दोस्तों..! मैं अक्सर आप सभी Logo Maker Software और Logo Maker Web Application के बारे में बताता रहता हूँ. इसमें से कुछ Paid होते है और कुछ Free होते है. आज मैं Designevo Free Logo Maker Website के बारे में बताने वाला हूँ, यह के Free Website Application है, जिसके मदद से Online Logo Create किये जा सकते है.
चुकी मुझे Logo बनाना बहुत अच्छा लगता है, इसलिए मैं तरह-तरह के Logo Maker Software या Website के बारे में Search करता रहता हूँ और जब भी मुझे कोई ऐसा Solution मिल जाता है. जिससे मैं आसानी से खुद लोगो बना लेता हूँ.
तो उसके बारे में आप सभी को जरुर बताता हूँ ताकि आप सभी खुद से Logo Create कर सके.
कुछ दिन पहले मैंने Canva Free Logo Maker Website के बारे में बताया था. यह भी Designove Logo Maker की तरह ही है. लेकिन इन दोनों में कुछ Basic difference है, जो की आगे आपको समझ में आ जायेगा.
DesignEvo Free Logo Maker:
Designevo एक Free Website है, जिसके मदद से कोई भी Beginner या Experience खुद से अपने लिए Logo Design कर सकता है और बिना कोई Charge Pay किये उन्हें Download कर सकता है. ऐसा नहीं है की इसके अलावा कोई और Free Service नहीं है.
लेकिन Designevo बहुत से Suggest Logo Design पहले से दिए होते है. ऐसे में अगर कोई Beginner है, जिसे Logo Design करने का कोई Idea नहीं है.
वो भी Suggest Logo को Customize करके एक New Logo Create कर सकता है. इसमें 21 Most Popular Category दिए है, जिसमे हजारो Suggest लोगो दिए हुए है.
अगर आप website logo design खुद से करना चाहते है तो आपके लिए ऐसे online tools सबसे बेहतर होंगे क्योकि इसमें आपको पैसे भी नहीं देंगे होंगे और आपके वेबसाइट या business के हिसाब से category मिल जायेगा.
जहा से आप बहुत से free logo design templates download कर सकते है और उन्हें customize कर सकते है.
- Industrial
- Abstract
- Animal & Pet
- Art & Entertainment
- Automotive & Logistics
- Business & Finance
- Childcare & Education
- Fashion & Beauty
- Food & Drink
- Industrial & Construction
- Legal & Politics
- Letter
- Lifestyle
- Medical & Pharmaceutical
- Nature
- Nature & Environment
- Non-Profit
- Sports & Fitness
- Technology & Communication
ये सभी सबसे Basic Category है इनके बाद Search Box से अपने Requirement के अनुसार किसी भी Topic पर Suggest Logo Search किया जा सकता है और उन्हें अपने हिसाब से change किया जा सकता है.
DesignEvo से Logo Design कैसे करे??
वैसे तो मुझे ये बताने की जरुरत नहीं है Designevo Website का Use कैसे करना है. क्योकि इसमें इतने आसान और Helpful Navigation दिए है. जिन्हें Follow करके कोई भी अपने लिए Logo बना सकता है और उन्हें Download कर सकता है.
फिर भी मैंने इसके द्वारा एक लोगो बनाने के बारे में बता देता हूँ, ताकि अगर आपको लोगो बनाते समय कोई प्रॉब्लम आये तो उसका Solution तुरंत मिल जाये.
Designevo एक Web Application है और इससे Logo Create करने के लिए, Online Designevo Website को ओपन करना होगा और उसके बाद Make a free logo Button पर click करना होगा.
Button पर click करने के बाद Designevo का Custom Logo Designer Dashboard Open हो जायेगा. जहा पर Right Side में कुछ Popular Logo Category दिए होंगे और साथ में कुछ Custom Logo Design, इसमें से जिस भी Topic पर Logo बनाना है.
उस Topic को Select करे और Suggest Logo में से किसी एक Logo को select करे.
Custom Logo Select करने के बाद Start from Scratch Option पर क्लिक करना होता है, New Logo Design करने के लिए.
अब यहाँ पर Designevo का Main Dashboard Open हो जायेगा. जहा पर सबसे उपर,
- Templates
- Undo
- Redo
- Background
- Layout
- Preview
- Download
इन सभी का Option मिलेगा Right side में Text, Shape और Popular Icons का Option मिलेगा. इन सभी Features और functions का Use बेहतर तरीके से Logo बनाने में किया जाता है.
अब यहाँ से अगर आप किसी Logo को Edit करके अपना Logo बनाना चाहते है तो Templates Option से उस लोगो को Select कर सकते है और उसे Edit कर सकते है. इसके साथ अगर आप एक Fresh New Design Logo बनाना चाहते है.
तो आप Layout. Background, Shape और Text की मदद से क्रिएट कर सकते है.
Logo Create हो जाने के बाद, Download Option पर क्लिक करके Logo को Download कर सकते है. अगर आप Direct Logo को किसी Website में Add करना चाहते है तो Code Copy करके सीधे Website में add कर सकते है.
Designevo Free Logo Maker Review:
दोस्तों, मैंने केवल 2 Minute में एक Normal Logo Design कर लिया है. Designevo के help से आप किसी भी तरह के Logo बना सकते है अपने Creativity के हिसाब से,
इसके साथ आज के समय में किसी भी Professional Graphics Designer से अपने brand, Website के लिए Logo Create किया जाये तो कम से कम से 1000 से 10000 रुपये का खर्चा आयेगा.
इसके साथ Online जितने भी Tools और Offline जितने भी Software है. उमने से 70% Software और Online tool paid है और जो Free है उनमे बहुत से Limitations है.
But Designevo Website में कोई Limitation नहीं है और कोई भी अपने Creativity के हिसाब से Basic से लेकर Professional Logo Design कर सकता है.
और इसमें सबसे अच्छी बात ये है की यह बिलकुल Free है और जब लोगो को बनाने के बाद Download किया जाता है तो किसी भी तरह का Watermark नहीं आता है.
Designevo Website की दूसरा Feature मुझे सबसे अच्छा लगा, की इसमें 21+ Category में 3000+ से ज्यादा free Custom Logo Templates दिये है.
जिनको Edit करके और Customize करके एक New Logo Design किया जा सकता है. यह फीचर इस Website के अलावा किसी और Free वेबसाइट में नहीं है.
बनाये गए Logo पर किसका Copyright होगा?
जब हम अपने Company, Website के लिए किसी Professional से Logo Buy करते है तो साथ उस Logo का Copyright भी खरीदते है. ताकि Future में कोई उस Logo और Design पर कोई Copyright Claim ना कर सके.
लेकिन जब हम किसी Free Website से Logo बनाते है, तो इसमें Copyright का बहुत Problem होता है.
But Designevo से अगर हम अपना खुद से Logo Design करते है या किसी Custom template को edit करके New Logo में Convert करते है. तो उस Logo पर हमारा Copyright होता है, यानि वह Logo पूरी तरह से हमारा होता है.
लेकिन इसमें एक बात ध्यान रखने वाला की हम कोई ऐसा Logo पर अपना Copyright नहीं सकते है, जिसका Design पहले से बनाया जा चूका है.
दोस्तों. Free Logo Maker एक Best Website है. जहा से आप Logo बना सकते है, मैं इसी से अपने हर Logo को बनता हूँ. क्योकि ये बिलकुल Free tool है और इससे हम किसी भी तरह का Logo बना सकते है.
Logo Maker Review को देखने के बाद मैं इसे 5 में 4.5 Point दूंगा, क्योकि इसमें ये सभी Features है जो के New लोगो बनाने के लिए जरुरी है. आप इसका use करे और अपना Experience Comment में Share जरुर करे,.
ताकि Designevo Website Developers को इसके बारे में जानकारी पता चल सके और जो कुछ Missing है. उस Feature को जल्दी से जल्दी इस Free Logo Maker Website में add कर सके.