Phone me Store Duplicate Files Delete Kaise Kare?
दोस्तों, Phone में Duplicate Files होने के की वजह से हमें अक्सर Problem का सामना करना पड़ता है. Duplicate files की वजह से हाल ही में मुझे एक Problem का सामना करना पड़ा. इसलिए आज मैंने यहाँ पर बताऊंगा की Phone में Store Duplicate Files delete kaise kare(कैसे करे)? और अपने फ़ोन से फालतू फाइल्स को डिलीट कैसे करें.
मैंने Phone में WhatsApp के द्वारा Store हो रहे है Duplicate Files और App Installation & Uninstallation में Create हो रहे Junk Files पर कभी ध्यान नहीं दिया. जिसके वजह से Phone Memory full हो गया phone बार-बार hang करने लगा. मुझे लगा की मेरा phone Apps की वजह से hang कर रहा है. इसलिए मैंने phone को reset कर दिया. But phone memory reset करने के बाद भी Free नहीं हुआ.
फिर मैंने सोचा की phone से कुछ Media files delete कर देते है, जिससे phone में थोडा Space हो जाये. इसलिए मैं File Manager में गया और वहा पर मैंने देखा की बहुत से ऐसे Apps के files पड़े हुए है. जिन्हें मैंने बहुत पहले ही uninstall कर दिया था और Media Files में बहुत से Image 2-2 बार Store है. चुकी Duplicate और Junk files इतना ज्यादा था की एक-एक करके Manually delete करने में बहुत समय लग जाता. इसलिए मैंने internet पर search किया Store Duplicate Files delete kaise kare(कैसे करे)? और मुझे Duplicate Files Fixer नाम का App मिला.
Duplicate Files Fixer:
Play store पर जितने भी apps है Duplicate Files Scan या delete करने के लिए, उनमे सबसे Best है Duplicate File Fixer app. इस App को 4.6 Star Rating मिला है और अभी तक इसे 5,00000 से भी ज्यादा लोगो ने download कर लिया है.
Duplicate Files Fixer App phone में Store सभी Audio,Video, Images और Documents Files को Scan करके उनके सभी Duplicate files को auto select कर लेता है और उसके बाद एक click में सभी Duplicate files को delete किया जा सकता है.
Phone me Store Duplicate Files Delete Kaise Kare?
अगर आपके भी Phone में Duplicate Images, Video, Audio या Documents files है. तो Duplicate Files Fixer App download करने के बाद, ये Procedure follow करके इन्हें phone से Scan कर सकते है और फिर delete कर सकते है.
स्टेप 1. यह Simple Interface वाला App है, इसे download करने के बाद, इसे open करे और Let’s go option पर click करे.
स्टेप 2. अब यहाँ पर के छोटा सा Popup box open होगा, इसमें से Continue option पर click करे और Activity area में आ जाये.
स्टेप 3. Activity area में basic 5 option मिलेंगे,
- Scan audio
- Scan Videos
- Scan Pictures
- Scan Documents
- Full Duplicate Scan
अगर audio, video, picture या documents में से किसी एक का Duplicate file Scan और delete करना है. तो पहले 4 option में से कोई एक select कर सकते है और अगर पूरे phone memory से Duplicate files scan करके delete करना है तो 5 option select करे और Scan Now पर click करे दे.
स्टेप 4. Scan Now पर click करने के बाद सभी Duplicate Images, video, audio और डाक्यूमेंट्स files का Scanning start हो जायेगा.
स्टेप 5. Scanning Process complete होने के बाद सभी Duplicate files, Original files के साथ show करने लगेगा और Original files को छोड़कर सभी files पर Auto Tick लगा होगा. बस आप delete now पर click करके सभी Duplicate data को delete कर सकते है.
तो दोस्तों इस तरीके से आप बड़े आसानी से डुप्लीकेट फाइल्स का पता लगा कर फ़ोन से डिलीट कर सकते हैं. इससे आपके फ़ोन का स्टोरेज भी खाली हो जायेगा और आपका फ़ोन थोडा फ़ास्ट भी हो जायेगा..!
Abhi Download Kare: Duplicate File Fixer App
आपको कैसा लगा यह app कमेंट में जरुर बताएं और हाँ इस पोस्ट को आप शेयर भी कर सकते हैं अपने दोस्तों के साथ.