How to Delete Error Files (Error Files Delete Kaise kare)?
बहुत बार ऐसा होता है की Computer पर हम Software Open करके काम कर रहे होते है और अचानक Software Not Responding लिख कर आता है और Software काम करना बंद कर देता है. या फिर Computer अचानक काम करना बाद कर देता है. ऐसा इसलिए होता है क्योकि Computer में बहुत से Temporary Files, Error Files भर जाते है जिसके वजह से RAM full हो जाता है. इसके वजह से Computer/PC में और भी बहुत से Problem आते है जैसे की, Computer Booting Problem, Computer Hang Problem, Software Working Problem. आज मैं यही बताने वाला हूँ की Computer Error Files Delete Kaise kare (कैसे करे)? अगर आपके कंप्यूटर में ऐसा कोई problem आ रहा है तो आप बिलकुल सही जगह है.
Computer Error Files/Temporary Files Kya Hota है (क्या होता है)?
Computer पर चल रहे Process में जो Process Break होता है वह Computer Error/Temporary Files होते है. जैसे की अगर हम Internet से कोई Movie Download कर रहे है तो अगर Movie का कोई फ्रेम पूरा डाउनलोड नहीं हो पाया तो वह Computer Error Files में Save हो जाता है.
जब हम Computer पर कोई Software Install करते है, तो Computer के लिए Software Installation में जो कुछ जरुरी नहीं लगता है उसे Error Files में Save कर लेता है. यह केवल Windows Computer में होता है क्योकि दुसरे तरह के OS में ये Ability नहीं है की वह Error files को detect कर पाए. और भी बहुत ऐसे तरीके से जहा से Computer Error Files Generate होते है. जैसे की..
- इन्टरनेट से डाउनलोड करने पर Error/Temporary files generate होता है.
- Software पर काम करते समय बहुत से Error Files Generate होते है.
Computer Error Files Delete Kaise kare (कैसे करे)?
जिस तरह Android Mobile का सबसे आसान और User फ्रेंडली OS है बिलकुल उसी तरह Windows एक User Friendly Operating System है Computer के लिए, लेकिन ये पता होना थोड़ा मुश्किल है की Windows Computer Error Files Delete Kaise kare (कैसे करे)? जो ज्यादे दिन कंप्यूटर use नहीं करते है. अगर Computer Error/Temporary Files को Delete करने के बारे में आपके पास जानकारी नहीं होगा, तो
कुछ दिन बाद Computer बिलकुल सही से काम नहीं करेगा, Boot होने में बहुत time लेगा उसके बाद जब किसी Software जैसे Video Editor Software, Word, tally, Excel को ओपन करके काम कर रहे होंगे तो बार-बार Not Responding मेसेज के साथ Software बंद हो जायेगा और हो सकता है कभी कोई Important Files इसके वजह से Save नहीं कर पाए और वह Delete हो जाये.
बहुत बार ऐसा होता है की लोग इससे परेशान होकर Computer Reset या Windows Uninstall कर देते है. जिसमे उनका काफ़ी समय बर्बाद हो जाता है. But अगर सभी ये जानते हो की Computer Error Files Delete Kaise kare (कैसे करे)? तो इससे Computer Performance fast होगा और बार-बार Hang की Problem नहीं आयेगा. तो चलिए देखते है कैसे डिलीट करते है Error/Temporary Files को,
Error/Temporary Files Computer C Drive में 2 जगह Save होते है,
- C>User>userName> App Data>Local>Temp
- C>Windows>Temp
इन दोनों files को ओपन करने के लिए C Drive जाकर ढूढने में समय बर्बाद करने की जरुरत नहीं है. इसके लिए कुछ Shortcut है जिसके मदद से आप इन्हें RUN Command से Open कर सकते है. इसके लिए बस स्टेप फॉलो करने होंगे.
Step 1.
Computer Keyboard में Windows Logo + R Key को एक साथ Press करे. Computer Screen पर कुछ इस तरह का छोटा सा Box Open होगा इस RUN Command कहते है.
Step 2.
अब अगर आप RUN Command में %temp% Type करके OK पर क्लिक करेंगे तो पहले जगह Save Temp Folder Open हो जायेगा और अगर आप केवल temp type करके OK पर क्लिक करते है तो दुसरे जगह Save Temp Folder ओपन हो जायेगा.
Step 3:
Temp Folder ओपन करने के बाद सभी Error Files को Select करे (ctrl+A Select All) उसके बाद shift+delete Key Press सभी Error files को Permanently Delete कर दे.
दोस्तों, यहाँ पर बताया गया है की Computer Error Files Delete Kaise kare (कैसे करे)? अगर आपका Computer सही से काम नहीं कर रहा है, बार-बार हैंग कर रहा है. तो इसका वजह हो सकता है Computer में बहुत ज्यादा Error/Temporary Files हो गए हो. इसके Computer Format, या OS Re-install करने की जरुरत नहीं है. आप यहाँ बताये गए तरीके से Computer temporary/Error Files Delete कर सकते है. अगर आप अभी तक हमारे Facebook, Twitter से नहीं जुड़े है तो आप जल्दी से जुड़ जाये.