What is Carding (Carding क्या है) , Credit Card Fraud, Online Fraud , Carding Scams से कैसे बचे और Carder क्या होते है? अगर आप इन सबके बारे में जानना चाहते है , तो आप सही जगह है| क्योकि आज मै आपको Carding से Related सभी चीजों के बारे में विस्तार से जानकारी दूंगा|
Online Fraud, Credit Card Scams के बारे में पूरी जानकारी के लिए आपको 3 चीज़े बहुत जरुरी है, क्योकि यही 3 Base है Carding के Complete Process के लिए,
- Carding
- Credit Card हैकर
- Carder
What is Carding (कार्डिंग क्या है)?
Carding एक online Fraud है, Carding के हेल्प से Hacker Card के Information (Card Details) को चुराते (Credit Card Stolen) है , उसके बाद उस Information को Carder को बेच देते है,
इसका नाम Credit Card Fraud से Carding पड़ा क्योकि Carding का use सबसे ज्यादे America में होता है Credit Card fraud में, चुकी Credit Card एक प्लास्टिक का Card होता है, इसलिए इसका नाम Carding रख दिया गया है|
अभी हाल ही NDTV पर एक News आया था, की Bollywood Actress Nargis Fakhri के Credit Card से 14 Transaction द्वारा करीब 6 लाख रुपये Carding के द्वारा चुराए गए,
Credit Card हैकर:
Credit Card हैकर, Carding के तरह-तरह के हैकिंग (Fraud) Trick का use करके Credit Card के Details जुटाते है| इसके पास एक दो नहीं हजारो ऐसे तरीके होते है जिनके द्वारा ये Credit Cards के Information को जुटाते है, जैसे की..
- Online Shopping Website
- Internet Photo, Gmail, Google Plus, Video
- WhatsApp , Facebook, Twitter,Ect
- ATM Scanning
- Memorization
- Camera
- Banks
- Random pattern , Search
क्रेडिट कार्ड हैकर इन सभी तरीको का use करके Credit Card Information का बहुत बड़ा Database बना लेते है, उसके बाद ये सभी Credit Cards को check करते है , की किस-किस Credit Cards का पूरा details है , क्योकि ये जरुरी नहीं हैकर को सभी क्रेडिट कार्ड्स का पूरा Information मिल जाता हो,
For Example- मान लो अगर हैकर 10 क्रेडिट कार्ड Information हैक किया, तो उसको शायद एक या दो Credit Card के full Infomation मिलेंगे , जैसे की Card Number, Full Name, CVV, PIN, Expiry Date, Date of Birth. बाकि के सभी कार्ड में , किसी का नाम नहीं रहेगा , किसी CVV ,PIN’ होगा, मतलब कम्पलीट इनफार्मेशन नहीं होगा,
जितने भी Cards का full Information हैकर को मिल जाता है उन सबको को Carder को बेच देते है या अगर हैकर खुद ही Carder है, तो खुद से Cards के इनफार्मेशन का use करके Credit Cards से पैसे चुराता है |
Carder क्या होता है (What is Carder)?
Carders, Credit Card के Infomation का use करके पैसे चुराते है, इसके लिए यह बहुत से तरीको का use करते है, इसमें से कुछ तरीको के बारे में मै जनता हूँ , उसके बारे में आपको बता रहा हूँ,
Carders, Credit Cards से online Shopping करते है जैसे की Smartphone, Camera, Computer, TV, Shoes, Cloth, tablet और बहुत कुछ, उसके बाद ये Credit Card से खरीदे गए सामान को कम दाम में बेचते है,
For Example- बहुत बार आप सभी ने अपने WhatsApp, Facebook ग्रुप में देखा होगा, बहुत से ऐसे पोस्ट या मेसेज आते है , जिसमे बहुत ही कम दाम में Smartphone, Shoes, Cameras मिलते है,
Carder, Credit Card के Information से Bitcoin Purchase करते है , फिर बाद Bitcoins को बेच कर पैसे कमा लेते है,
Carding कैसे होता है :
Carding Fraud करना आसान नहीं है, इसे केवल वही लोग कर सकते है जो हैकिंग में माहिर हो और उन्हें पता हो , की कहा से Credit Card के बारे में जानकारी मिल सकती है और कैसे Credit Card के Information को Monitor की जा सकता है,
Carding Fraud करने के लिए हैकर या Carder 3 स्टेप का use करते है, जो इस प्रकार है ..
स्टेप-1:
सबसे पहले हैकर Credit Card के इनफार्मेशन को चुराते है, इसके लिए बहुत से तरीको का use करते है ,जैसे की
- Online ऐसे सभी Website को Monitor करते है जहा से उन्हें कार्ड्स के Information मिलाने की उम्मीद होती है (For Example- Shopping site)
- हैकर Mall, Shop, ATM जैसे जगह जाते है , वहा से लोगो के Credit Card Number, Name. Exp Date, CVV को देख कर Manually याद करते है, बाद वह Social Networking Site का use करके, लोगो के Information जुटाते है|
- कभी-कभी तो इसके लिए हैकर bank, shopping site को हैक कर लेते है, उसके बाद वो वह से सारे कार्ड के Information को मॉनिटर करते है|
स्टेप-2:
Credit Cards का Information जुटाने के बाद हैकर या तो Information को किसी और Carder को बेच देते है, या फिर खुद ही उन Information का use करते है|
Carder, Credit Card का use करके Online shopping site से सामान खरीदते है या फिर Electronic money यानि Bitcoin खरीदते है
स्टेप -3:
Carder online Purchase किये गए सामान को बहुत आराम से किसी भी Shop, व्यक्ति को सस्ते Price पर बेच कर पैसा कमाते है, क्योकि यह सबसे आसान तरीका Carding से पैसा चुराने के लिए|
click Here-> WhatsApp कैसे hack करे
Carding Fraud से कैसे बचे:
अगर आप चाहते है आपके Credit Card के साथ ऐसा ना हो , तो इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान देना होगा, क्योकि Carding Fraud का पता लगाना आसान नहीं है, अगर आप पहले से Ready रहते तभी आप ,इससे बच सकते है,
नोट:- India में जब से OTP यानि One Time Password Verificaion start हुआ है, तब से Carding के बहुत कम Case देखने को मिले है, But फिर अगर आपके Card का पूरा details Carder को मिल जाता है, तो OTP भी कुछ नहीं कर सकता है|
- अगर Online site से आप Cards से payment करते है , तो site का url जरुर check करे ,अगर url में ग्रीन कलर में Secure HTTPS नहीं लिख कर आ रहा है, तो आप अपने Card का information ना enter करे|
- अगर आप किसी Mall या shop पर MicroATM के द्वारा Payment कर रहे है , तो ध्यान रखे की कोई अपने Card का नंबर तो नहीं देख रहा है |
- अपने Cards को किसी भी व्यक्ति को ना दे , और कभी किसी को अपने Card का PIN ना बताये|
- Online Payment करते समय PIN नंबर के वजाय OTP का use करे और कभी भी Cards के Detail online save ना करे|
- कभी भी अपने Card का Photo Capture नहीं करना चाहिए , क्योकि अगर आप ऐसा करते है , तो वो फोटो आपके इन्टरनेट account के द्वारा इन्टरनेट पर upload हो जाता है |
- Card के Information को Message के द्वारा कभी Send नहीं करना चाहिए.
नोट: मैंने इस post में Credit Card को ध्यान में रख कर Carding Fraud के बारे में बताया है , क्योकि Carding Scams सबसे ज्यादा Credit Cards के साथ होता है , वैसे Carding Fraud का use Debit Cards के लिए भी हो सकता है|
Conclusion:
दोस्तों, इस पोस्ट में Carding Fraud के बारे में पूरी जानकारी दी गयी है, यह पोस्ट के Carding Fraud से बचने के लिए बताया गया है और एक बात Carding Illegal अगर आप इसका use करते है , तो आपको जेल हो सकता है या फिर आपको जुर्माना देना पड़ सकता है |
अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया हो , तो आप इस पोस्ट को शेयर करे और अगर आपके पास इस पोस्ट के बारे में कोई सुझाव है , तो आप हमें comment जरुर करे|