WordPress theme कैसे बनाये? या blogger template कैसे बनाये? इन सवाल का जवाब हर एक blogger जानना चाहता है. क्योकि हम सभी जानते है की कोई premium, responsive और light weight theme सस्ता नहीं मिलता है. इसलिए आज मैं बताऊंगा की Website या blog theme design कैसे करे? और WordPress & Blogger पर website design करने के लिए सबसे अच्छा टूल कौन सा है?. अगर आपके पास कोई Blog या Website है और आप उसका Custom Template Design करना चाहते है Or Theme Design.
तो आप इस आर्टिकल को अच्छे से पढ़े. वैसे तो Internet हजारो ऐसे Software मिल जायेंगे, जिनके द्वारा आप Website Designing और Web Development कर सकते है.
But सभी easy नहीं है, इनके लिए आपको HTML,CSS, Java Script, PHP, ASP.Net, JSP etc. जैसे Programming Language के बारे में जानकारी होना चाहिए. जो की सभी के लिए आसान नहीं है. आज मैं आपको जिस website Template Designing Software या Website बनाने के बारे में बताने वाला हूँ.
उसके लिए आपको किसी भी तरह के Coding की जरुरत नहीं होगा| बस आपको Template select करना है, Edit करना है. उसके बाद Export करना है.
Artisteer- Automated Web Designer:
Blogger, WordPress, Joomla या और किसी भी तरह के Blog के लिए यह सबसे Easy Web Designing Software है. क्योकि मैंने Adobe Dreamweaver Web Development Software का भी use किया है.
यह Artisteer की तुलना में थोडा Difficult है, अगर आप Beginner हो और Web Designing Learn करना चाहते है. तो आपके लिए सबसे बेस्ट है Artisteer. क्योकि..
- Artisteer से Blogger, WordPress जैसे किसी भी Blog के Template Design करने के लिए, Photoshop, CSS, HTML, Flash, Coreldraw जैसे की भी चीज़ को Learn करने की जरुरत नहीं है|
- अगर आप WordPress, Joomla के लिए CMS Theme Create करना चाहते है. तो आप Artisteer themler के द्वारा बहुत आसानी से create कर सकते वो भी किसी Coding किये.
- इसके द्वारा आप e-Commerce Theme Create कर सकते है.
Download Artisteer:
यह एक Purchase Software है, अगर आप इसे Learn करना चाहते है. तो आप Trial Version Download कर सकते है. But अगर आप Expert की तरह Use करना चाहते है या आप Freelancer है. तो आप इसका Purchase Version ही use करे.
How to Design Website Templates (Website Theme कैसे बनाये )?
Artisteer से Website Template Designing के कुछ बेसिक Function के बारे में मैं आपको बता देता हूँ, जिससे आपको थोडा Help मिल सके. अगर आप बेसिक लेवल से पूरी जानकारी चाहते है, तो आप YouTube पर “Artisteer Tutorial” सर्च करे आपको बहुत से विडियो मिल जायेंगे|
Artisteer से वेबसाइट कैसे बनाये?
Artisteer के द्वारा Blogger, WordPress, Drupal, Joomla के templates Design करना बहुत आसान है. बस आपको Simple Microsoft Word, PowerPoint की तरह Design select करना है. ArtisteerTemplates Designing Process 3 Step में होता है..
- Open & Select Template
- Design or Customize Template
- Export to Blogger, WordPress, Joomla, Drupal Platform
Open & Select Template:
अगर आपने Trial Version Software Download किया है. तो आप उसे Open करे और “Try Home Edition” या “Try Standerd Edition” पर क्लिक करे.
उसके बाद कोई एकTemplate Select करे,
Design or Customize Template:
Template Select करने के बाद Artisteer Dashboard open हो जायेगा. यहाँ पर आपको Template Designing के लिए Use होने वाले सभी Tools मिल जायेंगे|जैसे की..
- Header Tool
- Background tool
- Layout tool (Left Slidbar, Right Slidbar)
- Menu
- Color & Fonts
- Mergin
- Effects
- Flash
आप इन सभी Tools का use करके Template design (Design Website Template)कर सकते है. यह तो केवल एक Demo है, और भी बहुत से tools है.
Export to Blogger, WordPress, Joomla, Drupal Platform
जब आप Template कम्पलीट Design (Design Website Templates) कर ले, उसके बाद आप उसे किसी भी Blogging Platform के लिए use Export कर सकते है|
For Example: अगर आपका Blogger.com पर blog है, तो इसके लिए .xml File चाहिए होता है. Export करते समय जैसे ही आप Blogger Select करेंगे, आपका Template .xml में save हो जायेगा| उसके बाद आप अपने Blog पर इसे Upload करके Check कर सकते है.
Related-> Android, Apple iOS Ke Liye Apps Kaise Banaye
दोस्तों, इस पोस्ट के द्वारा हमने Learn किया की How to Design Website Templates?. अगर आप अपने WordPress, Blogger Blog के खुद से Template बनाना चाहते है. बिना Coding किये तो यह Software आपके लिए सबसे best है.
नोट: Artisteer Software Specially Design Purpose और Blogger के templates बनाने (Design Website Templates) के लिए use होता है. CMS Theme बनाने के बारे में मैं आपको आगे फिर से बताऊंगा| अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो, तो आप इसे LIKE जरुर करे. अगर आपके पास Web Designing से related कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमें comment करे.
इस तरीके से आप आसानी के साथ अपने WordPress Blog के Premium theme design कर सकते है और चाहे तो Blogger के लिए भी blog portfolio template बना सकते है और अगर आपका कोई सवाल हैं. तो आप comment में इसके बारे में हमारे साथ discuss कर सकते है.