लोग घर में कैमरा लगाते है ताकि उनका कार या बाइक चोरी ना हो, लेकिन फिर भी चोर मास्क लगाकर, कैमरा बंद करके किसी ना किसी तरीके से घर से कार को चोरी कर ही लेते है. लेकिन कार ओनर के साथ अब ऐसा नहीं होगा क्योकि Amazon पर एक ऐसा डिवाइस मिलता है. जो कार और बाइक ओनर के लिए चोरो से बचने का रामबाण इलाज होने वाला है.
बस कार या बाइक ओनर को एक छोटा सा डिवाइस इंस्टॉल करना होगा, जो की बिना किसी टेक्निकल और मैकेनिकल हेल्प के आराम से कार या बाइक में लग जायेगा। उसके बाद अगर कोई गलती से चोरी भी करता है. तो बस कुछ ही मिनट में पकड़ा जायेगा क्योकि इसमें कुछ खाश ऐसा है. जो की ओनर को तुरंत बता देगा की चोर कार या बाइक को कहा लेकर जा रहा है और वह कितनी दूरी पर है.
कार को चोरी से बचाने है तो पुलिस से ज्यादा ओनर्स को अमेज़न पर बिकने वाले इस डिवाइस की जरूरत है. जिसका कीमत बहुत कम है लेकिन फायदे बहुत ज्यादा है. तो देरी ना करते हुए राज से परदा उठाते है.
कार के लिए जीपीएस ट्रैकर
सभी कार ओनर को पता है की कार में अपना खुद का जीपीएस नहीं होता है. जब मोबाइल से कनेक्ट करते है उसके बाद ही Map या दूसरे जीपीएस फीचर का इस्तेमाल कर पाते है. ऐसे में आये दिन होने वाले कार चोरी से बचने के लिए कुछ ना कुछ ऐसा सिस्टम चाहिए जिससे अगर कार चोरी भी हो जाता है. उसके बाद भी ओनर को टेंशन ना हो, टेंशन चोरी करने वाले लोगो को हो,
इसके लिए कुछ एक्सपर्ट्स ने मिलकर बनाया एक ऐसा डिवाइस जिसमे जीपीएस है और यह कार में चुपके से इनस्टॉल कर सकते है. बिना किसी को पता लगे कार जीपीएस ट्रैकर इनस्टॉल हो जाता है. यह अमेज़न पर मिलने वाला एक फिजिकल डिवाइस डिवाइस है. जिसमे जीपीएस सिस्टम के साथ 10000mAh का पावरफुल बैटरी मिलता है. जिससे यह डिवाइस एक बार चार्ज करने पर 1 महीने तक चल जाता है.
कार जीपीएस ट्रैकर डिवाइस का मोबाइल एप्लीकेशन भी है. जिससे कार ओनर अपने मोबाइल पर कार का लाइव लोकेशन देख सकते है. जहाँ पर भी कार जायेगा वहां पर लाइव लोकेशन मोबाइल अप्प पर अपडेट होता रहेगा.
इससे अगर कार चोरी भी हो जाता है तो ओनर को तुरंत पता चलेगा की उनकी कार कहाँ पर जा रहा है. ऐसे में वो तुरंत पुलिस को इन्फॉर्म करके लाइव लोकेशन के बारे में जानकारी दे सकते है. ताकि जल्दी से जल्दी पुलिस चोर को पकड़ सके.
इस जीपीएस ट्रैकिंग डिवाइस के केवल चोरी से बचने के फायदे नहीं है.
- गाड़ी का स्पीड ट्रैक कर सकते है.
- लोकेशन ट्रैक कर सकते है.
- Overs peeding अगर कोई कर रहा है तो कार ओनर को मोबाइल अलर्ट चला जाता है.
- जीपीएस ट्रैकर में सिम भी लगता है जिससे कार के अंदर क्या बात हो रहा इसको भी सुन सकते है.
कहाँ से ख़रीदे जीपीएस ट्रैकर?
कार जीपीएस ट्रैकर का काम क्या है ये तो समझ गए होंगे, अब बरी है. जानने की अगर किसी को खरीदना है तो कहाँ से खरीद सकता है चोरी से बचाने वाले कार जीपीएस ट्रैकर को और इसका कीमत कितना होगा?
बहुत सारे लोग बोलते है ऐसे ट्रैकर लाखो में मिलते है. क्योकि इसमें ऐसे एडवांस फीचर दिए होते है. जो की आसानी से कही और नहीं मिलते है. तो ऐसे में अगर आपके दिमाग में भी यही बात है और इसी डर से आप जीपीएस ट्रैकर को कार में इनस्टॉल नहीं कर रहे है. तो एक बार यहाँ बताये गए टिप्स को फॉलो कर लीजिये.
पैकेज – वायरलेस जीपीएस ट्रैकिंग यूनिट 10000 एमएएच बैटरी (किसी भी चीज के साथ संगत जिसे आप ट्रैक करना चाहते हैं) चार्जिंग यूएसबी केबल के साथ, 12 महीने की एंड्रॉइड + आईओएस ऐप सदस्यता, असीमित नेट पैक के साथ मुफ्त सिम कार्ड, प्रतिस्थापन वारंटी दावे के लिए चालान (भारत में निर्मित).
लाइव जीपीएस ट्रैकिंग + यात्रा इतिहास डेटा – अत्यधिक संवेदनशील जीपीएस चिप जो हमारे क्लाउड सर्वर पर वाहन/बच्चों का सटीक स्थान भेजती है और आप हमारे उपयोगकर्ता के अनुकूल मोबाइल ऐप पर अपने वाहन/बच्चों का लाइव स्थान और पूरे दिन का यात्रा इतिहास देख सकते हैं,
GPS tracker for car wireless अगर आप गूगल पर सर्च करेंगे तब आपको सबसे पहले रिजल्ट अमेज़न का देखने को मिलेगा, यह डिवाइस अमेज़न इंडिया वेबसाइट पर उपलब्ध है. जिसको ऑनलाइन कोई भी जाकर खरीद सकते है. इस डिवाइस की कीमत की बात करे तो यह आपको 6000 रुपये के अंदर ही मिलेगा और यहाँ पर दिए लिंक पर क्लिक करके अभी ख़रीदे.
कार जीपीएस ट्रैकर को कैसे इस्तेमाल करे?
जैसे ही इसको खरीद लेते है उसके बाद इसको डायरेक्ट इस्तेमाल में ले सकते है. यह पहले से चार्ज मिलता है और इस्तेमाल करने के लिए रेडी होता है. लेकिन फिर एक बार फुल चार्ज कर ले, इसमें 10000mAh का बैटरी लगा होता है और साथ में एक पावरफुल मैगनेट, जो की कही पर बड़े आसानी से चिपक सकता है. ऐसे में चार्ज करने के बाद कार के किसी भी इसको चिपका सकते है.
जीपीएस ट्रैकर का ऑफिसियल मोबाइल अप्प इनस्टॉल करके रख ले और उसमे चेक करके की इनस्टॉल करने के बाद प्रॉपर तरीके से काम कर रहा है या नहीं, अगर नहीं कर रहा है. तो डिवाइस को एक बार फिर से रीस्टार्ट करे.
जब ये सही तरीके से काम करने लगे तो फ़ोन में मौजूद App पर देख सकते है की यह कार की सभी एक्टिविटी को रिकॉर्ड कर रहा है. ऐसे में स्पीड, कार का लोकेशन और सिम में बैठे लोग क्या बात कर रहे है इसके बारे में भी,
कार जीपीएस ट्रैकर के फायदे
अगर आप 10-20 लाख रुपये का कार खरीद सकते है. तो आप केवल 5 हज़ार रुपये में आने वाले इस उपयोगी डिवाइस को जरूर ख़रीदे। यह देखने में छोटा सा ट्रैकर है. लेकिन इसके फायदे है और यहाँ कुछ लिस्ट दिया गया है.
- कार को चोरी होने ने बचाएगा, जिससे बिना चिंता ओनर कही पर अपने कार को पार्क कर सकते है.
- कार के लाइव लोकेशन को मोबाइल पर ट्रैक कर सकते है. इसमें स्ट्रीट और सॅटॅलाइट व्यू दोनों तरीको से देख सकते है.
- कार की स्पीड ट्रैक कर सकते है और अगर कार ओवर स्पीडिंग कर रहा है. तो उसके लिए अलर्ट मिल जायेगा.
- बच्चो के बैग में लगाकर उनपर निगरानी रख सकते है.
उम्मीद करते है कार चोर को पकड़ने वाले इस डिवाइस के बारे में जानकारी पसंद आया हो, कार जीपीएस ट्रैकर एक ऐसा डिवाइस है. जो की कार ओनर, बाइक ओनर और पेरेंट्स की मदद करेंगे अपने कार, बाइक और बच्चो को ट्रैक करने के लिए और ऐसा नहीं है, की यह डिवाइस बहुत महंगा आता है आपको यह मार्किट में 5000 रुपये से कम कीमत में मिल जायेगा और इस पोस्ट में लिंक भी दिया है.