Mehndi Design simple हो या किसी भी तरह का हो लेकिन एशिया के लगभग हर एक देश में लोग शादी, ईद, दिवाली जैसे मौके पर full hand, front या back Mehndi Design बनवाना जरूर पसंद करते है. ऐसे में लोग हर बार एक unique Mehndi Design बनाना चाहते है और इसके लिए वह लोगो से नए डिज़ाइन के बारे में पूछते है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे मोबाइल app के बारे में बताने वाले है जिसपर आपको 100+ mehndi designs मिल जायेंगे.
इन Mehndi Design में आपको Indian, Pakistani, Arabic, Simple, trending, finger, wedding, tattoo और जिस तरह का आपको मेहँदी डिज़ाइन चाहिए मिल जायेगा। बहुत सारे लोग इंटरनेट पर सर्च करते है Mehndi designs for Eid, Mehndi designs for wedding क्योकि उन्हें सबसे बेहतर दिखाना होता है. तो आपके हर के प्रॉब्लम का सलूशन यहाँ पर मिल जायेगा.
खाशकर ये देखा गया है की Ladies लोगो में Unique designs mehndi ideas चाहिए होता है और अगर उनके जैसा किसी और का दिख जाए तो उन्हें बुरा लग जाता है. इसलिए यहाँ पर जो भी डिज़ाइन है है वो सबसे यूनिक और आप 100+ Mehndi designs free में पा सकते है इसके साथ इन्हे डिज़ाइन कैसे करना है इसके बारे में आपको इंस्ट्रक्शन भी मिल जायेगा.
Mehndi Design – Offline
Easy Mehndi designs एक एंड्राइड application है जिसे आप किसी भी नार्मल फ़ोन पर डाउनलोड कर सकते है. इसमें आपको Arm, Hand, Finger, Foot के लिए 100+ Mehndi designs मिल जाते है. इस App की सबसे खाश बात है की आपको यहाँ पर Indian तो मिल जायेगा साथ में दुनिया में जहाँ पर मेहँदी लगायी जाती है वहा पर जो भी Latest mehndi designs मिल जाते है.
अगर आप Wedding, Eid या किसी काम से Salon पर मेहँदी डिज़ाइन बनवाने जाते है. तो आप से वह आराम से 500 रुपये से लेकर 1000 रुपये चार्ज कर लेते है. ऐसे में अगर आप खुद लगाना जानते है और आपको केवल डिज़ाइन की जरुरत है .
तो आपको Mehndi Design App पर 100 से ज्यादा डिज़ाइन बिलकुल फ्री मिल जाता है जिसमे आपको इंडियन, पाकिस्तानी और अरबिक तीनो तरह के मिल जाते है.
इस App में आपको एक और बात देखने को मिलेगा जैसे की मेहँदी हिन्दू और मुस्लिम दोनों धर्मो के लोग लगते है. जैसे की दोनों धर्मो के लोग शादी और त्योहारों पर लगते है जिसमे मुस्लिम में Eid में सबसे ज्यादा लगाया जाता है और हिन्दू में दिवाली, नाग पंचमी, करवाचौथ पर लगाए जाते है. इसलिए यहाँ पर डिज़ाइन का खाश ध्यान रख कर दोनों तरह के लोगो के लिए बनाया गया है.
कितने तरह के मेहँदी डिज़ाइन मिलेंगे?
जैसा की हमने आपको बताया की यहाँ पर 100 से ज्यादा आपको डिज़ाइन देखने को मिल जाते है. जो की आप कही और दूसरे मोबाइल app पर नहीं मिलेगा और अगर आप Google पर सर्च करेंगे तो आपको एक जगह इतने केटेगरी के designs देखने को नहीं मिलेंगे.
यहाँ पर जितने भी Categories उन सभी में आपको दुनिया के हर तरह के मेहँदी डिज़ाइन देखने को मिलेगा जैसा की मैंने आपको बताया Pakistani Mehndi design, Indian Mehndi design और दूसरे देशो के भी,
Arm Mehndi Designs
यहाँ पर आपको Best Shoulder Mehndi Designs मिलेगा जिसे अक्सर लोग शादी के मौके पर डिज़ाइन करवाना पसंद करते है. इस केटेगरी पर सभी Unique और latest ideas मिलेंगे जो शायद किसी और ने अभी तक अपने शादी में बनवाया हो. ऐसे में Shoulder या Arm के लिए मेहँदी डिज़ाइन चाहिए जो की आपके कपड़ो और दूसरे जगह से एकदम फिट बैठ जाए है.
तो आपको यहाँ पर 100+ Best Shoulder Mehndi Design ideas मिल जाते है. तो देखने में यूनिक और बनाने में सबसे सिंपल है और अगर आपके घर में किसी को थोड़ी जानकारी है तो यहाँ पर बताये गए तरीके से तुरंत आपके हाथ पूरा बना सकता है.
Hand Mehndi Designs
कुछ लोग जो पूरा हाथ पर मेहँदी लगवाना चाहते है उसके लिए यहाँ पर खाश ख्याल रखा गया है और हर एक फुल हैंड डिज़ाइन मिलते है. जिसमे आपको आगे और पीछे के लिए मिल जाते है. यहाँ पर जितने भी तरीके बताये गए है और जो भी idea आपको देखने को मिलेगा वो ऐसा होगा की आगे और पीछे के हाथ से बिलकुल मैच कर जाए आपको एक बेहतर लुक दे.
Feet Mehndi Designs
Feet Mehndi ideas के बारे में लोग अक्सर कम सोचते है क्योकि आपको ऑनलाइन भी पैरो के डिज़ाइन के लिए बहुत कम आईडिया मिलते है. लेकिन इस app पर आपको पैरो के लिए हर मेहँदी का डिज़ाइन मिल जायेगा जो की सबसे यूनिक और बेहतर होते है और आप चाहे इनको एक कस्टमाइज आईडिया भी बना सकते है. ये केटेगरी आपको शायद आपको कही और देखने को शायद ना मिले.
Fingers Mehndi Designs
Fingers पर मेहँदी का डिज़ाइन बनाना बहुत मुश्किल काम होता है क्योकि फिंगर्स बहुत पतले होते है इसपर डिज़ाइन बनाने के लिए यूनिक और easy designs आपको यहाँ से मिल जाते है. जो कोई भी किसी के हाथ पर बना सकते है और ये आपको शायद कही और ना मिले और इस ऑफलाइन अप्प पर आपको खूबसूरत डिज़ाइन मिल जाते है हाथ और पैर की अँगुलियों के लिए.
Download Mehndi Design App
ऐसे App आपको इंटरनेट पर बहुत कम देखने को मिलते है जो की इतना प्रीमियम डिज़ाइन को सभी में बिलकुल फ्री ऑफर करे लेकिन आपको इस App पर सभी डिज़ाइन और आईडिया बिलकुल फ्री मिल जाता है. अगर आपको Most Simple & Easy Mehndi Designs चाहिए तो आपको यहाँ से डाउनलोड करना होगा App या एक छोटा सा App है. जिसपर कोई भी ऑफलाइन काम और डिज़ाइन बना सकता है और आईडिया पा सकता है.
बहुत सारे प्रोफेशनल टिप्स भी यहाँ पर मिलते है जो की एक नए व्यक्ति का हेल्प करेगा आईडिया को डिज़ाइन में कन्वर्ट करने के लिए और इसका इस्तेमाल इस समय में 10 लाख से ज्यादा लोग कर रहे है. तो यह कितना अच्छा मोबाइल App है इसके बारे में आप खुद idea लगा सकते है हमें बताने की जरुरत नहीं है. 4.7 से ज्यादा उसको रेटिंग मिला है जो इसे बनता है सबसे टॉप केटेगरी का App.
जैसा की हमने बताया है की यह एक फ्री मोबाइल app है और इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इस्तेमाल किया जा सकता है. एक खाश बात ये बिलकुल ऑफलाइन काम करता है अगर आप एक बार डाउनलोड कर लेते है तो आपको इंटरनेट की जरुरत नहीं है. यहाँ लिंक से इसे डाउनलोड कर करे.
दोस्तों यहाँ पर एक Mehndi design App के बारे में बताया गया है. जहाँ से आपको 100+ Mehndi design ideas मिल जायेगा और आप इसके इस्तेमाल से पाकिस्तानी, इंडियन, अरबिक, हैंड और पैरो या किसी तरह का आईडिया चाहिए आपको यहाँ से आपको इस App पर मिल जायेगा। ऐसे में एक बार हमें इसको जरूर try करना चाहिए चुकी यह फ्री है तो आपको इस्तेमाल करने में कोई प्रॉब्लम नहीं होगा और अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो इसके बारे में कमेंट में हमें जानकारी दे सकते है.