Corona virus vaccination program तेजी के साथ पूरे देश में चलाया जा रहा है और 18 वर्ष और उससे ऊपर के सभी लोगो को COVID vaccine लगाया जा रहा है. ऐसे में अगर आप भी चाहते है Vaccine लगवाना तो आपको ये पता होना चाहिए की COVID Vaccine के लिए Appointment कैसे बुक करे? क्योकि Corona vaccine के लिए बुकिंग जरुरी है.
अगर आपकी उम्र 18 साल या उससे ऊपर है तो तो आपको Vaccine dose लगाया जायेगा लेकिन इसके लिए आपको पहले ऑनलाइन बुकिंग करना होगा और फिर आपको एक date बता दिया जियेगा की किस दिन आपको वैक्सीन आपको लगेगा। लेकिन बहुत सारे लोगो को जानकारी नहीं है की Covid 19 vaccine के लिए online appointment कैसे बुक करना है.
अगर आप भी इसमें से है तो आपको यहाँ पर पूरी जानकारी मिलेगा और हम यहाँ पर corona vaccine center और appointment booking के बारे में पूरी जानकारी मिलेगा.
COVID Vaccine के लिए Appointment कैसे बुक करे?
इस समय देश के हर राज्य में कोरोना वायरस टीका लगाया जा रहा है और बहुत सारे लोग ऐसे है जिन्होंने वैक्सीन लगवा भी लिया है. ऐसे में अगर आप जानना चाहते है की आपके शहर में कहा पर COVID Vaccine लगाया जा रहा है और आप खुद के vaccination के लिए appointment कैसे book कर सकते है? तो यहाँ पर बताये गए सभी steps को follow करे.
स्टेप 1. सबसे पहले आप https://www.cowin.gov.in/ website पर जाये यह कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम का ऑफिसियल वेबसाइट है. जिसके माध्यम से हम चेक कर सकते है की हमारे जिले में वैक्सीन लगना स्टार्ट हुआ की नहीं है और अपॉइंटमेंट कब से बुक होगा.
स्टेप 2. अब यहाँ पर 2 ऑप्शन देखने को मिलेंगे Search by PIN और Search by District अगर आपको अपने जिले का पिन कोड याद है तो डायरेक्ट पिन कोड से सर्च कर सकते है या फिर आप State और District का नाम दर्ज करके सर्च कर सकते है.
स्टेप 3. राज्य और जिले का नाम दर्ज करने के बाद आप Search button पर क्लिक करे.
स्टेप 4. सर्च Button पर क्लिक करते है आपके जिले के सभी वैक्सीनेशन सेण्टर के बारे में जानकारी आपके सामने होगी और साथ में Vaccine का नाम और date भी होगा इससे आपको appointment booking में आसानी होगा और आप जो चाहे वो डेट सेलेक्ट कर सकते है.
स्टेप 5. अब आपको जो Covishield, Covaxine और Sputnik V में जो वैक्सीन लगवाना है उसे सेलेक्ट करे और फिर अपना सबसे नजदीकी सेण्टर सेलेक्ट करे.
स्टेप 6. अब जिस डेट पर appointment book करना चाहते है वो डेट सेलेक्ट करे और अपने बारे में information जैसे की नाम, फ़ोन नंबर, आधार नंबर और ईमेल id दर्ज करके सबमिट कर दे आपका बुकिंग कन्फर्म होते ही मैसेज और ईमेल के माध्यम से जानकारी दे दिया जायेगा.
नोट: बहुत से राज्य और जिलों में अभी 18 साल या उससे ऊपर वालों के लिए vaccine लगना स्टार्ट नहीं हुआ है ऐसे आपको यहाँ उसके बारे में कोई जानकारी नहीं दिखायेगा ऐसे में आपको परेशान नहीं होना है आप ArogyaSetu App download कर ले या फिर Cowin वेबसाइट को समय-समय पर चेक करते रहे आपको जानकारी मिल जायेगा जब भी प्रोसेस स्टार्ट होगा.
Corona Vaccine के लिए Registration कैसे करे?
उत्तर प्रदेश में 28 अप्रैल से ही वैक्सीनेशन program के Registration शुरू हो गया था जिनकी उम्र 18 साल या उससे ऊपर है. ऐसे में जिन लोगो ने रजिस्ट्रेशन कर लिया है उन्हें पहले मौका मिलेगा appointment book करने का और उन्हें message के माध्यम से इस program के बारे में जानकारी भी सबसे पहले मिलेगा.
ऐसे में अगर अपने पहले से ArogyaSetu App के माध्यम से Registration किया हुआ है तो आपको जानकारी मिलता रहेगा लेकिन अगर अपने अभी तक registration नहीं किया है तो सबसे पहले आप ArogyaSetu या https://selfregistration.cowin.gov.in/ पर registration करे क्योकि यही से आपको जल्दी मौका मिलेगा वैक्सीन लगवाने का.
Registration के लिए कोई बड़ा प्रोसेस नहीं है बस आपको Mobile number दर्ज करके OTP verify करना होगा और अपने बारे में जानकारी देना होगा जैसे की नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, आधार नंबर बस आपका रजिस्ट्रेशन कम्पलीट हो जायेगा और आप चाहे तो एक ID से 4 लोगो का registration एक साथ कर सकते है.
Vaccine का Report कैसे Check करे?
अभी तक कुल 21,63,71,310 vaccine के लिए registration कर लिया है और कुल 18,31,56,184 को vaccine dose दिया जा चूका है. जिसमे इस समय सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश में 1,45,145 हर दिन दिए जा रहे है. अगर आप भी इस तरह के सभी वैक्सीनेशन प्रोग्राम के report के बारे में जानकारी चाहते है तो इसके official website से चेक कर सकते है.
अगर आप इस महामारी के दौर में घर खली बैठे है तो आप यहाँ से Online make money आईडिया ले सकते है आपको कुछ आईडिया मिल जायेगा और शायद इसमें कोई तरीका आपके लिए परफेक्ट हो,
Corona Vaccine के बारे में अफ़वाहे
जहाँ पूरी दुनिया में वैक्सीन को एक वरदान की तरह देखा जा रहा है. सरकार और मेडिकल लोग इसके बारे में जानकारी दे रहे है लेकिन देश में बहुत से इलाकों में वैक्सीन को लेकर बहुत से अफ़वाहे है. लोग गांव में वैक्सीन को मौत का कारण मानते है और अफ़वाहे है जो वैक्सीन लगवायेगा वो मर जायेगा.
अगर आपको भी ऐसा सोचते है और इन अफ़वाहो पर विश्वास करते है तो वैक्सीन के लिए अपॉइंटमेंट बुक करने से पहले आप एक बार डॉक्टर से कंसल्ट कर ले आपके सभी प्रॉब्लम सोल्वे हो जायेगा और WhatsApp message को एक बार verify जरूर करे की वह सही जानकारी है या फिर कोई फेक जानकारी शेयर कर रहा है.
दोस्तों यहाँ पर हमने जानकारी दिया है COVID Vaccine के लिए appointment book कैसे कर सकते है अगर आपकी उम्र 18 साल या उससे ऊपर है तो आप कोरोना वैक्सीन के लिए अप्पोइटमेंट बुक कर सकते है अगर आपका इससे जुड़े कोई सवाल या सुझाव हो तो आप कमेंट में इसके बारे में जानकारी दे सकते है.