Instagram Se Paise kaise Kamaye जैसे-जैसे Internet पर Networking & Social Networking Sites पर User Engagement Increase हो रहे है. वैसे-वैसे इसके द्वारा पैसा कमाने के Chance भी Increase हो रहे है.
क्योकि इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए सबसे ज्यादा जरुरी है Subscriber Or Follower Or Visitor चाहे कोई भी Platform (Blogging, YouTube, Facebook, Twitter).
अगर आपके पास अच्छे खाशे User या Follower या Visitor है तो आप Online Earning कर सकते हो आज मैं आपको एक ऐसे Platform के बारे में बताने वाला हूँ Earn Money On Instagram.
Instagram Se paise kamane के बारे में जानने से पहले ये जानना जरुरी है की क्या ये सच में एक ऐसा प्लेटफार्म है? और किस लिए Use होता है. शायद आप में से बहुत से लोग इसको Use भी करते हो.
इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए?
यह एक फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है जिसे Kevin & Mike ने Developed किया और 2010 में Facebook ने लांच किया. इस समय समय में Instagram पर Daily 1 Billion Active Users है. 2016-17 में Instagram Users सबसे ज्यादा Increase हुए है.
Instagram App Android, iOS & Windows सभी तरह के OS के लिए available है. अगर आपके पास Android Phone है तो आप Play Store से इसे Download कर सकते है.
App Install करने के बाद इसको Setup करने के लिए और User Engagement को बढ़ने के लिए इन सभी Tips को Follow करे.
- Fill out Bio with Right Information: Account Setup करते समय Profile को ध्यान से और सही इनफार्मेशन के साथ Set करे और कुछ Special Keyword को # Hashtag के साथ Use करे #blogger, #Youtuber. अगर आपके पास कोई Blog है तो आप उसके URL के साथ Email address जरुर दर्ज करे.
- Regular Post: Follower Increase करने के लिए Daily एक Quality Video या Photo Share करे. ध्यान से एक साथ बहुत से Image या Video को Share ना करे.
- Take Good Photo & Make Attractive: Instagram पर हमेशा अच्छे Quality के Photo & Video को Post करे इसके लिए अगर हो सके तो आप DSLR Camera का Use करे.
- Use Relevant Hashtag: जब भी कोई Photo या Video Instagram पर Post करे तो हमेशा उसके साथ कुछ जरुरी Keyword को Hashtag के साथ use करे. जैसे की #Beauty, #Mumbai, #vlogging. Hashtag के बारे में डिटेल जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे.
- Engage with Your Follower: Instagram पर Follower Base बढ़ने के लिए और Engagement बढ़ने के लिए आप समय-समय पर Live Chat करे.
अगर आप इन सभी Tips का Proper तरीके से Use करेंगे तो एक या दो महीने में आपके पास लगभग 10K से 50K Followers हो जायेंगे या अगर आपके पास पहले से Instagram पर Follower है तो आप Instagram से पैसे कमाने तरीके के लिए ready है.
तो चलिए देखते है.. Instagram पर किस-किस तरीके से पैसे कमाया जा सकता है.
इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीके
आज के समय में यह एक ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए सबसे बेस्ट रिसोर्स में से एक है. जब से इंडिया में TikTok Ban हुआ है उसके बाद इसने अपना एक शार्ट वीडियो प्लेटफार्म Reels लांच किया जो की आज के समय करोड़ो लोग वीडियो बनाकर अपलोड करते है. ऐसे में आज लाखो आम लोग जो केवल वीडियो बनाकर पैसे बना रहे है.
यहाँ पर कुछ तरीके बताये गए है जिससे कोई भी व्यक्ति जो की सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके पैसे कामना चाहते है. इन तरीके का इस्तेमाल करके रेक्विरेमेंट पूरा करने के बाद आज के समय में पॉपुलर इंस्टाग्राम क्रिएटर जैसे की नेहा नागर, भुवन बम, अमित भड़ाना लोग लाखो रूपये लेते है एक पोस्ट पब्लिश करने के लिए.
1. Create Sponsor Post:
अगर आपके Instagram पर अच्छे खाशे Follower है, तो आप Sponsor Photo या Video Post करके कुछ Extra Income कर सकते है और मेरे हिसाब से Instagram Se Paise Kamane का यह अच्छा तरीका बस इसके लिए आपको Instagram Account पर कोई ऐसा Video या Photo Post करना होगा जो Sponsor Brand से related हो.
Instagram Influencer के लिए iFluenz.com सबसे बेस्ट है, बस यहाँ पर जाकर आपको Account Create करना होगा उसके बाद आप Sponsor के लिए किसी भी Brand को Request Send कर सकते है.
2. Join Affiliate Program:
Affiliate Marketing एक ऐसा Online Marketplace है, जिसके द्वारा कोई भी किसी भी तरह से पैसे कमा सकता है| Web Hosting से लेकर Fashion, Beauty तक सभी Product के लिए Affiliate Marketing उपलब्ध है.
आप किसी भी Platform से जुड़े है जैसे की Blogging, YouTube, WhatsApp, Facebook, Twitter या Instagram Affiliate marketing के द्वारा हर जगह से पैसा कमाया जा सकता है.
Instagram पर Affiliate Marketing के द्वारा पैसे कमाने के लिए बस आपको Product के Photo Video के साथ उस Product का Affiliate Link Share करना होगा बस अगर उस लिंक पर क्लिक करके उसे Product को कोई Purchase करता है तो आपको उसके Price का कुछ % Commission में मिलेगा|
मेरे हिसाब से Flipkart Affiliate Program और Amazon Associate सबसे बेस्ट एफिलिएट Marketplace है किसी भी Product के लिए.
इन दोनों तरीको के अलावा भी बहुत से तरीके है जिनके द्वारा Instagram पर पैसे कमाया जा सकता है (Earn Money on Instagram). But मुझे यह दोनों तरीके से सबसे आसान और सबसे अच्छे लगे.
- Sell Your Instagram Photo On Twenty20.com
- Sell Your Instagram Account On Fameswap.com
Related to make money online,
3. Instagram Reels:
यह सबसे पॉपुलर तरीका तरीका है जिसका इस्तेमाल आज लाखो लोग कर रहे है. इसके माध्यम से कोई भी यूजर शार्ट वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करते है. कुछ ही समय बाद जब उनके followers बढ़ जाते है उसके उन्हें स्पांसर के लिए कम्पनीज कॉल करते है और एक रील बनाने के लिए लाखो रुपये तक देते है.
इस तरीके से का इस्तेमाल करके कम समय में ही सोशल मीडिया पर ज्यादा followers हासिल किया जा सकता है और फिर जल्दी से पैसे कमाने का मौका मिल जाता है. रील्स वीडियो से पैसे कमाने के तरीको के बारे में हमने पहले भी जानकारी दिया है.
दोस्तों, यहाँ पर Instagram से पैसे कमाने के तरीके के बारे में बताया आया है (Way to earn money on Instagram). अगर आपके पास अच्छे खाशे Follower है तो आप अपने Account के द्वारा Affiliate या Sponsor के माध्यम से Extra Income भी कर सकते है.
अभी Instagram धीरे-धीरे पोपुलर हो रहा है और इसके Growth के हिसाब से लगता है. Future में Instagram पर भी Facebook जैसे Daily Active Users होंगे. अगर आपको way to earn money On Instagram से Related कोई भी सवाल या सुझाव हो, तो आप हमें Comment जरुर करे.