Writing एक ऐसा Skill है जो की सभी पढ़े-लिखे लोगो के पास होता है. बस केवल Language का अंतर होता है, बहुत से ऐसे लोग है. जो केवल 500 से 1000 Word Daily लिख कर हर महीने 50 से 60 हज़ार रुपये कमाते है और मैं भी उनमे से एक हूँ. आज मैंने आपको एक ऐसे Online Job के बारे में बताने वाला हूँ जहा से Hindi, English या किसी और भी किसी Language Content Writing करके रोज 500 से 1000 रुपये कमाया जा सकता है.
ऐसे में अगर आपको Writing का शौक है, तो आप इस शौक को अपने रोजगार का जरिया भी बना सकते है. और अगर आपको नहीं पता है की Content Writing कैसे करते है, तो आप बिलकुल सही जगह क्योकि मैं यहाँ पर विस्तार से बताने वाला हूँ की Content Writing क्या होता है? और Content Selling & Buying के लिए Best Marketplace कौन सा है.
Content Writing क्या है और इसके लिए कौन सा language best है?
Writing एक ऐसा Skill है जिसके बारे में सभी को बचपन से पता होता है. क्योकि जैसे ही हमें बचपन में School Join कराया जाता है. तो वहा पर सबसे पहले हमें लिखना (Writing) सिखाया जाता है. जैसे-जैसे हम बड़े होते है और हमारी सोचने की क्षमता बढती है इसके साथ हमारी Content Writing Skill भी बढ़ जाती है. उदाहरण के लिए अगर आप class 5 में है और आप से बोला जाये की आप Computer के बारे में कुछ लिखो, तो आप बहुत सोचने के बाद मुश्किल से 1 page लिख सकते है Computer के बारे में, But अगर आप Class 10 में है और आप से कहा जाये Computer के बारे में कुछ लिखो, तो आप कम से कम 2 से 3 page यानि 500 से 1000 वर्ड्स लिख देंगे.
English Global Language है और यह लगभग सभी देशो में बोला और समझा जाता है. ऐसे में Online Content Writing या Blogging के लिए सबसे best Language English है. But Computer या Internet पर आज कल ऐसा कोई जरुरी नहीं है की आप केवल English में ही Content Writing करे. आप किसी भी Standard Language जैसे की Hindi, Tamil, Kannada, Bengali, marathi, Gujrati, Urdu, arabic, malyalam etc. Content Writing कर सकते है.
Content Buying & Selling के लिए Best Marketplace कौन सा है?
Marketplace एक ऐसा स्थान होता है जहा Buyer & Seller दोनों Connect होते है. अगर आप Content Writing करते है, तो आपको अपना Content Sell करने के लिए Blogger यानि Buyer का जरुरत होगा और अगर आप Blogger है तो आपको Content Seller का जरुरत होगा. जहा से आप को Content का सही Price मिल सके और Blogger को सही Price में Content मिल सके.
Contentmart.com एक ऐसा Online Marketplace है, जहा पर आप Writer के रूप में किसी भी Standard Language में Content Writing कर सकते है और उसके उचित मूल्य पा सकते है. इसके साथ अगर आप एक Blogger है और आपको अपने Blog/Website के लिए Quality Content की जरुरत है. तो आप Contentmart से किसी भी भाषा में Quality Content Buy कर सकते है.
Contentmart पर Content Buy & Sell कैसे करे?
Contentmart Marketplace पर अभी तक 81, 859 Writer और 94,924 Client जुड़ चुके है. यहाँ पर Content Buy & Sell करने के लिए आपको Account Register करना होगा जो की बिलकुल Free है. अगर आप Content Writer है तो ” as a Writer” और अगर आप Blogger है तो “as a Client” Account Register करना होगा. चुकी हम लोग Content Writing से पैसा कमाने की बात कर रहे है. इसलिए हम as a Writer Account Register करेंगे.
Contentmart पर अकाउंट create करने के लिए बस ये कुछ आसान से Step देखने होंगे, उसके बाद आपका Account Create हो जायेगा और आप Content sell करके पैसा कमा सकते है.
स्टेप 1. सबसे पहले आप https://contentmart.com/ वेबसाइट को ओपन करे और Register आप्शन पर क्लिक करे.
स्टेप 2. जैसे ही आप Register पर क्लिक करेंगे आपको दो आप्शन मिलेंगे “as a Writer” और “as a Client” इसमें आप “as a Writer” वाले आप्शन पर क्लिक करे.
स्टेप 3. अब आप यहाँ पर UserName, Email, Password इत्यादि इनफार्मेशन दर्ज करके Register Now पर क्लिक करे.
स्टेप 4. Register Now पर क्लिक करने के बाद आपके Email Address पर एक Activation Link Send होगा. आप अपना Email Account Open करके Contentmart email को ओपन करे और Activate आप्शन पर क्लिक करे.
स्टेप 5. अब यहाँ पर आपसे पूछा जायेगा की आप किस Topic पर Content Writing करना चाहते है. जैसे की Technical, Web Content, Editing इत्यादि आप जितने भी Topic में Interested है आप उन Topics को सेलेक्ट कर ले और Add Expertises & Languages पर क्लिक करे.
स्टेप 6. यहाँ पर आपको दो आप्शन मिलेंगे एक Expertises मतलब आपकी किसी topic में Writing Skill सबसे Best है और दूसरा Language मतलब आप किस Language में सबसे Best लिख सकते है. अब आप यहाँ पर उस Topic को सेलेक्ट करे और Language Select करे और Tell Customer About Yourself पर क्लिक करे.
स्टेप 7. अब यहाँ पर आपको Personal Info & Financial info दर्ज करना होगा. जैसे की नाम ,फ़ोन नंबर, PAN Number , Tax Number है या नहीं है और अपने Skills, Experience के बारे में Explain करना होगा. उसके बाद आप Add Education & Experience पर क्लिक कर दे.
स्टेप 8. यहाँ से आप चाहे तो अपने Education & Experience के बारे में बता सकते है. अगर आप नहीं बताना चाहते है तो आप Add Portfolio पर क्लिक करे.
स्टेप 9. अगर आप तुरंत Content लिखना चाहते है तो आप लिख सकते है. अगर आप बाद में Content लिखना चाहते है तो आप OK , THAT IT पर क्लिक करे.
स्टेप 10. अपने जिस Topic को Content Writing के लिए Select किया है और जिस Language में Select किया है. इसके लिए आपको Test देना होगा |
स्टेप 11. टेस्ट कम्पलीट करने के बाद आपका Account Successfully Create हो जायेगा. आप Account डैशबोर्ड को ओपन कर सकते है.
Content Writing Se Daily 500-1000 Rupaye Kamaye:
Contentmart पर Account Setup करने बाद, आप Content Writing के द्वारा Daily 500 से 1000 रुपये कमा सकते है. अगर आपके Best Writing Skill है तो आप daily 2000 रुपये तक भी Income कर सकते है. But इसके लिए आपको थोडा मेहनत करना होगा और अपना Order Book करना होगा. अब Client से Order कैसे मिलेगा इसके बारे में थोडा Detail से जानते है.
Order book करने के लिए आप All Order आप्शन पर जाये, यहाँ पर अगर-अलग Topic पर हज़ारो Order मिलेंगे. अपने जो Topic सेलेक्ट किया है उसके अनुसार आप Order सेलेक्ट करके Bid लगा सकते है. अगर आपका Bid Customer को पसंद आयेगा तो वह Customer आपको Order दे देगा.
Contentmart में बहुत से ऐसे Client है जिन्हें एक Regular Writer की तलाश होता है और Regular Order देते है. तो ऐसे में आप Client आप्शन में जाकर उनसे बात कर सकते है और अपने स्किल्स के बारे में उन्हें समझा सकते है. क्योकि अगर उनको आपकी Writing Skill के बार पसंद आ गया तो आपको Order के लिए बार-बार परेशान नहो होना पड़ेगा और आपको लगातार आर्डर मिलते रहेंगे.
दोस्तों, Contentmart एक ऐसा Marketplace है जहा से कोई भी Writer हर महीने अच्छे खाशे पैसे कमा सकता है. अगर आप हर महीने 10000 से 20000 रुपये कमाना चाहते है केवल दिन के 2 या 3 घंटे काम करके तो आपके लिए Content Writing सबसे best तरीका होगा Online पैसा कमाने का, क्योकि हर किसी के पास इतना दिमाग होता है. की अगर वह किसी Product या किसी चीज़ को देखे तो उसके बारे में कुछ सोच सकता है. और जो व्यक्ति सोच सकता है वह एक Best Content Writer बन सकता है. Hope आप सभी को यह Tips पसंद आया हो और सभी के लिए हेल्पफुल रहा हो.