CTS-2010 Bank Cheque | Fast Clearing System
नमस्कार दोस्तों, जिस तरह 2 साल पहले 500 और 1000 रुपये के पुराने currency को बंद कर दिया गया था. अब इसी तरह old cheque books को बंद किया जा रहा है और New Cheque RBI(Reserve Bank Of India) द्वारा जारी किया जा रहा है, जिसका नाम होगा ‘CTS Cheque’ और हम यहाँ पर CTS vs Non-CTS cheque के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करेंगे.
अगर आप एक Bank account holder है और अपने अपने Bank से Chequebook issue कराया है या आप बैंक से लेन-देन करने के लिए चेक कर इस्तेमाल करते है तो आपके लिए इसके बारे में जानना बहुत जरुरी है क्योकि December 2018 जैसे ही end होगा उसके साथ ही बहुत से चेक बंद हो जायेंगे. आईये सबसे पहले जानते है की ये…
CTS Cheque Kya Hai?
CTS यानि Cheque Truncation System, RBI द्वारा बनाया गया है एक new cheque system है जिसे पहली बार 2010 में introduce किया गया था. इसे CTS-2010 के नाम भी जाना जाता है यह online image-based cheque clearing system पर based है जो सबसे फास्ट चेक क्लियर करने की तकनीक है.
अगर India में इसकी शुरुआत की बात करे तो यह सबसे पहले National Capital Region, Delhi में 2008 सबसे पहले implement किया गया था उसके बाद 2013 में Chennai और अब इसके benefits को देखते हुए RBI इसे पूरे देश में Implement कर रहा है.
इसे चेक से banks और customers को क्या benefits होंगे?
- अभी तक customers जिस तरह के चेक का use करते है उसे Non-CTS or standard cheque कह सकते है कोई भी Bank इन्हें clear करने में कम से कम 2 दिन से 7 दिन का समय लेता है इससे Bank और customers दोनों का नुकसान होता है. लेकिन इसमें customers को fast clearing system मिलेगा जिससे चेक एक ही दिन में clear हो जायेंगे.
- CTS-2010 से turn around time(TAT) reduce होगा और साथ में manual task कम होगा जिससे error आने के chances सबसे कम होंगे.
- इस चेक में Real-time tracking ऐसे features मौजूद है इससे चेक fraud कम से कम होगा.
CTS Cheque’s Features:
Bank के पास पहले से ही अच्छे quality के standard चेक मौजूद है लेकिन ये सभी old banking procedure के हिसाब से बनाये गए. CTS-2010 system में हमें fast clearing और real-time tracking जैसा features मिलेगा अबकी standard चेक में ऐसा कुछ देखने को नहीं मिलता है.
- अगर CTS Cheque design और उसके कुछ Unique features की बात करे, तो CTS-2010 compliance सभी बैंक्स के चेक के size, paper और signature, date detail बिलकुल एक जैसे होंगे.
- सभी चेक में ‘CTS India’ का watermark देखने को मिलेगा – जो की केवल Light में दिखाई देगा. यह feature cheque fraudulent को रोकने में help करता है और साथ Photocopy को रोकने में भी.
- बैंक का logo बना रहेगा जो की Ultra-violet inc से print किया गया होगा. यहाँ Logo आसानी से ultra violet enabled scanners के द्वारा capture किया जा सकेगा.
CTS vs Non-CTS:
Standard or Non -CTS चेक और CTS चेक का काम तो एक ही है. लेकिन इन दोनों features, security बिलकुल अलग है. अभी तक जिस चेकबुक का हम सभी इस्तेमाल कर रहे है यही standard चेक है और मुझे ये बताने की जरुरत नहीं है की Bank से इन्हे clear करने में हमें कितना time लगता है.
Simply आप समझे लिए की Cheque Truncation System बहुत ज्यादा बेहतर एक standard cheque system से और इन्हे बीच बहुत से अंतर भी है.
Standard cheque में manpower का ज्यादा use होता है क्योकि इसमें Physical task बहुत ज्यादा है और इसी वजह से Non-CTS चेक्स को clear होने में भी बहुत time लगता है. लेकिन CTS system में ऐसा नहीं है, यहाँ पर manpower बहुत काम use होगा क्योकि इसमें ज्यादातर task online है और इसी वजह से इसमें कम से कम time में चेक्स क्लियर किये जा सकते है.
CTS system में fraud होने के chances ना के बराबर है. जबकि Standard चेक में fraud होने के बहुत chances होते है. यानि अभी तक हम जिस चेक का use करते है वह less secure है CTS-2010 के मुकाबले।
Is non-CTS cheque valid now?
अभी तक Non-CTS चेक valid है और आप इनका use कर सकते है लेकिन यह ज्यादा समय तक चलने वाला नहीं है. क्योकि Reserve Bank Of India ने report जारी कर दिया है की 31 December 2018 के बाद केवल CTS Cheque ही valid होंगे और जितने भी Non-CTS चेक है वो सभी मान्य नहीं होंगे।
SBI(State Bank Of India) ने बहुत पहले से ही अपने customers को इस Update के बारे में Message करके जानकारी provide कर रहा है और अगर आप एक SBI account holder है तो आपको ये पता होना चाहिए की 12 December के बाद Non-CTS cheque SBI मान्य नहीं करेगा।
इसी तरह सभी Banks PNG, Allahabad, HDFC, ICICI,Canara etc. इस साल के 31 December तक मान्य करेंगे उसके यहाँ Standard cheque मान्य नहीं होगा और आप केवल नए CTS Cheque ही लेन-देन कर सकते है.
दोस्तों, CTS Cheque system के बहुत fast और secure clearing system है जिसे अभी जल्दी ही RBI ने सभी bank के जरुरी कर दिया है. इसके आ जाने से ना केवल Banks को फायदा होगा,बल्कि Customers को बहुत से benefits मिलेंगे। अगर आप किसी भी bank के account holder है तो आप जल्दी से जल्दी अपने नज़दीकी branch में संपर्क करे और CTS-2010 cheque के बारे में जानकारी हासिल करे और अगर आप का सुझाव या सवाल है तो आप comment करे.