अक्सर आप सभी Blogger या Hosting Provider से Dedicated IP Address के बारे सुनते होंगे. आज मैं आपको Dedicated IP Address Kya hai & Shared IP Vs Dedicated IP के बारे में विस्तार से बताऊंगा. अगर आप blogging करते है WordPress पर तो आपको इसके बारे में जानकारी होना चाहिए और अपने बहुत बार इसके बारे में सुना होगा की Dedicated Server मिलेगा या Dedicated IP Address मिलेगा आपके ब्लॉग या website के लिए लेकिन फिर भी बहुत सारे लोग इसके बारे में नहीं जानते है.
ऐसे में अगर एक Blogger और आपको इनके बारे में जानकारी नहीं है. तो आप इस आर्टिकल को अच्छे से पूरा पढ़े, क्योकि यह पोस्ट आपको Pro-Blogger बनाने में और आपके Blog का Optimize करने में बहुत Help कर सकता है.Dedicated IP के बारे में जानने से पहले आपको समझना होगा, की IP Address क्या होता है.
IP Address क्या है?
IP यह Internet Protocal एक Set Of Rule है, जो Internet Network पर एक Computer को दुसरे Computer या Server से Data के लेन-दें में मदद करता है. इंटरनेट पर जो कुछ आपको दिखता है वो केवल एक IP के माध्यम से ही पॉसिबल है और अगर IP Address नहीं होता तो शायद आज इंटरनेट इतने बेहतर रूप से काम नहीं करता है. न ही हम उस जानकारी तक पहुंच पाते जिसके बारे में इंटरनेट पर हम सर्च करते है. अगर आसान तरीके से बताऊ तो ये इंटरनेट का Home address.
Data Transfer में problem ना हो, इसके लिए IP के द्वारा सभी Computers को एक Unique Address दिया गया है. जिसे IP Address कहते है.
For Example- http://64.233.187.99/ यह Google का IP Address है, अगर आप IP Address को Internet पर Search करेंगे तो www.google.co.in वेबसाइट ओपन हो जायेगा|
- इसी तरह आप जो Computer Use कर रहे है, उसका भी एक IP address है. आप Internet पर My IP Search कीजिये आपको अपने PC का IP address मिल जायेगा|
- हर एक Computer System का Default IP Address भी होता है, 127.0.0.1 इसे Localhost भी कहते है. इसका Use तब होता है, जब आप अपने System में कोई Server Create करते है. जैसे की Apache.
IP Address क्यों होता है?
IP के बारे में सबसे common Question है, अक्सर लोग मुझसे पूछते है. की किसी Website नाम याद रखना आसान है, तो इसका IP address क्यों होता है?
आप सभी को जानकर हैरानी होगा, लेकिन दुनिया में जितने भी Website, Server, Computer Network के द्वारा जुड़े है. उनका Original Address एक IP Address ही होता है|
सभी IP Address को ARP (Address resolution Protocal) के द्वारा Physical Address यानि Google.com, Facebook.com जैसे नाम में Convert कर दिया जाता है| जिससे लोगो को याद रखने में और उसे address तक आसानी से पहुचने में Help मिल सके,
For Example- मन लो, अगर आपको सभी Website के नाम आपको उनके IP Address से याद करना होता जैसे की Google.co.in के लिए http://64.233.187.99/, Facebook.com, Twitter.com, Blogger.com, WordPress और भी लाखो Website के लिए.
तो आप कितने Website का नाम याद रख पाते, शायद एक या दो Website. इसलिए IP Address को Facebook, Instagram जैसे नाम में change कर दिया गया, ताकि लोग आसानी से इन्हें याद रख पाए. और सभी Website के address तक आसानी से पहुच पाए.
मुझे लगता है, IP Address के बारे में जानकारी के लिए इतना बहुत है. आपके लिए अगर आपको और ज्यादा Detail में जानकारी चाहिए तो आप CCNA यह Internet और कही से IP के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है|
अब बात करते है Dedicated IP Address क्या है & Shared IP Vs Dedicated IP के बारे में,
Dedicated IP Address क्या है?
किसी Hosting Provider के द्वारा, किसी Blog या website को दिए जाने वाले Unique IP Address को Dedicated IP कहते है. यह आपके Domain Name से Attach होता है.
For Example- अगर आप अपने Blog के लिए Dedicated IP Purchase करते है. तो आपको Hosting Provider की तरह से एक Unique IP मिलेगा. जैसा की मैं आपको उपर google.co.in के लिए बताया है|
आप उस Dedicated IP Address के द्वारा भी अपने Blog तक पहुच सकते हो, जैसे की आप Blog का नाम Internet पर दर्ज करके पहुचते हो.
Shared IP Vs Dedicated IP:
Dedicated IP Address क्या होता है?? इसके बारे में अच्छे से समझने के लिए आप इसे जरुर पढ़े,
जब भी आप Bluehost, Hostgator या किसी और Hosting Service से Shared Hosting Purchase करते है. तो आपको इसके साथ एक Shared IP भी मिलता है|
Shared Hosting का मतलब होता है, एक Server System पर एक साथ बहुत से Domain Host करना यानि आपके Domain के साथ और भी बहुत से लोगो का Domain एक ही Server system पर host होता है|
जैसे की मैं उपर आपको बताया, की Network से Connected सभी System का एक IP Address होता है. चूकी Hosting Server भी के Computer System ही होता है, इसलिए इसका भी एक IP Address होता है|
Hosting Server के उस IP Address को, वो सभी Domain Shared में use करते है. जो उसपर host होते है|
For Example: Suppose A, B, C Domain Name है, जो Bluehost का Shared hosting Service का Use करते है. ऐसे में इन तीनो Domain का जो IP Address होगा, वह एक ही होगा और तीनो domain के लिए shared होगा|
But Dedicated IP आपके Domain के लिए के अकेला Unique IP मिलता है और साथ आपको एक Server System भी, जिसमे केवल एक Single Domain Host होता है|
Dedicated IP Address के क्या फायदे है:
अगर आप अपने Domain के लिए Dedicated IP का Use करते है, तो आपका Domain ज्यादा Secure होता है. इसके साथ बहुत से unwanted Activity से Safe रहता है|
Dedicated IP से आपके Blog/Website का Load Time बहुत कम हो जाता है, और blog या website search result में जल्दी आता है| जबकि Shared Hosting में एक ही IP को बहुत से Domain के साथ Share किया जाता है, जिसके वजह से यह Search Result में जल्दी नहीं आता है|
Alexa Rank & Google Insight को optimize करने में help करता है|
कहा से Buy करे Best Dedicated IP:
वैसे तो आप Bluehost, Hostgator जैसे की किसी भी Hosting Provider से Dedicated IP Purchase कर सकते है. But अगर मैं अपने Opinion से बताऊ, तो आप Cloudaxis.org से Purchase करे.
क्योकि Cloudaxis का Service Support बहुत अच्छा है और दुसरे के तुलना में यहाँ पर Dedicated IP बहुत कम Price में मिल जायेगा|
Conclusion:
दोस्तों, यहाँ पर बताया गया है. की Dedicated IP Address Kya Hai? और Shared IP & Dedicated IP में क्या अन्तर है. अगर आप एक Pro-Blogger बनाना चाहते है या अपने Blog को दुसरे से बेहतर बनाना चाहते है.
तो आप Dedicated IP जरुर purchase करे, क्योकि यह Internet पर एक Identity होता है. जिससे Computers आपके Blog Website को पहचानते है|
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो, तो आप इसे Like जरुर करे और अगर आपके पास Dedicated IP related कोई भी सवाल या सुझाव हो, तो आप Comment करना ना भूले