घर बैठे Order करें हरी सब्जियां delivery सिर्फ 2 घंटे में:
दोस्तों .. ! आज हम बात करेंगे की Amazon India के एक New Service के बारे में और जानेंगे की कैसे कोई भी Daily Use Product Amazon से केवल 2 घंटे में Deliver होकर हमारे घर तक पहुच जायेगा. मतलब आपको अगर हरी सब्जियां, चावल , आटा जैसी चीजों के लिए भी आप घर बैठे Order कर सकते है. अगर आप भी किसी City या Town में रहते है और Online Products Purchase करते है तो Amazon का यह Service मेरी तरह आपके लिए भी Helpful हो सकता है.
आपके दिमाग में आ रहा होगा की यह Amazon Prime Service है, जो की One Day Delivery Offer करता है. लेकिन यहाँ पर हम जिस Service के बारे में बात करने वाले है, उससे Amazon Prime से कोई मतलब नहीं है. और इसे Amazon India ने अलग लांच किया है.
Amazon India New Services: Amazon Now App
आप सभी को पता होगा की Amazon दुनिया का सबसे बड़ा E-Commerce Website है, जो की America, India जैसे बहुत से देश में अपने Services Provide करता है. अभी कुछ दिनों पहले ही Amazon के Founder Jeff Bezos, Bill Gates को पीछे छोड़कर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने है.
अभी हाल ही में इसने एक New Shopping Service Launch किया है. अब कोई भी Daily Use Product Amazon से खरीदने पर केवल 2 घंटे में Delivery हो जायेगा. Amazon Now नाम इस Service की मदद से हम अपने Location के हिसाब से कोई भी Product केवल 2 में Order कर सकते है.
लेकिन अभी Amazon Now App से Shopping केवल Particular Location और Pin Code के हिसाब से ही Possible है और जिस भी Location पर यह Feature Available है. वहा पर कोई Grosery Products या कोई भी Essantial Product Order करके 2 घंटे में घर पर receive कर सकते है. जैसे की..
इस समय मेरे Location Mumbai और मेरे Pin Code 400092 है. तो इस हिसाब से मेरे Location पर कुछ इस तरह के Product मिल रहे है. जिन्हें मैं Order कर सकता हूँ.
Now Store में,
- Fresh Vegetable
- Fresh Fruits
- Breakfast Store
- Cheese, Curd
- Cooking Essentials
- Tea, Coffee & Beverages
- Household Supplies
- Personal healthcare
- Beauty Essentials
- Baby Products
- Personal Care Appliances
- Mobile & Tablet
- Laptop & hard drives
- Camera & Lens
- Kitchen Home Appliances
- Sports, Fitness & Outdoor
Modern bazaar में,
- Monthly Shopping Store
- Kitchen & Home Essentials
- Best Sellers
- Snack Food
- Dairy, Eggs & Mixes
- Sauces, Pickles & Pastes
- Chocolate Candies
- Pasta & Noodles
- Skin Care
- Hair Care
Amazon Now App पर मेरे Location के हिसाब से ये 2 Categories Show हो रहे है और उनमे कुछ इस तरह के Products मिल रहे है. जिन्हें में 8:00AM से लेकर 10:00PM तक कभी भी Order करके 2 Hour में घर receive कर सकता हूँ. इसके साथ इस App में हमें कुछ Popular Offline Stores के Products भी देखने को मिल जायेगा. जैसे की Big Bazaar, Hypermarket, Food world etc.
कोई भी Daily Use Product Amazon Now से कैसे ख़रीदे?
Amazon Now से कोई भी Product खरीदने के लिए केवल 2 चीजों की जरुरत होती है. एक Amazon Id और दूसरा Amazon Now App. अगर आपके पास Amazon Website का User Account है तो आप Google Play Store Amazon Now Mobile App Download कर सकते है.
App Download & Install करने के बाद, जब इसे Open करते है तो सबसे पहले ये Area Pin Code के बारे में पूछता है और यहाँ पर हमें 6 Digit Area Pin Code दर्ज करने के बाद हम Shopping करने के लिए ready है.
अब यहाँ पर सभी Daily Use Product Amazon Now पर Area Pin Code के हिसाब से Show करेगा. अगर आपके Area में यह Service नहीं है, तो Pin Code दर्ज करते ही उस हमें पता चल जायेगा.
Daily Use Product के साथ यहाँ पर Area के हिसाब से personal, Home & Electronics Products का लिस्ट देखने को मिलेगा. जो भी Product यहाँ पर देखने को मिलेंगे उन्हें Order करने पर, वो हमें केवल 2 घंटे में Deliver हो जायेंगे.
Amazon Now Service से हमें क्या फायदा है?
Online Shopping हम इसलिए करते है, ताकि हमें घर बैठे Discount के साथ कोई Products Buy करने को मिलता है. इससे हमें Market में घंटो Time बर्बाद करने से छुटकारा मिल जाता है और साथ में अच्छे Products Offer के साथ मिल जाते है. लेकिन हमें Online Shopping से हमेशा एक Problem होता है वो है Delivery Time.
Flipkart, Snapdeal, Amazon जितने भी E-Commerce Website पर Products तो अच्छा मिल जाता है. But किसी भी Product को खरीदने के बाद 2 से 7 Days तक wait करना पड़ता है. Amazon ने Prime Service Launch करके सबसे पहले E-Commerce की दुनिया में One Day Delivery Service का शुरुआत किया था.
और आज बहुत से User Amazon prime के द्वारा One Delivery का फायदा ले रहे है. लेकिन यह Service भी Electronics, Fashion, Beauty और Home Appliances जैसे Product के लिए ही सही है. अगर हमें grocery या कोई भी Daily Use Product Online Purchase करना है.
तो उसके लिए हमें कुछ घंटो में घर पर चाहिए होता है, जो की Amazon Prime से भी Possible नहीं है. इसके लिए Amazon ने एक New Idea सोचा और Amazon Now Service को लांच किया. इस service से हमें सबसे बड़ा फायदा ये की हम कोई भी Product अपने Location के हिसाब से Buy करते है. तो वह product हमें केवल 2 घंटो में मिल जायेगा.
ऐसा नहीं की Amazon Now से पहले India में ऐसे Services नहीं थे, Big-basket, Grofers जैसे Service पहले से मौजूद है. लेकिन इनपर Product का Limitation है और Amazon जितना Reliability नहीं है.
इन्हें भी देखे,
दोस्तों..! Daily Use Product Amazon से खरीदने के लिए Amazon Now से बेहतर कोई और नहीं है. अगर आपके Location पर इसका Service available है तो आप इसे जरुर use करे और केवल 2 घंटे में किसी भी Product को Buy करने के बाद घर पर receive करे. मैं आज कल इसी Service का use कर रहा हूँ और मुझे इससे बहुत फायदा मिल रहा है आप भी इसे Download करे और अपना Experience Comment में Share करे.