नमस्कार दोस्तों, हर एक ATM Card के एक expiry date होता है ये हम सभी को पता है क्योकि यह हमारे Card पर पहले से लिखा होता है और हम इसे Online traction करने के लिए इतनी बार Use कर चुके होते है की हमें Month और year दोनों याद हो जाते है. लेकिन अगर हमारे Debit Card date expire होने वाला है तो हम ATM Card Renew कैसे करे? इसके बारे में शायद बहुत ही कम लोग जानते है.
इसलिए आज मैं बताना वाला हूँ कि How to renew expired ATM card? यानि बंद होने वाले ATM को फिर से काम लायक कैसे बना सकते है? ऐसे में अगर आपके SBI, ICICI, PNB, HDFC, Allahabad, Union या किसी भी Bank का ATM Card expire होने वाला है तो आप बिलकुल सही जगह है.
आज के समय में लगभग 99% Banks अपने लगभग सभी services को offline के साथ-साथ online भी provide करते है और customers इसका फायदा भी उठा रहे है. जैसे की बिना बैंक जाये Register Phone number Change करना, पैसा ट्रान्सफर करना इत्यादि.
लेकिन हमें Online expire ATM Card renew करने के बारे में कोई सही जानकारी नहीं मिलता है और ऐसे में कैसे पता कर सकते है हमें ATM Card expire होने के बाद कैसे renew करना होगा?
Expired ATM Card Renew कैसे करे?
हमें पैसे Send करना है, Shopping करना है या bill pay करना है तो हमें Bank से Cash लाने की जरुरत नहीं है. अब Banking service इतना अच्छा हो गया है की हम Mobile से ही अपने Bank को manage कर सकते है. लेकिन क्या हम ऑनलाइन अपने बैंक का एटीएम फिर से चालू करा सकते है?
अगर आप Internet पर search करे की,
How to renew ATM card online?
तो शायद आपको ऐसा कोई तरीका ना मिले क्योकि अभी तक किसी भी Indian bank service launch नहीं किया जिससे हम ATM card को online renew कर सके, हो सकता है future में कोई ऐसी service launch हो जिससे हम online apply कर सके.
But इस समय भी expire ATM card renew करना बहुत आसान है और अगर हमारे एटीएम कार्ड का डेट ख़तम होने वाला हो तो हम बैंक के इन features का फायदा उठा सकते है. चूँकि India में केवल एक बैंक तो है नहीं ऐसे में हर एक बैंक का अपना अलग scheme है और इस आधार पर सभी बैंको को 3 part में उनके feature के हिसाब से divide किया गया है.
आपके पास किसी भी बैंक का ATM card हो, उसके renew होने का तरीका इन तीनो में से कोई एक होगा.
Category 1.
जितने भी Banks इस category में आते है जैसे की Bank of India(BOI), अगर हम इसमें से किसी bank का ATM card use कर रहे है तो Bank हमारे ATM Card को expire होने से पहले ही new ATM card automatic issue कर देते है.
लेकिन Bank ATM कार्ड को हमारे घर के address पर send नहीं करते है इस Category के banks new issue एटीएम कार्ड को उस branch पर send कर देते है जहा से हमने अपना account open किया है हम branch पर जाकर अपना card receive कर सकते है.
Category 2.
Axis, SBI जैसे banks इस category में आते है और अगर हमारे bank इस category के अन्दर आता है तो हमें expire ATM card renew करने के लिए कुछ नहीं करना होता है.
Bank खुद से ही New debit card issue करके हमारे द्वारा register किये गए Address पर send कर देता है और send करते समय हमारे पास एक tracking link भी SMS कर देता है जिससे हम courier को track करके पता कर सकते है की हमारा एटीएम का मिलेगा.
Category 3.
अगर हमारा debit card UCO, Canara, PNB का है तो हमारे लिए expire ATM card को renew करने में सबसे ज्यादा problem होता है क्योकि इस category के bank ना तो new ATM card issue करके branch पर send करते है और ना ही हमारे home address पर,
यहाँ तक की इस category के banks अपने customers को inform भी नहीं करते है की आपका कार्ड expire होने वाला है आप इसे renew करा ले, ऐसे में हमें खुद से renew करना होता है और इसके लिए हम Bank branch पर जाकर, Net banking का use करके नए एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करना होता है.
नोट – हम सभी ने ये तो पता कर लिए की expire ATM card को renew करने के तीन तरीके है और हमारा बैंक जिस भी केटेगरी में आयेगा हमें उस तरीके का Use करना होगा. लेकिन यहाँ पर सबसे बड़ा problem है की हम कैसे पता करे की हमारा bank किस Category में आता है.
कैसे पता करे बैंक किस केटेगरी में है?
अगर हमारा bank इन तीनो में से किसी category में से है और हमें इसके बारे में जानकारी नहीं है की हमारा बैंक कौन से केटेगरी में है. तो ऐसे में हमें अपने bank customer care से contact करना होगा या support में जाकर हमें message करना होगा.
मैंने यहाँ पर कुछ banks के customer care नंबर दिए है, अगर आपका bank इसमें से है तो आप कॉल करके जानकारी हासिल कर सकते है.
Bank customer care number:
- HDFC : (+91)(22) 6160 6161
- ICICI: 1800-103-8181
- IDFC: 1800 419 4332
- Kotak Mahindra Bank: 1860 266 2666
- Yes Bank: 1800 2000
- Allahabad Bank: 1800220363
- Andhara Bank: 1800 425 1515
- Bank Of Baroda: 1800 102 4455
- Bank of India: 1800 22 0229
- Canara Bank: 1800 425 1906
अगर आपका ATM कार्ड किसी और बैंक है तो आप बैंक का नाम और उसके आगे कस्टमर केयर (Bank name customer care number) लिख कर internet पर search करे आपको उस बैंक का नंबर मिल जायेगा.
क्या एक PIN Code 2 ATM कार्ड हो सकते है?
ATM Card PIN के Software की मदद से बनाया जाता है जो की Random generation technique पर काम करता है और किन्ही दो Debit card के PIN एक हो सकते है इसमें कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन यह केवल 10000 लोगो में से किसी के साथ हो सकता है. ATM card के मुख्य दो हिस्से होते है.
- Card Number – यह हर एक ATM Card के लिए Unique होता है और इसे ATM holder द्वारा change नहीं किया जा सकता है.
- ATM PIN – यह एक random generated PIN होता है जिसे ATM Holder जब चाहे तब change करके अपने हिसाब से कोई भी PIN Select कर सकते है और यही कारण यह एक Unique identification नहीं होता है.
दोस्तों, Expire ATM Card renew करने के यही तरीके है और हमें Category 1, Category 2 या Category 3 में कोई एक तरीका use करना होगा अपने bank facility के हिसाब से, जिन लोगो का Bank Category 1 और Category 2 में आता है उन्हें Expire ATM Card renew करने के लिए कुछ करने की जरुरत नहीं है. But जिनका भी बैंक Category 3 में है उन्हें खुद से apply करना होगा एटीएम कार्ड के लिए और अगर आपको ये पता है की आपका बैंक कौन से केटेगरी में आता है तो आप comment में उसका नाम और साथ में केटेगरी जरुर लिखे.
BOB kis category me ata hai, 1,2 ya 3