Elvish Yadav System/Systumm यह कई बार सुन चुके होंगे और जब से एलवीश यादव Bigg Boss में गए है. उसके बाद से ही इंटरनेट पर एक वर्ड ट्रेंड में चल रहा है ‘System’ और इसी वजह से बहुत सारे लोग Elvish Yadav Systumm meaning सर्च कर रहे है इंटरनेट, अगर आप भी उनमे से हो? तो यहाँ पर System शब्द का राज आपके सामने होगा.
जैसा की आप जानते है Elvish Yadav एक Famous YouTuber और सोशल मीडिया Influencer है. इसके सोशल मीडिया पर करोड़ों में Followers है, ऐसे में जब भी कोई शब्द इनके मुँह से निकल जाता है तो वह Fans के लिए एक तकियाकलाम बन जाता है. लेकिन कुछ शब्द ऐसे है, जिसको बोलने का एक योजना होता है और जैसे Elvish Yadav Bigg Boss में गए उसके बाद से ही System शब्द ट्रेंड करने लगा.
इसके पीछे की कहानी यहाँ विस्तार से है की कैसे Elvish Yadav System इतना ट्रेंड बन गया,
Elvish Yadav System/Systumm Meaning
सिस्टम का मतलब तो हिंदी में ‘प्रणाली‘ होता है और इसका मीनिंग किसी को सर्च करने की भी जरुरत नहीं है. लेकिन जो सिस्टम एलवीश यादव बार बार अपने वीडियो और Bigg Boss प्लेटफार्म पर बोल रहे है. उसका मतलब प्रणाली नहीं कुछ और है, इसके पीछे एक बड़ा राज छुपा है जिसके बारे में लगभग इनके सारे फैंस को पता है. लेकिन अभी भी कुछ लोग इस बात का मतलब नहीं समझ पा रहे है की Elvish Yadav System का रियल मीनिंग क्या है?
Bigg Boss में जान से पहले Elvish yadav ने एक नया बिज़नेस शुरू किया था Clothing से रिलेटेड और उसके बाद ही ये वर्ड ट्रेंड में आया है. इनका जो नया बिज़नेस है उसका नाम है ‘Systumm Clothing’ और इस अब आप आईडिया लगा सकते है की एलवीश यादव के नाम के साथ सिस्टम शब्द का इस्तेमाल क्यों किया जा रहा है.
एक शब्द जो कभी तकियाकलाम होता था आज एक बिज़नेस बन गया है, और कहते है स्मार्ट इन्फ्लुएंसर की पहचान इसी से कर सकते है. जिस वर्ड को एक पहचान बनाया आज उसी को अपना बिज़नेस बना लिया क्योकि जितने भी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के followers होते है. वो खुद ही उस शब्द को जोड़ देते है अपने फेवरेट इन्फ्लुएंसर के साथ जिसकी वजह से वह वर्ड पॉपुलर हो जाता है.
Elvish Yadav System क्या है?
Systumm जो की एक Clothing ब्रांड है इसके फाउंडर है Elvish यादव और यहाँ पर men fashion से रिलेटेड क्लोथ्स सेल किये जाते है. ऐसा माना जा रहा है एलवीश यादव न केवल एक बढ़िया इन्फ्लुएंसर है बल्कि एक पक्के बिजनेसमैन भी है. इनको आईडिया पहले से था की यह Bigg Boss में जाकर क्या करने वाले है ऐसे में इन्होने एक नया क्लोथिंग ब्रांड लांच कर दिया.
आज इनके ब्रांड का नाम इंटरनेट पर एक ट्रेंडिंग टॉपिक बना हुआ है, और बस कुछ ही दिनों में सिस्टम क्लोथिंग के सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर 14 हज़ार से ज्यादा followers हो गए है.
जिस तरह से एलवीश यादव Bigg Boss में धमाल मचा रहे है. उसके हिसाब से यही नहीं इनसे जुड़ा जो कुछ भी वो सब इंटरनेट पर ट्रेंड करने वाला है. इस वीडियो में इनका एक छोटा सा क्लिप दिख जायेगा जहाँ पर सिस्टम-सिस्टम बोलकर तबाही मचा रहे है.
उम्मीद करते है आप सभी को Elvish Yadav System/Systumm का मतलब समझ आ गया हो और अगर आपको कुछ और लगता है तो इसके बारे में कमेंट में जानकारी दे सकते है. लेकिन एक बड़ा सवाल आपके लिए एलवीश यादव ने कब पहले बार सिस्टम शब्द का इस्तेमाल अपने वीडियो में किया था? इसका जवाब कमेंट में और इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा लोगो के साथ शेयर करे.
Systummm phaaddddd denge ❤