कोई भी व्यक्ति बिना Credit Card (क्रेडिट कार्ड) के EMI से Phone Purchase करना चाहता है. तो वह कैसे EMI से ऑनलाइन सामान ख़रीदेगा जबकि Flipkart, Amazon जैसे eCommerce Website पर बिना Credit Card (क्रेडिट कार्ड) के तो EMI मिलता नहीं है. अगर बात करे Credit Card (क्रेडिट कार्ड ) की तो किसी भी साधारण व्यक्ति यह Student को नहीं मिलता है. यह केवल उसी को मिल सकता है जिसका मासिक वेतन 20,000 रूपये या उससे उपर होता है. तो ऐसे में उनके लिए Online EMI पर Shopping करना आसान नहीं है जिनके पास क्रेडिटकार्ड नहीं है. But आज मैं जिस Trick & technology के बारे में बताने वाला उसके द्वारा कोई भी बिना Credit Card के EMI से Online सामान खरीद सकता है (EMI Without Credit Card).
EMI Kya hai (क्या है)?
Equated Monthly Installment(EMI) यानि मासिक क़िस्त किसी व्यक्ति द्वारा लिए गए Total Loan (सभी लोन) Amount का हर महीने दिए जाने वाला निश्चित राशि है. यह हर महीने में एक तय तारीख को Bank में जमा करना होता है और यह तब तक जमा करना होता है जब तक Bank का पूरा Loan जमा नहीं हो जाता है|
उदाहरण के लिए अगर कोई व्यक्ति Bank से 12,000 रुपये का Loan लेता है और Bank उस व्यक्ति से 1200 रुपये/साल ब्याज के तौर पर लेता है. तो उस व्यक्ति को loan चुकाने के लिए 12 महीने तक 1100 रुपये Bank को देने होंगे.
How to Buy Online Product On EMI Without Credit Card?
Banks के अलावा Online जितने भी Shopping Sites EMI पर सामान देते है. उनमे से ज्यादातर Credit Card (क्रेडिट कार्ड) के द्वारा ही Online EMI पर Product देते है. लेकिन जैसा की मैं उपर बताया क्रेडिटकार्ड सबको नहीं मिलता है. लेकिन अगर कोई व्यक्ति बिना Credit Card (क्रेडिट कार्ड ) के Flipkart से EMI पर सामान लेना चाहता है (EMI without Credit Card). तो वह क्या करेगा|
ऐसे सभी व्यक्ति जिनके पास Credit Card नहीं है और वह मासिक क़िस्त पर सामान लेना चाहते है. तो वह Virtual Credit Card Service का use कर सकते है यह फिर नीचे दिए गए Tricks के द्वारा Flipkart, Amazon जैसे वेबसाइट से EMI पर Product Buy (EMI without Credit Card) कर सकते है|
Finomina- EMI without Card
यह के Android App है, जो की ऑनलाइन बिना Cards के EMI पर सामान खरीदने (EMI without Credit Card) में Help करता है. कोई भी व्यक्ति Finimina के Help से किसी भी ecommerce website से मासिक क़िस्त पर सामान खरीद सकता है और बाद में Bank Loan की तरह उसे हर महीने Pay कर सकता है. Finomina Play Store से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे.
Step 1. Download & Install करने के बाद Phone Number दर्ज करना होगा और उसके बाद एक OTP Code जायेगा उसे दर्ज करके लॉग इन करना होगा|
Step 2. लॉग इन करने के बाद जो भी Product EMI पर खरीदना चाहते है उसपर क्लिक करके Apply For Next Loan पर क्लिक करे.
Step 3. अब यहाँ से Loan या EMI Process को कम्पलीट करने के लिए 3 Option मिलते है.
- Authentication using Aadhaar Card
- Don’t Remeber Aadhaar Number
- Never got aadhaar made
अगर aadhaar Number है तो उसके द्वारा process को पूरा करे और आगे अपना Name, DOB, दर्ज करके Security Question का जवाब दे और फिर Product पर दिए गए Initial amount को Pay करे. उसके बाद Select किया गया Product Delivery होने के बाद Finomina द्वारा तय किये गए तारीख पर EMI जमा करे. अगर फिर भी समझ में ना आये तो यह विडियो देखे.
https://www.youtube.com/watch?v=grAX9luOF_U
दोस्तों, यहाँ पर EMI यानि मासिक क़िस्त का जो Tricks बनाया गया है उसके द्वारा कोई भी व्यक्ति बिना क्रेडिटकार्ड Card के EMI (EMI without Credit Card) पर Flipkart जैसे Shopping साईट से कुछ भी खरीद सकता है और हर महीने थोड़े-थोड़े करके Loan या EMI जमा कर सकता है. EMI करने का सबसे बड़ा फायदा यही की किस भी सामान का Price एक साथ pay नहीं करना होता है बस सामान लेते समय कुछ Initial amount pay कर दो उसके बाद हर महीने हजार-दो हजार करके आराम से EMI देते रहो.