Download Hamraaz App 7.1 New Version – इंडियन आर्मी द्वारा एक ऐप तैयार किया गया है जिसका नाम “Hamraaz App” है विशेष रूप ये एप्लीकेशन केवल उन्ही लोगों के लिए बनाया गया है जो कि भारतीय सेना के जवानों के लिए बनाया गया है. यह ऐप उन लोगों के लिए काफी मददगार साबित होगा कुछ लोग इस ऐप को Hamraaz Army App के नाम से भी जानते है.
यदि आप भी इंडियन आर्मी में तो आप लोगों को ये ऐप जरुर डाउनलोड करना चाहिए इसके अनेक प्रकार के लाभ है ये आपके कीमत समय को बचाकर कई दिनों में होने वाले कामो को आसान बना सकता है.
तो आइये जानते है कि आखिर Hamraaz App Latest Version को डाउनलोड कैसे करना है, इस ऐप का इस्तेमाल क्यों किया जाता है इत्यादि चीज़े हम इस पोस्ट में जानेंगे.
Hamraaz App क्या है?
Hamraaz App या Hamraaz Army App एक ऐसा एंड्राइड एप्लीकेशन है जिसका उपयोग केवल एक आर्मी ऑफिसर ही कर सकते है क्योंकि इस ऐप के मदद से आप अपनी Salary Slip, AFPP (Armed Forces Personnel Provident Fund) और Form 16 को डाउनलोड कर सकते है.
इस ऐप के बनने से पहले भारतीय जवानों को अपने Pay Slip लेने के लिए अपने ऑफिस पर जाना पड़ता था फिर वहाँ पर Pay Slip लेने के लिए एप्लीकेशन वगेरा लिख कर देनी पड़ती थी तब जाकर आर्मी ऑफिसर को उनकी Pay Slip मिला करती थी.
मगर अब इसी काम और भी आसान करने के लिए Hamraaz App बनाया गया है, अब आपको अपनी Pay Slip या बाकी जरुरी काम करने के लिए कही जाने की जरुरत नही पड़ेगी आप केवल इस ऐप में लॉग इन करने के बाद सभी जरुरी काम से कर सकते है.
Hamraaz App Download कैसे करें?
अब आती है सबसे महतवपूर्ण बात कि आखिर इस Hamraaz Army App को डाउनलोड कैसे करना है वैसे इस ऐप को डाउनलोड करना बहुत ही सरल काम है जो कि हमने आपको आगे बताया हुआ है.
App Name | Hamraaz |
Developer | Indian Army |
Latest Version | V7.1 |
Last Updated | 2022-02-28 12:15:58.0 |
Platform | Android |
Min. Platform Version | Lollipop 5.1 |
हमराज़ आर्मी ऐप कैसे डाउनलोड करना है इसके बारे में सभी जरुरी स्टेप्स निचे बताये हुए है.
- सबसे पहले आप google.com पर जाकर “Hamraaz App Download” लिखकर सर्च करें.
- फिर सर्च रिजल्ट में सबसे पहले वाली लिंक पर क्लिक करें जिस पर “Hamraaz App – Mobile Seva Appstore” लिखा हो.
- अब इसके बाद आपको एक Captcha Code मिलेगा जिसे सही तरीके से उसके सामने वाले बॉक्स में भरकर Download Button पर क्लिक करना होगा.
- या उसके निचे जो QR Code दिया गया है उसको अपने मोबाइल से स्कैन कर लीजिये फिर वो आपको एक लिंक पर ले जाएगा फिर वहाँ से भी आप इस ऐप को डाउनलोड कर पायेंगे.
- अब आपका Hamraaz App Download होना शुरू हो चूका होगा.
नोट:- ये ऐप Google Play Store पर नही है इसीलिए आपको ये गूगल से ही डाउनलोड करना पड़ेगा तो आप इसे केवल अधिकारिक वेबसाइट से ही डाउनलोड करे यदि आपने किस Third Party वेबसाइट से इसको डाउनलोड किया तो इससे आपकी प्राइवेट डाटा चोरी भी हो सकता है.
Hamraaz App Install कैसे करें?
अधिकतर लोगों को ये समस्या आ रही है वो इस ऐप को डाउनलोड कर ले रहे है मगर वो इनस्टॉल नही हो पा रहा है तो ये ऐसा इसी वजह से हो रहा है कि Android Operating System में जब भी आप किसी Third-Party से एप्लीकेशन डाउनलोड करते है वो वहाँ आपको एक Notification दे देता है.
कि आप किसी भी थिरत पार्टी से अपने मोबाइल में एप्लीकेशन को इनस्टॉल नही कर सकते है यदि आप ऐसा करना चाहते है तो उसके लिए आपको “Unknown Sources” को Enable करें.
तो “Unknown Sources” को Enable करने के लिए आपको निचे दिए गये Steps फॉलो करना होगा:-
- आप अपने मोबाइल के Settings में जाए.
- फिर ऊपर दिए गये सर्च आइकॉन पर क्लिक करके उसमे “Unknown Sources” लिखकर सर्च कर दीजिये.
- अब इसके बाद इस आप्शन तक पहुच जायेंगे अब आप इसे चालू कर सकते है.
इतना कर देने के बाद अब आपको Hamraaz App Install करने का प्रोसेस शुरू करना होगा अपने मोबाइल के फाइल मेनेजर में जाकर Download वाला Folder चेक करें वहाँ पर आपको ये एप्लीकेशन मिलेगा.
उस पर क्लिक कर दीजिये फिर Install पर क्लिक करे इतना कर देने के बाद आप ये एप्लीकेशन इनस्टॉल होना शुरू हो जाएगा जिसके बाद आप अपने सभी जरुरी काम को इसी एप्लीकेशन पर कर पायेंगे.
Hamraaz App Latest Version
इंडियन आर्मी ने इस ऐप का Latest Version फरवरी 2022 में ही जारी किया है इससे पहले का जो वर्शन था उसमे कुछ Bugs होने के वजह से इस ऐप को अपडेट किया गया था. जो भी यूजर इसके पुराने वाले वर्शन को इस्तेमाल कर रहे है.
वो अब इसको अपडेट कर Hamraaz App Latest Version को डाउनलोड कर लीजिये इसमें आपको बहुत सारी चीज़े भी देखने को मिल सकती है.
Hamraaz App पर रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
इस ऐप पर केवल वो लोग ही रजिस्ट्रेशन कर सकते है जो भारतीय सेना में भर्ती हो इसी लिए जो भी व्यक्ति इस ऐप में रजिस्ट्रेशन करना चाहता है उसके पास Pan Card, उससे लिंक किया हुआ मोबाइल नंबर Army Force Number की जरुरत पड़ती है.
रजिस्ट्रेशन करने के लिए निचे दिए गये Steps को फॉलो करें:
Step 1:- Hamraaz के Official Website पर जाये (https://hamraazmp8.gov.in/Default.aspx)
Step 2:- इस पेज पर आ जाने के बाद निचे दिए गये Sign UP पर क्लिक करें.
Step 3:- अब यहाँ पर आपसे आपका Pan Card Number पूछा जाएगा उस बॉक्स में सही-सही पैन कार्ड संख्या लिखने के बाद Captcha Code को भरकर Submit पर क्लिक करें.
Step 4:- अब आपको अपना मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी डालना होगा जिस पर OTP जा सके, OTP आ जाने के बाद उसे OTP वाले बॉक्स में भर दीजिये और नेक्स्ट पर क्लिक करें.
Step 5:- अब आपसे कुछ Security Question पूछे जायेंगे जो Forgot Password करते समय काम आ सकते है, इसी के बाद आपको पासवर्ड बनाने के लिए बोला जायेगा तो आप एक Strong Password बना लिजीएगा.
बस इतना कर देने के बाद ही आप अपना Hamraaz App Registration पूरा कर सकते है.
इन्हे भी देखे,
- ERupee APK – Personal Loan Online Platform
- mAadhaar App Download कैसे करे
- Download GB WhatsApp Latest APK
Hamraaz App में Log In कैसे करें?
Registration का प्रोसेस पूरा हो जान के बाद सबसे जरुरी काम ये होता है कि आप अपना Hamraaz Account में लॉग इन करके देखे की आपने जो पासवर्ड बनाया था वो सही है या नही.
- लॉग इन करना बहुत ही सरल है Hamraaz App को ओपन करें.
- फिर वहां पर लॉग इन लिखा होगा उस पर क्लिक कर दीजिये.
- अब आप अपना पैन कार्ड नंबर और पासवर्ड को लिख दीजिये और लॉग इन पर क्लिक कर दीजिये.
केवल इतना ही कर देने के बाद आपका Hamraaz Account Activate हो जाएगा.
Hamraaz App से Pay Slip Download कैसे करें?
यदि आप Hamraaz App से Pay Slip Download करना चाहते है तो उससे पहले आपको इसके बारे में पूरी जानकारी होनी चहिये कि आखिर इसको डाउनलोड कैसे करना करना है.
- सबसे पहले आप Hamraaz App को Open करें.
- वहां Options में जाने के बाद Pay Slip पर क्लिक करना होगा.
- अब आपको जिस भी महीने का Pay Slip Download करना है उसको सेलेक्ट कर लीजिये.
- और डाउनलोड वाले बटन पर क्लिक कर दीजिये.
- ये Pay Slip एक PDF File के रूप में डाउनलोड होगी जो की Password Protected होगी.
Hamraaz Pay Slip PDF File का पासवर्ड जानने के लिए आपको निचे दिया हुआ उदहारण से समझना होगा, इसके लिए आपको आपना Pan Card Number मालूम होना चाहिए.
पैन कार्ड के शुरूआती चार अक्षर और आपकी डेट ऑफ़ बिर्थ के चार संक्या इन दोनों को मिलाकर ही पासवर्ड बनता है.
Example 1: यदि आपका पैन कार्ड नंबर ABCDE1234F और जन्म तिथि 01/01/1995 है तो ऐसे में आपका Hamraaz App Salary Slip Password ABCD0101 होगा.
तो दोस्तों आपको Hamraaz App Download के बारे में ये जानकारी कैसी लगी, आपमें से जितने भी लोग इस Hamraaz App को Download करना चाहते थे तो उनके लिए ये पोस्ट काफी लाभकारी हुआ होगा, यदि इसके अलावा आपको किसी और भी चीज़ के बारे में जानकारी चाहिए तो आप निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर बता सकते है.