आप सभी ने बहुत Institute, Seminar या Workshop में देखा होगा की Laptop Ko TV Or Projector Ke sath Connect करके बड़े Screen पर चलाया जाता है. अगर आप भी अपने Laptop को घर के TV के साथ Connect करना चाहते है. तो आप बिलकुल सही जगह है और यहाँ पर मैं आपको के आसान सा Trick बताऊंगा की Laptop ko TV Or Projector Ke Sath Connect Kaise Kare (कैसे करे)? यह Trick इतना आसान है की कोई Beginner Computer user भी इसके द्वारा 5 Minute में अपने Laptop Screen को TV या Projector के साथ Share कर सकता है.
Laptop को TV Or Projector से Connect करने के तरीके.
Laptop को TV Or Projector से Connect करने के बहुत से तरीके है. जैसा Feature आपके Laptop, TV और Projector Machine में दिया हो. आप उस Feature का use करके Laptop Ko TV Or Projector Ke sath Connect कर सकते है.
- WiFi के माध्यम से
- HDMI(High-Definition Multimedia Interface) Cable के माध्यम से
- VGA(Video Graphics Array) के माध्यम से
Wifi का Feature केवल Smart TV में दिया होता है और मैंने इसके बारे में पहले भी बताया है की Wifi & Chromecast का Use कैसे करते है. यहाँ पर मैंने आपको VGA & HDMI के माध्यम से Laptop Ko TV Or Projector Ke sath Connect करने के बारे में बताऊंगा. क्योकि इन दोनों तरीको से आप LCD TV, Smart LED TV और Projector तीनो को आप Laptop से बहुत आसानी के साथ Connect कर सकते है.
Laptop ko TV Or Projector Ke Sath Connect Kaise Kare (कैसे करे)?
अगर आपके TV में HDMI Port दिया है, तो आप पहले Online HDMI Cable Buy कर ले और अगर आपके TV में VGA Port है या आप Projector से Laptop Connect करना चाहते है. तो आप Online VGA Cable Buy कर ले. 200 से 500 रुपये में आपको दोनों में से कोई अच्छी Quality का Cable मिल जायेगा. उसके बाद आप इन दोनों method में कोई भी Use करके Laptop Ko TV Or Projector Ke sath Connect कर सकते है.
Method 1. HDMI Cable के माध्यम से:
Laptop से Laptop Connect करना थोडा मुश्किल है. लेकिन HDMI Cable के द्वारा Laptop और TV को Connect करना बहुत आसान है. इसके लिए बस आप कुछ आसान से Stet follow करके ये काम Successfully कर सकते है.
स्टेप 1. सबसे पहले आप HDMI Cable को Laptop के HDMI Port में Insert करे.
स्टेप 2. अब आप TV के HDMI Port में केबल को Insert करे.
स्टेप 3. अब आपके TV पर No Signal Screen Show करेगा. इसके लिए आप TV Remote से HDMI 1 या HDMI 2 Option Select करे. बस आपका Laptop Screen TV पर show होने लगेगा और जैसा-जैसा Activity आप Laptop पर करेंगे वैसा बिलकुल TV Screen पर दिखेगा.
Method 2. VGA Cable के माध्यम से:
किसी भी TV या Projector को VGA Cable में माध्यम से Connect करना HDMI Cable से थोडा Complicated है. क्योकि VGA केवल Video Share करने के लिए होता है इसमें आप Audio Share नहीं कर सकते है. इसलिए आपको Audio के लिए एक अलग Cable की जरुरत होगा.
स्टेप 1. सबसे पहले आप Male to Male VGA Cable को आप Laptop के VGA Port के साथ Connect करे.
स्टेप 2. VGA Port के दुसरे सीरे को TV या Projector के VGA Port के साथ Connect करे.
स्टेप 3. अब आपके TV या Projector पर No Signal Show करेगा, इसके लिए आप टीवी रिमोट से RGB Option Select करे.
स्टेप 4. Audio के लिए आपको आपको एक Audio Cable से Computer और TV को Connect करे या फिर Laptop Sound को ही use कर सकते है.
दोस्तों, अगर आप Laptop ko TV Or Projector Ke Sath Connect करना चाहते है. तो HDMI या VGA Cable दो सबसे आसान तरीके है. इन दोनों में से भी आप HDMI का ज्यादा Use करे क्योकि यह अभी Latest Technology है. जिससे एक Video & Audio के साथ Share कर सकते है और एक HDMI Cable से आपका दोनों काम हो जायेगा. अगर आपके पास Smart TV है, तो आप Wifi के माध्यम से भी Laptop और TV Connect कर सकते है. Hope या Trick आप सभी के लिए Helpful रहा हो.