भारत में कोरोना वायरस (coronavirus in India) के बढ़ते आतंक के बीच, हम सभी के लिए यह जानना जरूरी है कि कोरोनावायरस क्या है, इसके लक्षण क्या हैं, क्या कोरोना वायरस के इलाज का पता चला है? चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोनावायरस अब तक 145 से ज्यादा देशों में फैल चुका है। इसके संक्रमण के वजह से मरने वाले लोगों की संख्या 856,833 के पार हो गई है. world health organization (WHO) ने इसे महामारी घोषित कर दिया है.
कोरोना वायरस के बारे में लोगों के कई सवाल हैं, जैसे कि कोरोनोवायरस क्या है, इसके लक्षण क्या हैं, यह कैसे फैलता है, यह कितना खतरनाक है, आदि। आज मैं इस पोस्ट में आपको बताऊंगा Corona virus क्या है?, इसके लक्षण क्या हैं और इस वायरस से कैसे बचा जा सकता है.
कोरोना वायरस क्या है?
कोरोनोवायरस से एक नया वायरस है, जिसे पहले पहचाना नहीं गया है। कोरोना वायरस को COVID-19 भी कहा जाता है। इस वायरस की पहचान 3 दिसंबर को चीन के वुहान शहर में हुई और आज यह दुनिया भर में फैल रहा है।
कोरोनावायरस या COVID-19 वायरस का एक (Severe acute respiratory syndrome) SARS परिवार का एक सदस्य है जिसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है। यह किसी संक्रमित व्यक्ति के छूने और फिर आपके हाथ को अपने मुंह, नाक या आंखों से छूने के कारण भी हो सकता है.
जब भी आपको बुखार, खांसी और सांस की तकलीफ हो, तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं क्योंकि यह बैक्टीरिया, एलर्जी या एक गंभीर सांस के संक्रमण के कारण हो सकता है। सांस लेने में तकलीफ, बुखार, खांसी आदि कोरोनोवायरस संक्रमण के सामान्य लक्षण हैं। अधिक गंभीर मामलों में, संक्रमण से निमोनिया, kidney failure और यहां तक कि मृत्यु भी हो सकती है.
कोरोना वायरस कैसे फैलता है ?
Corona Virus एक Zoonotic वायरस है, जिसका अर्थ है कि यह जानवरों से मनुष्यों में प्रसारित होता है। जानवरों में कई प्रकार के कोरोना वायरस होते हैं, जो कभी भी मनुष्यों के लिए संक्रामक नहीं होते हैं। यही कारण है कि संक्रमण को रोकने के लिए हाथों को साफ रखना सबसे महत्वपूर्ण है.
इसके साथ आप दूसरों से 5 मीटर या 5 फीट की दूरी रख सकते हैं। खासतौर पर ऐसे लोगों से जिन्हें खांसी, छींक या बुखार है। कोरोना वायरस और चिकन के बारे में अफवाहें फैल रही हैं, लेकिन यह झूठी खबर है।
Corona Virus से खुद को बचाने का सबसे अच्छा तरीका क्या है?
अपने हाथों को एंटीसेप्टिक हैंड वॉश से धोएं और अगर आपके हाथों पर पानी है तो coronary Virus खत्म हो जाएगा। हाथों को कई प्रकार की सतहों के संपर्क में लाया जाता है और अगर हम हाथ को चेहरे पर स्पर्श करते हैं या इसे नाक के करीब लाते हैं, तो हम वायरस से संक्रमित हो सकते हैं.
इसीलिए आप एक एंटीसेप्टिक हैंडवाश का उपयोग कर सकते हैं। किसी भी व्यक्ति के संपर्क में आने से बचें, जिसमें सांस की बीमारी जैसे कि खांसी और छींक आना हो.
जब किसी को खांसी या छींक आती है, तो वे वायरस की छोटी बूंदें छोड़ते हैं। यदि आप उस व्यक्ति के बहुत करीब हैं, तो आप वायरस को अपनी सांस के माध्यम से अंदर ले जा सकते हैं। इसलिए ऐसे लोगों से दूर रहें। आपका हाथ कई जगहों को छूता है जो वायरस से संक्रमित हो सकते हैं। और अगर आप अपने हाथों, नाक या मुंह को अपने दूषित हाथों से छूते हैं, तो वायरस से संक्रमित होने का खतरा बढ़ जाएगा। संक्रमण को रोकने के लिए नियमित रूप से हाथ धोना, खांसने या छींकने पर मुंह और नाक को ढंकना, मांस और अंडे को अच्छी तरह से पकाना आदि है.
- Public place पर रहने के दौरान कोई भी सामान छूने, बस ट्रेन में जर्नी करने और लोगों से मिलने के बाद अपने हाथ अपने चेहरे पर ना लगाएं। अगर आप ऐसा करते है तो अपने आप को कोरोना जैसे खतरनाक महामारी से बचा सकते है
- अगर आपको किसी भी तरह की फिजिकल इलनेस फील हो रही है तो बेहतर है कि आप पब्लिक प्लेस पर जाएं ही नहीं और घर में आराम करें। क्योंकि जिस समय हमारी बॉडी थका हुआ महसूस कर रही होती है, उस समय हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्यूनिटी पॉवर भी पहले की तुलना में कमजोर होती है। इससे बाहरी वायरस का हम पर ज्यादा हावी होने का चांस बढ़ जाता है.
- Medical Experts लोगों को करॉना वायरस के चलते पैनिक ना होने की सलाह दे रहे हैं. इनका कहना है कि पैनिक होकर किसी भी समस्या का समना नहीं किया जा सकता है। सर्जिकल मास्क का बंडल खरीदने या हर समय वायरस के भय में जीने से बेहतर है कि हम स्वच्छता और हाईजीन का पूरा ध्यान रखें। खुद को कोल्ड, कफ और फ्लू से बचाकर रखें।
- कही भी बाहर निकलने से पहले अपने आप को सुरक्षित करे और मास्क, दस्ताने पहन कर निकले और अगर पता है की कोई व्यक्ति जो कोरोना वायरस से प्रभवित है तो आप कम से कम 1 मीटर की दूरी बना कर रखे.
Corona virus कितना खतरनाक है?
कोरोनोवायरस के अन्य लक्षणों के साथ, श्वसन संबंधी अन्य बीमारियों में नाक बहना, गले में खराश, कफ और बुखार शामिल हैं। कुछ व्यक्तियों के लिए कोरोना वायरस के लक्षण अधिक गंभीर हो सकते हैं और इससे निमोनिया या सांस लेने में तकलीफ हो सकती है.
कुछ मामलों में बीमारी घातक हो सकती है। वृद्ध लोग और मधुमेह और हृदय रोग से पीड़ित लोग इस वायरस से गंभीर रूप से बीमार हो सकते हैं.
क्या कोरोना वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है ?
हां, COVID-19 सांस की बीमारियों का कारण बनता है और एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। यदि आप किसी संक्रमित व्यक्ति के करीब जाते हैं, तो आप उनके शिकार बन सकते हैं.
कोरोना वायरस के प्रति भारत सरकार की पहल
अगर आपके आस पास कोई ऐसा व्यक्ति है जो Corona Virus से पीड़ित है तो आप तुरंत स्वास्थ्य केंद्र को बता सकते हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से पीड़ितों के लिए 24 घंटे चलने वाला कंट्रोल रूम तैयार किया गया है। कंट्रोल रूम का हेल्पलाइन नंबर 011-23978046 है जिसके माध्यम से कंट्रोल रूम में संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा आप ncov2019@gmail.com पर मेल करके भी कोरोना वायरस के लक्षणों या किसी भी तरह की आशंकाओं के बारे में जानकारी ले सकते हैं.
Health Ministry ने coronavirus in India Helpline जारी किया है अगर आप इससे ग्रसित है या आपको आशंका है तो आप इन हेल्पलाइन नंबर्स पर कभी भी कॉल कर सकते है और medical test के लिए जा सकते है.
CoronaVirus कारण भारत की जीडीपी 23.9 फ़ीसदी गिरी?
शायद आम लोग इसका अंदाजा ना लगा पाए लेकिन Corona Virus के करना दुनिया के बहुत से देश आर्थिक संकट से झूझ रहे है और भारत भी उसमे से एक है. अभी आयी ताज़ा report के हिसाब से India की GDP 23.9% नीचे गिर गयी है. जो की एक बड़ा आर्थिक संकट का का सन्देश है और यह गिरावट वित्तीय वर्ष 2020-21 में देखने को मिला है ये हम सभी जानते है की Lockdown की वजह से companies, train, flights, bus सब बंद है इतना ही नहीं लाखो companies की विक्री टप्प हो गया है.
अभी भी हर दिन 50 हज़ार से ऊपर नए case आ रहे है जो की एक बड़ी संकट है सरकार लगातार कोशिश कर रहा है की किसी तरह से जीवन को पहले जैसा बनाया जाये लेकिन फिर भी हम corona virus पर फ़तह हासिल नहीं कर पा रहे है.
मैं बहुत ज्यादा तो इसके बारे में नहीं जानते है लेकिन अगर हमारे GDP में इसी तरह की गिरावट देखने को मिली तो आगे चलकर बहुत बड़ा प्रॉब्लम आने वाला है और वैसे में 2020 शुरूआती समय में GDP growth rate में कमी आ गया था अब यह हर दिन महामारी बनता जा रहा है.
दोस्तों, Coronavirus in India में बहुत तेजी के फ़ैल रहा है और हर दिन नए मरीज देखने को मिल रहे है जो की Covid-19 के शिकार है ऐसे में आपको इससे बचाना होगा और भारत सरकार ने लगभग सभी स्कूलों को बंद करा दिया है लेकिन इससे काम नहीं बनेगा आपको जरुरत है awareness की और आप इस post से कोरोना वायरस के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है इसको आप अपने friends के साथ शेयर करे ताकि उन्हें भी जानकारी मिल सके