वर्तमान समय में हमारे देश के युवा नौकरी करने के स्थान पर Entrepreneurship की तरफ ध्यान लगा रहे है यदि आपने गौर किया हो तो इस समय भारत में भी काफी लोग अपने Startup चालू कर रहे है जिसमे से काफी लोगों के Startup सफल भी हुए है.
पिछले कुछ समय से आप लोगों ने Entrepreneur या Entrepreneurship शब्द को कई बार सुना या लिखा हुआ देखा होगा, यदि आपको भी इस Entrepreneur का मतलब नही मालूम है तो हम इसके बारे में आपको पूरी जानकारी देंगे.
बहुत से ऐसे लोग है जिनकी Entrepreneurship और उनके द्वारा की कई कड़ी मेहनत के वजह से उनकी जिंदगी बदल चुकी, Entrepreneur Meaning In Hindi या Entrepreneur को हिंदी में क्या कहते है इसके बारे में जानने के लिए आपको हमारा ये आर्टिकल पूरा पढना होगा.
Entrepreneur का मतलब क्या होता है?
आइए अब यह जानते हैं कि Entrepreneur का मतलब क्या होता है या Entrepreneur किसे कहा जाता है? Entrepreneur उस व्यक्ति को कहा जाता है जो अपने एक छोटे से आईडिया को लेकर बिजनेस चालू करता है और उसे एक बहुत बड़े स्तर तक लेकर जाता है, अब इस बीच जो भी रुकावटें आएंगी उन सभी को संभालता हुआ मेहनत करके आगे बढ़ने वाले व्यक्ति को ही Entrepreneur कहते है.
यदि आपने ध्यान दिया हो तो अपने भारत में भी पिछले कुछ वर्षों में बहुत सारे स्टार्टअप आईडिया सफल हुए हैं यदि आपके पास भी कुछ इसी प्रकार के आइडिया हैं जिनसे आप लोगों की समस्याएं सुलझा सकते हैं जिसके बदले आप लाभ कमा पाए तो आप भी Entrepreneur बन सकते है.
Entrepreneur बनना सुनने में जितना आसान लगता है उतना है नहीं क्योंकि इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करने की जरूरत है जब आप अपने आइडिया का उपयोग करके कोई स्टार्टअप यह बिजनेस चालू करते हैं तो उसमें होने वाले प्रॉफिट या लॉस्ट दोनों ही की ही जिम्मेदारी आप पर होती है.
Entrepreneur Meaning In Hindi
- उद्यमी
- उद्यमकर्त्ता
- जोखिम उठाने वाला
- नव साहसी
- व्यवसायी
- धंधेवाला
Entrepreneur कैसे बने?
आप लोगों ने रितेश अग्रवाल, सचिन बंसल,आनंद महिंद्रा, अज़ीज़ प्रेमजी का नाम जरुर सुना होगा ये लोग हमारे भारत के Top Entrepreneurs के लिस्ट में आते है. यदि आप इन्ही लोगों के जैसा बनना चाहते है तो उससे पहले आपको ये मालूम होना चाहिए कि Entrepreneur कैसे बनते है?
यदि आपके पास कोई ऐसा आईडिया है जिसके उपयोग करके आप बिज़नस चालू कर सकते है तो आप Entrepreneur बनने के लिए पहले स्तर पार कर चुके है और हाँ केवल एक अच्छा आईडिया से ही कुछ नही होगा इसके अलावा भी बहुत ही चीजों का होना जरुरी है तभी जाकर आप Entrepreneur बन सकते है.
तो आईये फिर जानते है कि Entrepreneur बनने के लिए क्या करना होता है?
#1 एक ऐसा आईडिया सोचिये जिससे व्यापर किया जा सके
जैसा कि हमने आपको बताया था Entrepreneur बनने के लिए एक अच्छा आईडिया होना बेहद जरुरी है और वो आईडिया ऐसा होना चाहिए जिससे आप लोगों की समस्याओं को हल कर सके या उनका समय बचाने में मदद कर सके. यदि आप ऐसा कर पाते है तो आप इससे पैसे भी कमा पायेंगे.
जैसे कि फ्लिप्कार्ट या अमेज़न ने लोगों को बाज़ार जाकर जरुरी सामान खरीदने का काम आसन कर दिया इन ऑनलाइन शौपिंग साईट का इस्तेमाल करके आप अपने घर पर बैठे हुए है कुछ भी सामान को आर्डर कर अपने घर पर मंगवा सकते है.
#2 Fund इक्कठा करना होगा
हर एक बिज़नस में सबसे महतवपूर्ण स्टेप यही होता है यदि आपके पास फण्ड नही रहेगा तो आपके बिज़नस में कई प्रकार की रुकावटे आ सकती है. क्योंकि किसी भी बिज़नस को चालू करने के लिए इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है.
यदि आपके पास पैसे ही नही होंगे तो आप अपने बिज़नस को चालू कर सकते है, पैसो से ही आप बिज़नस में इस्तेमाल होने वाले मशीन, काम करने के लिए कर्मचारी और अपने बिज़नस को प्रमोट करने के लिए Advertisement का खर्चा इन सब के लिए पैसो की जरुरत पड़ती है.
तो आप कही से भी सबसे पहले जितने फण्ड की जरूरत पड़ेगी उनको इक्कठा कर लीजिये बिज़नस के लिए फण्ड इक्कठा करने के लिए आप Shark Tank के लिए भी रजिस्ट्रेशन कर सकते है.
#3 Leadership Skills को बेहतर बनाओ
सब कुछ हो जाने के बाद जब आप अपने कंपनी या बिज़नस की शुरुआत करते है तो उस समय पर लीडरशिप स्किल कि जरुरत पड़ती है, यदि आपके अन्दर ये स्किल नही है तो हो सकता है कि आपका बिज़नस आईडिया नष्ट हो जाए
क्योंकि आपने काफी पैसे लगाकर एक कंपनी तैयार की और आप अपने कर्मचारियों से सही तरह से व्यव्हार ही नही कर रहे है तो ऐसे में वो कंपनी के अन्दर सही तरह से काम नही करेंगे जिससे आपको ही नुकसान पहुचेगा.
इसीलिए ये जरुरी है आपके अन्दर लीडरशिप स्किल हो इसके होने के वजह से जब आप अपनी कंपनी में काम करने वाले सभी कर्मचारियों से सही तरीके से व्यव्हार करेंगे और अच्छे से काम कैसे करना है इन सभी चीजों के बारे में बताएँगे तो इससे आपकी कम्पनी एक अच्छे स्तर पर पहुचने लगेगी.
#4 किसी भी प्रॉब्लम को सोल्व करना सीखे
जब किसी बिज़नस की शुरुआत होती है तो वहाँ पर कई प्रकार की समस्याएं होती है यदि आप उन समस्या में उलझ जाते है तो कभी भी आप अपने बिज़नस में सफल नही हो पायेंगे. बिज़नस करने वाले हर व्यक्ति में किसी भी समस्या का समाधान खोजने का हुनर होना चाहिए.
अगर आपमें भी ये हुनर है तो आप अपने बिज़नस को सफल बना सकते है और एक Entrepreneur कहला सकते है.
Entrepreneur बनाने के लिए कौन-सी पढाई करनी चाहिए?
वैसे तो Entrepreneur बनाने के लिए किसी भी डिग्री की जरुरत नही पड़ती है यदि आपमें किसी भी चीज़ को बेचने का हुनर या एक ऐसा आईडिया जिसकी वर्तमान में बहुत ही डिमांड है, यदि इनमे से कोई भी चीज़ आपके पास है तो आप बिना किसी डिग्री के Entrepreneur बन सकते है.
मगर फिर भी Entrepreneurship सीखना चाहते है तो उसके लिए आप BBA और MBA कर सकते है इन दोनों कोर्स में आपको बिज़नस करने के लिए सभी नियमो के बारे में विस्तार से पढाया जाता है.
Entrepreneur बनाने के बाद कितने पैसे मिलते है?
Entrepreneur उस व्यक्ति हो कहा जाता है जो अपने द्वारा बनाये गये बिज़नस का मालिक होता है तो इसीलिए उसकी कोई भी सैलरी या वेतन निर्धारित नही होता है, जिस भी प्रकार से आपके बिज़नस में प्रॉफिट होगा तो उसके हकदार आप होंगे.
और यदि किसी कारणवश आपके बिज़नस में कोई भी नुकसान होगा तो उसकी जिमीदारी भी आपकी ही होगी तो कुल मिलकर किसी भी Entrepreneur की कोई भी सैलरी नही होती है.
ये केवल आपके बिज़नस के प्रॉफिट और लोस पर ही निर्भर करता है काफी ऐसे लोग है जो कि Entrepreneur बनकर आज के समय में करोडो रूपए कमाते है.
Entrepreneur की विशेषताएं क्या हैं?
- एक Entrepreneur हमेशा दूर तक की सोच कर चलता है फिर उसके अनुसार ही सभी कार्यो को करता है.
- हर एक Entrepreneur में किसी भी समस्या का समाधान को खोज निकालने का हुनर होता है इसीलिए वो अपने बिज़नस को इतने बड़े लेवल पर लेकर जा पाते है.
- Entrepreneur के अन्दर हर परिस्थिथि में पॉजिटिव रहना जरुरी है क्योंकि Entrepreneur बन जाने के बाद उसको काफी लोग अपना आदर्श मान लेते है.
- Entrepreneur में हमेशा नई चीजों को सिखने का गुण होना चाहिए, ऐसा करने से वो अपने बिज़नस को और भी आगे लेकर जा सकता है.
- सभी Entrepreneurs में लीडरशिप स्किल होनी जरूरी है इसके वजह से आप अपने बिज़नस के कर्मचारियों के साथ सही व्यव्हार बनाये रख पायेंगे जो कि आपको बिज़नस में काफी मदद भी करता है.
Top Entrepreneurs Of India
Entrepreneur | Company Name |
Byju Raveendran | BYJU’S |
Ritesh Agarwal | OYO Rooms |
Vijay Shekhar Sharma | One97 Communications (Paytm) |
Bhavish Agarwal | Ola Cabs |
Nithin Kamath | Zerodha |
Deepinder Goyal | Zomato |
Kunal Shah | Cred |
Hari Menon | Big Basket |
Deep Kalra | Make My Trip |
Aman Gupta | BoAt |
हमने यहाँ पर आपको Entrepreneur और Entrepreneurship के बारे में आपको जानकारी दी है और जिन लोगों को Entrepreneur Meaning In Hindi के बारे में नही मालूम था उनको भी पूरी जानकारी मिल चुकी होगी.
तो यदि अब आपसे कोई Entrepreneur के बारे में पूछता है तो आप उसे इस ब्लॉग से मिली जानकारी साँझा कर सकते है, अगर इसके अलावा आपका कोई और सवाल हो तो उसे आप कमेंट बॉक्स में लिखकर जरुर पूछे.