जब भी हम Phone Reset करते है या फिर Phone में कोई नया Custom ROM Install करते है. तो ऐसे Condition में बहुत बार होता है की हमारे Phone Contacts Delete हो जाते है. जिसके वजह से हमे बहुत Problem होता है, अगर आपके साथ भी ऐसा कभी हुआ और आप सभी Deleted Phone Contacts Recover करना चाहते है. तो आप बिलकुल सही जगह क्योकि आप मैं आपको Mobile Contacts से रिलेटेड कुछ ऐसे tips बताने वाला हूँ. जिसके द्वारा आप Phone में Saved Contacts कभी Delete नहीं होगा और अगर गलती से डिलीट हो गया तो आप उन सभी Deleted Phone Contacts (Number) Recover कर सकते है.
Deleted Phone Contacts Recover Kaise kare (कैसे करे)?
सभी तरह के Deleted Phone Contacts Recover or Phone Number Recover नहीं हो सकते है. जैसे की..
- अगर आपने SIM Card में Contacts Save किया है तो Delete होने के बाद आप उसे Recover नहीं कर सकते है.
- अगर आपने Phone Storage में Contacts Save किया है तो Delete होने के बाद उसे Recover नहीं कर सकते है.
इन दोनों तरीको के अलावा अगर आप Gmail Account पर अपने सभी Contact Save करते है तो वह Delete होने के बाद भी Recover हो जायेगा. But अगर आपको नहीं पता है की Gmail Account पर Contact कैसे Save करते है. तो आप जब भी Phone में कोई नया Contact Save करे तो आप उस फ़ोन नंबर को save करने के लिए SIM & Phone की जगह अपना Gmail Id Select करे और उसके बाद save करे.
अगर अपने सभी Contact को gmail पर save किया है, ऐसे में अगर गलती से आपका फ़ोन रिसेट हो गया या अपने Phone को Format कर दिया और Phone से सारा Contacts Delete हो गए और आप उसे वापस पाना चाहते है. तो आप इन तरीको से Deleted Phone Contacts Recover कर सकते है.
पहला तरीका: अगर अपने Phone hard reset किया या फिर अपने कोई नया phone लिया तो आपको बार-बार Contacts Import या एक -एक करके Save करने की जरुरत नहीं है. बस आप अपने Gmail Account लॉग इन करे और आपका सारा Contact फिर से वापस आ जायेगा या Recover हो जायेगा.
दूसरा तरीका: Browser में आप https://contacts.google.com/ ओपन करके अपने सभी Contacts को Recover कर सकते है और अपने सभी कांटेक्ट को वापस पा सकते है.
Gmail पर कांटेक्ट सेव करने का क्या फायदा है?
Gmail Account पर आप केवल Contact ही नहीं आप Phone में Store Photo, Video, Song, Documents सभी का Backup Save कर सकते है. आपके दिमाग में ये सवाल चल रहा होगा की Gmail पर save कर देंगे तो आपका सारा Phone Number, Photo, Video हर जगह Show करेंगे लगेगा उसे कोई भी देख सकता है. दोस्तों अगर आप ऐसे सोचते है तो यह बिलकुल गलत है क्योकि Gmail पर Emails(Message) के अलावा जितने भी Files हम save करते है, वो Hide रहता है और कही पर भी Show नहीं होता है.
- अगर आप Gmail पर कांटेक्ट save करते है, तो आपका सारा फ़ोन नंबर safe Secure रहेगा. केवल आप इसे अपने Gmail Address के द्वारा Access कर सकते है.
- फ़ोन रिसेट , फॉर्मेट करने के बाद कांटेक्ट डिलीट होने की चिंता से छुटकारा पा सकते है. जैसे ही आप Gmail ID लॉग इन करेंगे सारा फ़ोन नंबर फिर से वापस आ जायेगा.
दोस्तों, यहाँ पर बताया गया है की Deleted Phone Contacts Recover Kaise kare (कैसे करे)? अगर आप Gmail Account पर अपना फ़ोन नंबर कांटेक्ट save करते है. तो आपको Contacts Delete होने की चिंता नहीं करना पड़ेगा. जब भी आपका Contact Delete हो आप उसे Recover कर सकते है फिर से वापस पा सकते है. hope आप सभी को यह Tips पसंद आया हो और आपके लिए Helpful रहा हो.