क्या आपका भी मोबाइल चोरी हुआ है? तो आप इस Government Mobile Tracking App के मदद से अपने मोबाइल को Track कर सकते है और उस मोबाइल में जो भी Data है उसे सुरक्षित रख सकते है इसके लिए आपको Ceir App Download करना होगा।
आप ये बात तो बहुत तो बहुत ही अच्छे से जानते होंगे कि IMEI Number का उपयोग Mobile Tracking के लिए किया जाता है तो इसी नंबर का इस्तेमाल करके आप अपने Lost / Stolen Mobile Track कर सकते है, वैसे भी ये दूरसंचार विभाग द्वारा बनाया गया है ऐप है इसलिए इस पर आप भरोसा कर सकते है।
इस ऐप का इस्तेमाल आप पुराना फ़ोन खरीदते समय भी कर सकते है जैसे कई बार Second Hand Phone Buy करते है तो उसमे एक डर ये भी रहता है कि अगर ये चोरी का फ़ोन हुआ तो आप भी इस चक्कर में फँस सकते है Ceir App Use करके आप पता लगा सकते है कि फ़ोन चोरी का है या नही।
Ceir App क्या है?
आप ये तो जान ही चुके होंगे कि Ceir App एक Government Mobile Tracking App है इस ऐप को Centre for Development of Telematics (C-DOT) द्वारा बनाया गया है और Ceir का फुल फॉर्म Central Equipment Identity Register होता है।
वैसे तो मोबाइल ट्रैकिंग करने के लिए गूगल ने Android Device Manager को बनाया हुआ है मगर ये Ceip App उससे कई गुना जायदा बेहतर माना जाता है।
यदि आपकी जानकारी में किसी भी व्यक्ति का मोबाइल चोरी होता है तो उन्हें आप इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए बता सकते हैं इसके सहायता से आप Android और iPhone दोनों ही प्रकार के मोबाइल को आसानी से खोज सकते हैं।
Ceir App कब Launch हुआ था?
अगर आप अपने चोरी हुए फ़ोन को खोजना चाहते है तो उसके लिए आपको इस Ceir App को इस्तेमाल करना पड़ेगा और ये Android & Iphone दोनों ही ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए बनाया गया है, एंड्राइड मोबाइल के लिए इस ऐप को 28 August 2018 में लांच किया गया था।
अगर आपके पास कोई स्मार्टफोन नही है तभी भी आप Ceir का उपयोग करके Lost / Stolen Mobile Track कर सकते है इसके लिए आप इनका Web Portal इस्तेमाल कर सकते है या फिर SMS के इस्तेमाल भी IMEI No. Block किया जा सकत है।
Ceir App Features:-
Ceir App में कुछ ऐसे फीचर है जिनके बारे में आपको जरुर जानना चाहिए ये आपके लिए बहुत ही कम की चीज़ भी हो सकती है क्योंकि मोबाइल आज से समय में सबसे जरूरी चीज़ हो चुकी हमारे सभी काम की चीज़े मोबाइल में ही होती है।
अगर गलती से भी मोबाइल चोरी या खो जाता है तो ये बहुत बड़ी समस्या हो सकती है इसीलिए आपको इस ऐप के सभी फीचर के बारे में जरुर जान लेना चाहिए।
- जब आपका मोबाइल चोरी होता है तो उसे आप आसानी से इस ऐप का उपयोग करके ट्रैक कर सकते हैं।
- अगर आप यह चाहते हैं आपके फोन में जो भी डाटा पड़ा हुआ है उसका कोई गलत इस्तेमाल ना करें उसके लिए आप अपने मोबाइल को चोरी हो जाने के बाद भी लॉक कर सकते हैं।
- जब बाद में आपका मोबाइल मिलेगा तब उसे मोबाइल नंबर के सहायता से आसानी से अनब्लॉक भी किया जा सकता है।
- कोई भी सेकंड हैंड फोन खरीदने से पहले यह पता करना चाहते हैं कि यह फोन चोरी का है या फिर नहीं इसके लिए IMEI Verification कर सकते है।
Ceir App Download कैसे करें?
दोस्तों अब आती है सबसे जरूरी बात कि Ceir App Download कैसे करें अगर आप इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए Google Play Store पर जायेंगे तो सकता है कि आप इसे डाउनलोड न कर पाए क्योंकि ये Play Store पर किसी दुसरे नाम से अपलोड किया गया है।
चलिए जानते है कि इसे डाउनलोड करने के लिए क्या करना होगा यहाँ पर हमने Android & Iphone दोनों ही डिवाइस के लिए बताया हुआ है।
Step 1:- सबसे पहले आप इसके Official Website (https://www.ceir.gov.in) पर जाओ ये आपके लिए बड़े काम की वेबसाइट साबित हो सकती है।
Step 2:- अब उसी Homepage पर थोडा निचे Scroll करने पर सेक्शन मिलेगा जहाँ पर Ceir App Download करने के लिए लिखा होगा उस पर क्लिक कर दीजिये।
Step 3:- अगर आप Android Mobile के लिए डाउनलोड करना चाहते है तो Play Store वाले आइकॉन पर क्लिक कर दीजिये और Iphone Device के लिए आपको वहां पर दिए गये Bar Code को Scan करना पड़ेगा।
तो कुछ इस प्रकार से आप अपने मोबाइल में Ceir App Download कर सकते है, और जो Android Mobile में Play Store पर इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते है वो “KYM – Know Your Mobile” लिखकर सर्च कर सकते है।
सबसे ऊपर आपको यही वाला ऐप मिल जाएगा फिर आप इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते है।
Ceir App से मोबाइल ट्रैक कैसे करें?
इस ऐप से Lost / Stolen Mobile Track करना बहुत ही सरल है फ़ोन चोरी हो जाने के बाद आपको Police Complaint या FIR तो करवानी ही पड़ेगी मगर उसी के साथ में आप अपने मोबाइल को ब्लाक भी कर सकते है जिसके मदद से आप आपके मोबाइल में जो भी डेटा है वो सभी सुरक्षित रह सके।
इसके लिए हमने निचे कुछ जरुर स्टेप बताये हुए है आप उन्हें Follow करके अपने खोये हुए मोबाइल को ट्रैक करने के लिए Request डाल सकते है।
- इसके लिए आपको Ceir के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वहां पर मेनू में “Ceir Services” में “Block Lost / Stolen Mobile” पर क्लिक करें।
- इसके बाद एक फॉर्म खुल जाएगा जिसमे आपको आपके मोबाइल का IMEI Number, मोबाइल नंबर, पुलिस द्वारा दी गयी FIR Copy, आधार कार्ड इत्यादि प्रकार कि चीज़े देनी होंगी।
- इसके बाद आपने जो मोबाइल नंबर डाला उस पर एक OTP आयेगा।
- उसे Verify करने के बाद के बाद आपकी Request Submit कर ली जायेगी।
इसके बाद दूरसंचार विभाग द्वारा आपका Phone Track होना शुरू कर दिया जाएगा और तुरंत ही आपके मोबाइल को ब्लाक कर दिया जाएगा जिससे आपके मोबाइल का डेटा सुरक्षित रह सके।
अब आप ये बात बहुत अच्छे से जानते है कि रोजाना न जाने कितने मोबाइल चोरी होते है सभी को ट्रैक करना पड़ता है इसीलिए हो सकता है थोडा समय लग सकता है अगर आप अपनी Request Status पता करना चाहते है तो आपको एक Request Number दिया गया था।
उसको आप Ceir Services में जाकर Check Request Status ओपन करके वहां पर अपना Request Number भर दीजिये और Submit पर क्लिक कर दीजिये इस तरीके से आप अपने Lost / Stolen Mobile का Status पता सकते है।
अब ये जानते है कि जब आपका मोबाइल मिल जाता है तो उसे Unblock कैसे करना है? ये काम भी बहुत ही सरल है।
- आप फिर से उसी वेबसाइट यानी कि Ceir के अधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
- फिर Ceri Services में Unblock Found Mobile पर क्लिक करें।
- अब यहाँ पर आपको अपने Request ID, मोबाइल नंबर, Unblock करने का Reason लिखना होगा।
- आपने जो मोबाइल नंबर डाला उस पर एक OTP जाएगा उसे Verify कर लीजिये।
- अब आपको एक Secret Code दे दिया जाएगा जैसे ही आप उसे अपने मोबाइल में लिखेंगे आपका मोबाइल Un Block हो जायेगा।
तो कुछ इस प्रकार से आप Ceir App का इस्तेमाल करके किसी भी चोरी हुए को ट्रैक या ब्लाक कर सकते है।
Ceri App के फायदे:-
- इस ऐप के सहायता से आप किसी भी चोरी हुए फ़ोन को ट्रैक कर सकते है।
- अगर आपके मोबाइल में Personal Data है तो आप अपने मोबाइल को ब्लाक कर सकते है।
- IMEI Verification का उपयोग करके ये बता लगा सकते है कि फ़ोन चोरी का है या नही।
- ये ऐप बिल्कुल फ्री है इसके लिए आपको कोई Premiuim Membership लेने की जरुरत नही पड़ती है।
Ceri App के नुकसान:-
- अब रोजाना न जाने कितने मोबाइल चोरी होते है इसी वजह से मोबाइल को ट्रैक करने में बहुत समय लग जाता है।
- अभी Ceir App में केवल IMEI Verification ही हो पाता है अगर Lost / Stolen Mobile Track हो पाते तो ज्यादा अच्छा था।
Ceir App Alternatives
क्या आप भी Ceir App के जैसा ही काम करने वाले ऐप के बारे में जानना चाहते है वैसे तो ये बहुत बढ़िया तरीके से काम करता है मगर कुछ ऐसे भी ऐप है जिन्हें आप इस्तेमाल कर सकते है।
- Google Find My Device
- Wheres My Droid
- Lost Android
- Find My Phone: Find Lost Phone
ये कुछ 4 ऐप है जो Ceir App के जैसा ही काम करते है अगर आपको कभी भी इसके Alternative Download करने हो तब आप ऊपर बताये गये ऐप को डाउनलोड कर सकते है।
Final Words:-
दोस्तों मैं आशा करता हूँ कि आपको हमारा द्वारा लिखा गया ये आर्टिकल जिसमे हमने आपको Ceir App Download, Ceir App Features या Ceir App से मोबाइल ट्रैक कैसे करें? इसके बारे में जानकारी दी है इसके बारे में आपको जरुर जानकारी होनी चाहिए।
क्योंकि जब आपको कभी जरुरत पड़े तो आप आसानी से Lost / Stolen Mobile Track कर सकते है, अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो निचे कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते है।
Bro agar wo mobile mai Internet on nehi ho, tab kya ham track kar sakte hain