Free Mobile Cover – All brand
नमस्कार दोस्तों, Mobile Covers किसे नहीं पसंद है, हर कोई अपने फ़ोन पर best & Cheap Mobile Cover लगाना चाहता है. ऐसे में अगर हम खुद से अपने Smartphone Cover को Design कर पाए तो कैसा होगा? आज हम जिस Internet technology के बारे में बात करने वाले है उसके Help से हम खुद से Custom Print Mobile Cover Design कर सकते है और उसे खरीद सकते है.
जैसे Smartphones के Price और Feature Increase हो रहे है. वैसे-वैसे Smartphones gadgets का Price भी Increase हो रहा है. ऐसे में अगर हम किसी product को Buy करने के लिए पैसा लगा रहे है तो कम से कम हमें अपने मनपसंद की चीज़ मिलनी चाहिए. ताकि हमें Price Satisfaction तो नहीं लेकिन Product Satisfaction तो मिल सके. तो चलिए देखते है की कैसे हम Custom Print Mobile Cover design कर सकते है और खरीद सकते है.
Custom Print Mobile Cover Kya Hai?
जब भी हमें कोई Photo, T-Shirt, Frame या Cover खुद से Design करने को मिलता है. ऐसे सभी Product को Custom Printing करते है. Internet पर Mobile Covers basically 2 तरह के साथ मिलते है.
Fixed Print Mobile Cover – Flipkart, Amazon जैसे E-Commerce Sites जो Mobile Cover हम Choose और Buy करते है ये सभी Fixed Print design के साथ होते है. इनके design में हम कुछ Change नहीं कर सकते है.
Custom Print Mobile Cover – ऐसे Smartphones Cover जिन्हें हम अपने हिसाब से Design कर सके ऐसे सभी Covers को Custom Print Smartphone/mobile Cover करते है. इनके Design में हम जैसा चाहे वैसे Design बना सकते है.
Custom printing और Design के बारे में हम सबसे पहले से जानते है और हमने इसके बारे में पहले भी बात कर चुके है.
मैं अपने Phone के लिए एक back Cover Search कर रहा था. ऐसे में मुझे Internet पर एक Website के बारे में पता चला जहा से हम अपने Phone के लिए Covers खुद से Design कर सकते है और उन्हें Online Order कर सकते है. यहाँ मैं इसी Internet Printing technology के बारे में बताने वाला हूँ.
About Printland:
यह एक India based Online Custom Printing technology है. जहा से हम T-Shirt, Phone, Mug, Pen, Laptop Cover जैसे बहुत से Product पर Custom Printing कर सकते है और Online Order कर सकते है. लेकिन हम यहाँ पर इसके केवल Mobile Cover Printing feature के बारे में बात करने वाले है.
इस Feature के द्वारा हम लगभग सभी Popular Mobile Brand के Phones के लिए Custom back Covers design कर सकते है. जैसे की…
- Xiaomi Smartphone Covers
- Apple Phone back Covers
- Samsung Smartphone Back Covers
- OnePlus Mobile Phone Cover
- Oppo & Vivo Phone Covers
- Motorola Phone Covers
Printland Website का सबसे खाश बात है की यहाँ पर लगभग सभी कवर का Price same रहता है ऐसे में हमें कवर Choose करने में Problem नहीं होता है.
Custom Print Mobile Cover Kaise Banaye (कैसे बनाये)?
हमें Printland से अपने Phone के Cover को डिजाईन करने के लिए Photoshop Editing Tool या किसी और Photo Editing & Designing tools के बारे में जानने की जरुरत नहीं है. क्योकि इसमें हमें पूरा एक Editing Dashboard मिलता है. जहा से Phone का Cover Design कर सकते है और किसी भी कवर को customize कर सकते है.
Printland से Custom Prin Mobile Cover design करने के लिए हमें इन लिंक (http://www.printland.in/items/mobile-phone-covers.html) को Browser में open करना होगा और यहाँ से अपने Mobile Phone का Brand Select करना होगा. यहाँ पर हमें सभी Brand के Cover मिल जायेगा.
Brand Select कर लेने बाद हमें Phone का Model Select करना होता है. यहाँ पर हर एक brand के phone का सारे Model मौजूद है. जो भी अपने Phone का Model है उसे select करना है.
Phone Model Select कर लेने के बाद हमें एक अच्छा सा back Cover Choose करना होता है. जिस कवर पर हमें Custom design करना है और जिसे Buy करना है.
अब हमें यहाँ पर एक आसान सा Cover Customization Dasboard मिल जाता है. जहा से हम Image, Text Add कर सकते है.
Custom Prin Mobile Cover को अपने हिसाब से बनाने के बाद, हम इसे Online order कर सकते है. इसके लिए बस हमें Add to Cart Option पर Click करना होगा.
Add To Cart करने के बाद हमारा Custom Prin Mobile Cover ready हो जायेगा order के लिए बस Payment करना होगा. लेकिन उससे पहले हमें एक बात ध्यान देना है,
Printland की ये Policy है. जब हम यहाँ पर Account Create करते है. तो हमें एक Coupon Code मिलता है. जिसके Help से हम एक Custom Prin Mobile Cover Free Order कर सकते है.
Account Create करने के लिए बस हमारे पास एक Mail Address होना चाहिए. जैसे ही हम Account Create करते है. हमारे Mail पर Printland के द्वारा एक Coupon Code Send किया जाता है.
इस Coupon Code को दर्ज करने के बाद हम Custom Prin Mobile Cover Free Payment करके free order कर सकते है. बस इसके लिए हमें Delivery Charges Pay करना होगा. उसके बाद हमें Cover मिल जायेगा.
दोस्तों, Custom Print Mobile Cover Kaise Banaye (कैसे बनाये)? इस सवाल का जवाब तो हम सभी को मिल चूका है साथ में हमें एक ऐसे तरीके के बारे में जानकारी मिला जिसके हेल्प से हम एक Free Mobile Cover भी पा सकते है. हा, एक बात जरुर है Printland पर सभी तरह के कवर तो मिल जाते है लेकिन इनका Quality ज्यादा अच्छा नहीं होता है. आप अपना Cover order करो और आपको जैसा लगे उसके बारे में Comment में जरुर करे .