Honor 9N Under 15,000 Notch Display Phone
नमस्कार दोस्तों, Mi A2 lite का हम wait करते रहे, बाज़ी मार ले गया Honor ने Cheapest Notch Phone Honor 9N Launch करके. अभी तक Market में इससे सस्ता है और कोई smartphone launch नहीं हुआ है जिसमे हमें Notch display मिलता हो.
Honor 9N review in Hindi हम detail से जानेंगे और साथ में यह भी जानेंगे की Honor 9N Phone price India में कितना है और यह हमें कब और कैसे मिलेगा? लेकिन इससे पहले हम जानते है Cheapest Notch Phone Honor 9N Specification के बारे में.
Honor 9N Phone Full Specification:
हम सभी इस इन्तेजार में बैठे थे की Xiaomi सबसे सस्ता Notch Phone India में launch करेगा. लेकिन xiaomi ने ऐसा नहीं किया और इसी मौके का फायदा उठा कर Huawei का सब Phone brand Honor ने India में अभी तक सबसे सस्ता Notch Display वाला Phone Launch कर दिया है.
अब बात ये है की इस Phone में हमें केवल Notch Display ही मिला Vivo V9 की तरह या फिर इसके features भी बेहतर होंगे. इसके बारे में जानकारी के लिए हम जानते है Honor 9N Mobile features के बारे में,
Display:
Honor 9N का सबसे खाश feature इसका display, इसमें हमें 5.84inch का Full HD+ Display 1080*2280px resolution के साथ मिलता है. यह एक Notch Display है, जो की 19:9 aspect ratio के साथ होता है, जैसा की हमने Oppo F7 Smartphone में देखा था.
Camera:
Honor 9N Camera की बात करे तो इसमें हमें Dual rear camera और Single front camera देखने को मिलेगा. इसका rear camera 13 + 2MP के है और Front camera 16MP का है. जो की बेहतर Quality Selfie के best है.
Processor & OS:
इस Phone में हमें ना तो MediaTek का processor मिलेगा और ना ही Snapdragon processor मिलेगा. इसमें हमें Huawei द्वारा निर्मित HiSilicon Kirin 659 Octa core processor देखने को मिलेगा. जो की Best performance processor माना जाता है.
OS के बारे में हम सभी को पहले से पता होता है zक्योकि इस समय सभी Smartphones Android Oreo 8.0 के साथ launch होते है और Honor 9N में भी हमें Oreo 8.0 OS देखने को मिलेगा.
Memory:
Phone में memory और storage के साथ कोई Compromise नहीं किया है. हमें Honor 9N Smartphone में 3GB और 4GB RAM Variant मिलते है. जिसके साथ 32GB और 64GB Internal storage दिए गए है और इसके साथ इस Phone का एक Special edition launch होगा जिसमे हमें 128GB internal storage देखने को मिलेगा.
Battery:
अगर Honor 9N battery की बात करे तो यह एक Powerful battery तो नहीं है लेकिन इसके Screen और feature के हिसाब से अच्छा Battery है, जो की एक non-removable 3000mAh Li-Po battery है.
Honor 9N Price In India:
जैसा की हमें इस Phone को tag दिया है Cheapest Notch Phone, तो इससे आप अंदाज़ा लगा सकते है की यह एक Under 15,000 Smartphone category का फ़ोन है. मेरे हिसाब से यही इस Phone का सबसे Unique feature है जो इसे Indian mobile market में पहले स्थान पर ला सकता है.
यह Phone हमें 3 variant price range में उपलब्ध होगा,
- 3GB & 32GB – इस variant का price होगा 11,999 रुपये
- 4GB & 64GB – इस variant का Price होगा 13,999 रुपये
- 4GB & 128GB – यह एक Special edition है जिसका price होगा करीब 17,999 रुपये
Honor 9N Review In Hindi:
हमने Phone का Specification देख लिया Price देख लिया और इसके सबसे खाश feature Notch को भी देख लिया. अब बात आता है की यह Phone अपने Price के हिसाब से कैसा है और क्या यह हमारे लिए Value for money phone हो सकता है.
- अगर हम इस Phone के Display के बारे में बात करे तो इसमें शक नहीं है Honor 9N में हमें Best quality का Full HD+ Display देखने को मिलता है. जो की अभी तक बहुत Phones में हमें देखने को मिला है जिनका Price 20k से कम है.
- Phone में हमें बेहतर Octa core Processor देखने को मिलता है और इसमें जो Processor HiSilicon Kirin 659 दिया गया है. उसका user review भी अच्छा है.
- Honor 9N में हमें Fingerprint lock के साथ Smart lock का Option मिलता है, जिसमे face lock सबसे Fast है. तो हमारे लिए यह भी एक extra feature है हम phone को Face और Fingerprint दोनों से Lock कर सकते है.
मेरे हिसाब से Phone के Price के अनुसार इसके सभी feature better है और अगर कोई feature सीमे थोडा avergae है तो वह है इस Phone का Battery, जो की हमें 3000mAh का मिलता है. लेकिन जो Honor 9N में specifications दिए गए है उस हिसाब से इसका battery life अच्छा होगा.
यह Phone हमें 31 July 2018 से Flipkart पर मिलना Start हो जायेगा और इसका पहला Sale 12:00 दोपहर से start होगा. अगर आप इस Phone को Buy करना चाहते है तो Flipkart से Buy कर सकते है. इस Phone में हमें एक या दो नहीं बहुत से रंग-विरंगे color देखने को मिलेगा जो की अपने Choice के हिसाब से Fit हो सकता है.
दोस्तों, Honor 9N Best budget notch display smartphone है जो की हमें सस्ते price में उपलब्ध है. अगर आप Notch screen वाला Phone buy करना चाहते है, तो आप यह आपके लिए best हो सकता है. क्योकि इसमें हमें बहुत अच्छे features मिलते है जो की better phone में होना चाहिए. आप Honor 9N Review comment में जरुर लिखे की आपको यह फ़ोन कैसा लगा.