आज मैंने यहाँ पर बताने वाला हूँ Computer hard disk(HDD) partition kya hota hai (क्या होता है)? और EaseUS Partition Master से Hard Disk partition Kaise kare (कैसे करे)? अगर आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है या अपने कोई नया Computer लिया है तो आपको Hard Disk partition के बारे में पता होना चाहिए. क्योकि सभी नए Computers में HDD partition नहीं होते है. ऐसे में अगर आपको यह Tricks पता रहेगा तो आप बहुत से आसानी से Computer Hard Disk को Partition कर सकते है और Future में अपने Data को Computer Format करते समय Safe रख सकते है.
Computer hard disk(HDD) partition kya hota hai (क्या होता है)?
जब भी हम कोई नया Computer या Hard Disk Purchase करते है, तो उसका सारा Storage केवल एक Part में होता है. जब हम Hard Disk Storage को अपने आवश्यता अनुसार बहुत से Part में Divide कर लेते है तो Hard Disk Partition कहते है. आप सभी ने Computer में देखा होगा Local Disk (C), Local Disk (D). Local Storage (E) ये तीनो डिस्क सभी Hard Disk Partition के द्वारा बनाया गया है.
अब आप सोच रहे होंगे की हार्ड डिस्क पार्टीशन करने का क्या फायदा होगा,
दोस्तों Suppose अगर अपने हार्ड डिस्क पार्टीशन नहीं किया है और आप केवल Local Disk(C) में ही OS Install किया और साथ सारा Data भी Local Disk (C) में Store कर रहे है, तो ऐसे में अगर Future में आपका OS Crash हो गया या आपको Computer Format करना तो इसके लिए आपको local disk (C) को पूरा Delete करना होगा. चुकी अपने Computer में कोई और Partition Drive नहीं होगा तो इसके लिए आपको C Drive में store किये गए सभी Data को भी डिलीट करना होगा. But अगर आप Hard Disk Partition कर लेते है तो आप बहुत आसानी से अपने Data को किसी और Drive (Local Disk (D)) में transfer करके C Drive को डिलीट/फॉर्मेट कर सकते है.
Hard Disk Partition Kaise kare (कैसे करे)?
Computer Hard Disk Partition करने के दो तरीके होते है, जिनके द्वारा कोई भी User Hard disk को अलग-अलग Partition में Divide कर सकता है.
Windows Disk Management: यह Feature सभी कंप्यूटर में होता है जिसके द्वारा आप hard disk partition कर सकते है. But इस तरीके से केवल Experience User ही Disk partition कर सकता है. इसके साथ इसमें एक और कमी है, इस तरीके से आप डिस्क को Merge नहीं कर सकते है.
Disk Partition Software: यह के Computer Application होता है जिसके मदद से कोई भी User Computer या External hard Disk Partition कर सकता है और उसमे जितना चाहे उतना Drive Create कर सकते है. इसके साथ अगर Future में उसे कभी जरुरत हुआ की उसे दो disk को आपस में जोड़ना है तो Partititon Software की मदद से यह बहुत आसानी से कर सकता है. Disk Partition के लिए सबसे Best Software है- EaseUS Partition Master, और यहाँ पर मैंने इसी के बारे में बताया है|
EaseUS Partition Master से Hard Disk Partition Kaise kare (कैसे करे)?
EaseUS(easeus.com) एक Software Solution Company है और EaseUS Partition Master इसका Solution Software है. जिसके मदद से हम hard disk को Partition कर सकते है. चुकी EaseUS के बड़ी कंपनी है इसलिए यह Individual, Business और Provider तीनो तरह के Users के लिए Hard Disk partition Software बनती है. जिसमे आपको कुछ इस तरह के Features मिलेंगे,
- इस सॉफ्टवेर के द्वारा आप हार्ड डिस्क को Partition, Copy, Move, Resize, Merge, Hide,Delete कर सकते है.
- Hard Disk Clone कर सकते है.
- Partition को अगर आप Recover कर सकते है.
- Hard Disk Clean और Optimize कर सकते है.
- SSD से HDD or HDD से SSD OS Migrate कर सकते है.
- MBR System को GPT में Convert कर सकते है.
और भी ऐसे बहुत से Feature है, EaseUS Disk Partition master Software जिसके बारे में आपको Software Download & Install करने के बाद खुद पता चल जायेगा. वैसे तो यह एक Paid Software है but इसका Free trail version मिलता है जिसे download करके आप EaseUS Disk Partition master Software को Use कर सकते है और अगर आपको अच्छा लगे तो आप इसे Purchase कर सकते है.
Download EaseUS Partition Master: https://www.easeus.com/partition-manager/
सॉफ्टवेर को download करने के बाद आप कुछ आसान से स्टेप को फॉलो करके इसे Computer में install कर सकते है और अपने hard Disk को Partition कर सकते है या फिर इसमें दिए और सभी फीचर का प्रयोग कर सकते है.
स्टेप 1. Setup run करे और Next पर क्लिक करे.
स्टेप 2. कुछ स्टेप को Next..Next करने के बाद Final Step आयेगा यहाँ पर Accept पर क्लिक करके इंस्टालेशन कम्पलीट करे.
स्टेप 3. Installation Complete होने के बाद आप Software को Open करे यहाँ पर आपको Operation का Category मिलेगा वहा पर Hard Disk Partition से related सारे Feature मिल जायेंगे. आपको जिस भी Disk को Partition करना है आप उसे Select करके partition कर सकते है.
दोस्तों यहाँ पर मैंने बताया है की EaseUS Partition Master से Hard Disk Partition Kaise kare (कैसे करे)? EaseUS Partition Master एक ऐसा Software है. जिसके help से वो लोग भी hard Disk partition कर सकते है जिन्हें Computer के बारे ज्यादा जानकारी नहीं है. Hope आप सभी को यह Tricks पसंद आया हो और आपके लिए Helpful रहा हो अगर आपके पास इस आर्टिकल से रिलेटेड कोई सवाल या सुझावi तो आप Comment जरुर करे.