelight, Night Portrait, Handheld Night Scene, HDR Backlight Control), Creative Filters , Creative Zone Modes: Program AE, Shutter-priority AE, Aperture-priority AE, Manual Exposure, Creative Filters, Creative Filters: Grainy B/W, Soft Focus, Fish-eye Effect, Art Bold Effect, Water Painting Effect, Toy Camera Effect, Miniature Effect
- Wi-Fi: Yes
- Face Detection: Yes
- Ports: Type C (Auto Switching of Resolution), CEC Compatible
- Sensor Type: CMOS
- ISO Rating: ISO 100 – 25600
- Focal Length: f/2.8
- Digital Zoom: 3x – 10x
- Lens Mount: Canon EF Mount
- Dust Reduction: Yes
- Compatible Lens: Canon EF Lenses (Including EF-S Lenses), Excluding EF-M Lenses (35 mm Equivalent Focal Length is 1.6 Times the Lens Focal Length)
- Manual Focus: Yes
- Auto Focus: Yes
- White Balancing: Auto (Ambience Priority), Auto (White Priority), Preset (Daylight, Shade, Cloudy, Tungsten Light, White Fluorescent Light, Flash), Custom White Balance Correction.
- Shutter Speed: 1/4000 sec
- Self-timer: Yes
- Continuous Shots: 5.0 fps, Silent Continuous Shooting: 2.5 fps
- Built-in Flash: Yes
- HDR Support: Yes
- Video Resolution : 6000 x 4000 Full HD
- Microphone: Built-in Stereo Microphones
- Speaker: Built-in Speaker
- Noise Reduction: Yes
- Display: 3inch, Touchscreen, TFT Color, Liquid-crystal Monitor
- Storage: SD Card
- Batteries: Lithium battery
यह Canon EOS 200D DSLR के basic specifications जो की हम कोई भी Camera Buy करने से पहले Check करते है. इसके साथ इससे जुड़ा एक और important feature जिसके बारे में हम सबसे पहले जानना चाहते है Canon EOS 200D DSLR Price in India.
इस Camera का Price INR 47,495 रुपये है जो की अलग Website और features के हिसाब से change होता रहता है. जैसे की इस समय,
- Flipkart Par EOS 200D Ka Price: 37, 990 रुपये है.
- Amazon Par EOS 200D Ka Price: 40, 390 रुपये है.
Canon EOS 200D DSLR Pros & Cons:
Camera हो या कोई और Electronics device हो, वह 100% reliable नहीं हो सकता है और अगर हम 30K से 40k रुपये लगाकर कोई Device purchase कर रहे है तो हमें उसके Pros और Cons के बारे में पता होना बहुत जरुरी है. ऐसे में मुझे इस कैमरा को Use करते समय जो अच्छे और बेकार features लगे वह कुछ इस प्रकार है.
Canon EOS 200D Pros:
- इस Camera का सबसे अच्छा Feature है की यह एक Lightweight camera है, जो Vlogging या Outdoor Shooting करने के लिए फायदेमंद है और हम बिना Tripod के इसे बहुत समय के लिए Control कर सकते है और बेहतर तरीके से Shooting कर सकते है.
- इसमें हमें Dual Auto Focus Technology मिलता है, जो को बेहतर Quality के Video बनाने में हमारा मदद करता है.
- Canon EOS 200D का Sensor, Popular 80D Camera के Equivalent है जो की हमारे लिए अच्छी बात है.
Canon EOS 200D Cons:
- Limited Video Quality
Canon EOS 200D DSLR Camera Review:
मैं इस Camera को पिछले महीने Flipkart E-commerce Store से ख़रीदा है और तब से इसका Use कर रहा हूँ. मेरे हिसाब से यह जबरदस्त Camera है Youtubers के लिए,
जो की Vlogging करते है और ज्यादतर Outdoor Shooting करते है. क्योकि घर पर हम Proper Light Setup, Background Setup करके किसी भी अच्छे Camera से अच्छा Video बना सकते है. लेकिन Vlogging करते समय यह बहार Shoot करते समय हमें Best features वाले Camera की जरुरत होता है जो की Canon EOS 200D DSLR Camera में है.
जैसा की मैंने बताया यह एक Light Weight Camera जिसे हम आसानी से handle कर सकते है और अगर हमारे पास Tripod भी नहीं है Camera Mount करने के लिए तब भी हम Video Shooting कर सकते है.
Canon EOS 200D DSLR Camera Price की बात करे तो यह Flipkart पर इस समय केवल 37,990 रुपये में avaible है जो की एक बेस्ट क्वालिटी के DSLR Camera के हिसाब से बहुत Affordable price है.
दोस्तों Canon EOS 200D DSLR Camera के Value For Money Product है और अगर आप YouTuber के तौर पर एक Camera की तलाश में है तो यह आपके लिए सबसे Best Camera हो सकता है.मुझे Personlly यह बहुत अच्छा कैमरा लगा और इसके features मुझे काफी पसंद आये आप इसका Review Youtube पर भी देख सकते है. इसके साथ अगर आपका कोई सवाल है तो आप Comment जरुर करे.