नमस्कार दोस्तों, कभी ना कभी हमारे साथ ऐसा जरुर होता है की Accidently WhatsApp Video या Photo Delete हो जाता है. इसमें से कुछ Videos और Photos तो हमारे किसी काम के नहीं होते है, लेकिन कुछ Important होते है. आज हम बात करेंगे की Deleted WhatsApp Videos Aur Photos Recover Kaise Kare?
WhatsApp हमारे लिए एक Essential Tool है Daily Message, Photo, Document, Map, Video Sharing के लिए और हम daily कोई ना कोई Video, Photo WhatsApp पर शेयर जरुर करते है. इसके साथ जब से WhatsApp Encryption Service आया है. तब से हम सभी अपने Important document, Photo और Video भी Share कर लेते है. क्योकि WhatApp Encryption Enable करने के बाद हमारे Message, Files को कोई नहीं देख सकता है ऐसा WhatsApp का कहना है.
चुकी हम WhatsApp के Security को ध्यान में रख कर, अपने जरुरी Photo और Video Share करते है. कभी-कभी Unwanted Space Clear करते समय, या फिर किसी और वजह से हमसे गलती Important Photo और Video में कोई Proper तरीका ना पता होने की वजह से उन्हें Recover नहीं कर पाते है. मेरे साथ भी ऐसा हुआ तो मैंने Internet पर WhatsApp help से इसके बारे में जानकारी हासिल किया, आज मैं वह उसी WhatsApp Recovery Tips के बारे में बताने वाला हूँ.
Deleted WhatsApp Videos Aur Photos Recover Kaise Kare?
WhatsApp में पहले से ही BackUp का Option दिया होता है जिसके बारे में मैंने पहले भी बताया है की WhatsApp Backup Kaise Kare?
WhatsApp backup को हम Daily, Weekly और Monthly basis पर Save कर सकते है अपने Google Drive पर, लेकिन इसके लिए हमें
अपने Gmail Address Setup करना होगा.
जब भी हम WhatsApp Account Setup करते है, तो हमारे Local backup Setup करने के बारे में पूछता है. मैंने यहाँ पर WhatsApp Account Create करते समय ही अपने Gmail Setup कर दिया था. अगर अपने अभी तक नहीं किया तो इन Steps को देख कर कर सकते है.
How to back up to Local drive?
- सबसे पहले WhatsApp Account Open करे.
- उपर Right side Corner पर दिए गए Menu Button पर क्लिक करके Setting में जाये.
- Setting में जाने के बाद Chat Option और फिर Chat Option से Chat backup option पर जाये.
- अगर अपने Backup Account Setup नहीं किया तो Add Account पर click करके अपना Gmail account दर्ज करे.
- फिर backup पर क्लिक करके, Current समय के सभी Message, Video और Photo का Backup save कर सकते है.
इससे हमारे Local Storage में Backup File Create हो जाता है और सभी WhatsApp Content save होते रहते है. लेकिन इसको हम recover तब तक नहीं कर सकते है. जब तक की उम इसे किसी Drive से ना Connect कर दे. जब हम Google Drive से इसे Connect कर देते है तो हमारा लोकल Backup Active हो जाता है.
Step to Recover WhatsApp Images & video:
Deleted WhatsApp Videos Aur Photos Recover Kaise Kare? इस सवाल के बहुत सारे जवाब है. लेकिन हम केवल उन्ही के बारे में बात करेंगे जो आसान है और Working है.
अगर हमें किसी ने Photo या Video Send किया गया WhatsApp Group, Personal Chat पर और वह हमसे Delete हो गया है. तो सबसे अच्छा restore करने का तरीका है, की हम उस व्यक्ति से फिर Request करके उस Photo या Video को वापस ले सकते है.
अगर वह व्यक्ति हमें फिर वापस Video, Image देने से मना कर रहा है या उसके पास भी नहीं है. तो ऐसे हमें technology का Help लेना पड़ेगा और हमें खुद से Deleted Whatsapp Videos Aur Photos Recover करना पड़ेगा.
मैं के Free WhatsApp Recover Software का Use किया है, इसका नाम हाउ Dr. Fone WhatsApp recovery है. यह एक Windows Application है जिसे हम अपने System में Install कर सकते है औरDeleted Whatsapp Videos Aur Photos Recover कर सकते है.
अगर आपको को WhatsApp Video या Photo recover करना है तो इसके लिए आप Computer में Dr. Fone Software Download करे और Install करे.
Dr. Fone Software को Install करने के बाद हम बहुत आसानी से किसी भी WhatsApp Attachment को Recover कर सकते है अगर वो किसी वजह से Delete हो गया है. बस इसके लिए हमें सिको Open करना होता है और Data Cable के माध्यम से अपने Device को Computer से connect करना होता है.
उसके बाद हम WhatsApp & Attachment Option को select करके Start Scan पर click करके अपने Deleted Video और Photo का Scanning Start कर सकते है और जो भी File restore या Recover करना है उसे Download कर सकते है.
Note: Dr. Fone एक Paid Software है लेकिन इसके कुछ Features हमें Free में Use करने को मिलते है. ऐसे में इसके बहुत से Feature Full Version खरीदने के बाद ही मिल पाते है.
दोस्तों, Deleted Whatsapp Videos Aur Photos Recover करने के लिए यह सबसे best option है. इसके साथ हम बहुत से App के मदद से Photo और Videos Backup Save कर सकते है और जब भी हमें Future में उनकी जरुरत हो तो Delete हो जाने के बाद भी उन्हें recover कर सकते है. जिसमे कुछ Popular एंड्राइड App है,
Dr. Fone: यह Wondershare का एक Android App है जिससे हम Phone से Deleted सभी WhatsApp Attachment का Recovery कर सकते है.
DigDeep Image Recovery: यह मुझे Dr. Fone से भी अच्छा लगता है, क्योकि इसमें हम External और Internal दोनों तरह के Storage में डिलीट WhatsApp Video और Photo को फिर से वापस पा सकते है.
दोस्तों, मेरे हिसाब से सबसे Best तरीका है की हम पहले से तैयार रहे और अपने सभी WhatsApp Image और Videos का Local Backup External Drive या Online Drive पर Save कर ले इससे Restore करने में Problem नहीं होगा. अगर आपके पास भी कोई ऐसा तरीका है तो आप कमेंट जरुर करे.
Photo mero ko cahia wastapp dileete ho gaya hai mero ko waps lala hai