जब भी election आता है तभी आपको एक शब्द बहुत सुनने को मिलता होगा Election exit poll और यह शब्द खाशकर Media channels द्वारा इस्तेमाल में लाया जाता है. लेकिन क्या आप जानते है Exit Poll क्या है? और आप किसी भी election का result calculate कैसे कर सकते है? इसके बारे में हम आज विस्तार से जानकारी हासिल करेंगे।
What is exit poll? यह सवाल 2019 में सबसे ज्यादा पूछे गए सवालों में एक है और भारत में लगभग हर साल किसी ना की राज्य में चुनाव होता रहता है और Media की तरह आम आदमी भी जानना चाहते है की कैसे election final result आने से पहले exit poll calculator के माध्यम से चुनाव result के बारे में जानकारी हासिल किया जा सकता है.
2014 election में exit poll के माध्यम से आप result से पहले BJP को winner predict कर लिया गया था और आगे चलकर बिलकुल ऐसा हुआ 2014 चुनाव में BJP ने पूरे भारत में पूर्ण बहुमत से जीत अर्जित की और Mr. Narendar Modi PM बने, ऐसे ही हाल में state level election में exit poll के माध्यम से बहुत से result के बारे में अनुमान लगाए गए है.
अगर आप भी Indian election में interest रखते है तो आपको भी इसके बारे में जानकारी होना चाहिए और आपको TechYukti के इस पोस्ट के माध्यम से आप इसके बारे में पूरी जानकारी हासिल करेंगे.
What is Exit Poll? (एग्जिट पोल क्या है?)
Election exit poll, voters के vote डालने के बाद तुरंत एक सर्वेक्षण के माध्यम से किया जाता है. Media और दूसरे survey team voters का polling station पर एक सर्वेक्षण लेते है और उसी आधार पर ये decide किया जाता है की election winner कौन होगा और यह काम result आने से पहले ही prediction result निकला जाता है.
यह कोई final result नहीं होता है बस election vote हो जाने के बाद का एक अनुमान होता है की इस चुनाव में कौन जीतेगा और कौन हारेगा ये जरुरी नहीं नहीं है की exit poll 100% सही होगा बहुत बार ऐसा हुआ है की Exit poll गलत साबित हुआ है. लेकिन इस समय Social media का ज़माना है और voters अपने opinion के बारे में किसी ना की माध्यम से अपने favorite political party के बारे में कुछ ना कुछ activity जरूर करते है.
इसी तरह का एक और election result predication model होता है opinion poll जो की होता तो Exit poll की तरह ही है लेकिन दोनों में बहुत अंतर होता है. इसीलिए मैं यहाँ पर दोनों के बारे में थोड़ा जानकारी देता हूँ.
Exit Poll Vs Opinion Poll:
- Opinion Polls हमेशा election के पहले तय किया जाता है और experts अपने राय देते है की इस बार कौन जितने वाला है. जबकि Exit poll हमेशा vote पड़ जाने के बाद calculate किया जाता है.
- Opinion polls को public survey और उनके विचारों आधार पर तय किया जाता है. जबकि वोट पड़ जाने के बाद Exit polls calculate किया जाता है.
- ओपिनियन पोल्स से सही रिजल्ट का अनुमान लगाना बहुत मुश्किल होता है और यह बहुत कम सही होता हैं और एग्जिट पोल्स में सही result का अनुमान लगाना पॉसिबल होता है.
ये दोनों में बस यही थोड़ा सा अंतर होता है और election के समय media इनका इस्तेमाल हथियार की तरह करते है और अपने TV channel TRP बढ़ाते है. जब तक election final result नहीं हो जाता है तब तक आपको media इन्हे के बारे में बताती रहती है.
Who conducts the exit polls?
हमने तो ये जान लिया है की election exit poll यह final result नहीं होता है बस यह एक अनुमान होता है. लेकिन अब और एक जरुरी बात कौन पता लगता है की इसके बारे में? क्योकि किसी भी चुनाव के बारे में result का अनुमान लगाने के लिए बहुत से relevant information चाहिए होता है और इसके लिए बहुत से research करने पड़ते होंगे.
India में बहुत से ऐसे organization हैं जो की Exit polls conduct करते है और इसके बारे में पूरी जानकारी हासिल करते है. India के बाद कुछ organizations है जो की इसके बारे में जानकारी जुटाते हैं.
ये है Best Political Research Organization in India,
- Today’s Chanakya
- ABP-Cvoter
- News18
- India Today-Axis
- Times Now-CNX
- NewsX-Neta, Republic-Jan Ki Baat
- Republic-CVoter
ये सभी सबसे popular political research organization है जो की exit polls के बारे में जानकारी जुटाते है और उन्हें अपने native media को सौप देते है.
How are the exit polls calculated?
Election कोई भी हो media उसके exit polls के बारे में खबर तो जरूर फैलते है. ऐसे में इन्हे सटीक जानकारी भी हासिल करना होता है और इसके लिए यह बहुत से survey calculate करते है और अगर जानना चाहते है की exit polls calculate कैसे किया जाता है? तो आप यहाँ से जानकारी हासिल करेंगे.
इसके लिए कोई fix formula नहीं है यह भी बस predication के basis पर calculate किया जाता है political research teams polling station या वोट पड़ जाने के बाद voters से जानकारी लेते है की अपने किसको vote दिए है और इसी आधार पर calculate किया जाता है. हाँ ये बात जरूर है की आप सोच रहे होंगे की सभी voters तो बताएँगे नहीं की उन्होंने vote किसको दिया है.
इसीलिए 100% sure नहीं होता है exit polls का result और result team predication के आधार पर अपना एक report बनाकर media को देती है और media उसी आधार पर जानकारी देती है.
बस यही एक तरीका है जिससे यह calculate किया जाता है अगर आप इसके बारे में और जानकारी हासिल करेंगे अरु research करेंगे तो आपको detail जानकारी प्राप्त होगा.
दोस्तों, उम्मीद है आपको जानकारी मिल गया हो की Election exit poll क्या होता है? और कैसे calculate किया जाता है? आज media लगभग सभी चुनाव परिणाम के बारे में final result के बारे में exit polls के माध्यम से आप तक जानकारी पहुँचती है. यह केवल एक अनुमान है और अगर आप भी ऐसा अनुमान लगाना चाहते है तो इसके बारे में research कर सकते है और अपने विचार कमेंट में शेयर कर सकते है.