How to Create Facebook 360 Image
Facebook 360 Image को शायद सभी लोगो ने अपने Facebook Account पर देखा होगा | अगर आप भी वैसा 360 Image अपने Facebook पर upload करना चाहते है तो आप इस पोस्ट को अच्छे से पढ़े क्योकि इस पोस्ट में, मै आपको Android और iPhone से Facebook 360 Image Create करने और upload करने के बारे में बताऊंगा |
पहले 360 image बनाना आसान नहीं होता था क्योकि पहले 360 image बनाने के लिए आपको बहुत से कैमरा का use पड़ता था जो की आपके चारो तरफ का image एक साथ Capture करते थे बाद उन सभी image को Editing के द्वारा एक साथ जोड़ दिया जाता था | But अब ऐसा नहीं है अब आप अपने Phone के एक कैमरा से भी 360 Image Capture कर सकते है और उसे किसी भी Social Networking Site पर upload कर सकते है या फिर अपने Gallery में save कर सकते है |
Facebook 360 Image बनाने के लिए जरुरी चीज़े (Requirements):
अगर आपको Android या IPhone से Facebook 360 Image create करना है तो उसके लिए आपके phone में कुछ जरुरी App Install होने चाहिए |
- Android Phone में “Google Cardboard Camera” app install होना चाहिए और iPhone में Google Camera App Install होना चाहिए |
- iPhone और Android दोनों तरह के Smartphone में “Google Street view” app install होना चाहिए |
-
Google Street View App for iPhone
-
Google Street View App for Android
Trick #1-Facebook 360 Image कैसे बनाये (Android):
अगर अपने Google Play Store से Cardboard Camera app download कर लिया है तो आपको 360 image बनाने या Capture करने के लिए बस कुछ Step Follow करने पड़ेंगे उसके बाद आप Facebook 360 Image Create करके upload कर सकते है |
इसे भी देखे,
- Facebook से पैसे कैसे कमाए
Step #1:
सबसे पहले आप “Google Cardboard App” को open करे और “Camera” icon पर click करे.
Step #2:
अब आप Image Capture करना Start करे, इसके लिए आपको Right Side से अपने चारो तरफ घूमना होता है और ध्यान रहे Camera उपर नीचे ना हो |
Step #3:
अब आप Image को save कर ले और Facebook app open करे और “Photo Upload” के option पर click करके 360 image को सेलेक्ट करे और Upload करे जैसे ही आपका Image Upload होगा वो खुद ही 360 image में हो जायेगा |
इन्हें भी देखे,
- YouTube Se Paise Kaise Kamaye
- Top 5 Best Automatic Call Recorder App 2016
Trick #1-Facebook 360 Image कैसे बनाये (iPhone):
iphone से Facebook 360 image बनाना और upload करना बहुत आसान है iPhone से 360 image लेने के लिए बस आपको Google कैमरा on करना होगा और “Pano” option पर click करके आप 360 image ले सकते है | उसके बाद आप उसे Facebook पर upload कर सकते है |
Trick #2- Google Street View से Facebook 360 image कैसे बनाये:
Google Cardboard Camera और Google Camera से आप केवल Right Side से पुरे image को देख सकते है जो पूरी तरह से 360 image नहीं होता है | 360 image का मतलब आप उस image को चारो तरफ से देख सके | तो अगर आपको ऐसा image बनाना Android और iPhone के द्वारा तो आपको अपने Smartphone में “Google Street View” app download करना पड़ेगा | उसके बाद आप कुछ स्टेप follow करके कम्पलीट 360 image बना सकते है |
- बिना फ़ोन नंबर के WhatsApp Account कैसे बनाये | 100 % Working Trick
Step #1:
Google Street View app को ओपन करे और Camera option पर click करे,
Step #2:
उसके बाद बस आपको कैमरा लेफ्ट , राईट, उपर , नीचे करना है यह अपने आप image Capture करता जायेगा | जब आपको लगे को आप ने सारे साइड का image कैप्चर का लिए है | उसके बाद आप “Ok” बटन पर click करके image save कर सकते है |
Step #3:
अब आप अपने Facebook App को open करे और 360 image को upload करे |
इन्हें भी देखे,
- 3D Animation Video Effect कैसे बनाये
- एक Android Phone को दुसरे Android Phone से Remotely कैसे Connect करे
- किसी दुसरे का WhatsApp Chat अपने Mobile में कैसे पढ़े
- Strong Password कैसे Banaye (Create) | Windows 10/8/7 OS के Forgot Password को कैसे Reset करे
Conclusion:
दोस्तों , Facebook 360 image Upload करने के लिए Google Street View सबसे बेस्ट app है और आप इस app से आसानी के साथ 360 image भी कैप्चर कर सकते है चाहे वो Android phone हो या iPhone Smartphone. और मैंने आपको इस पोस्ट में 2 और 360 image कैप्चर app के बारे में बताया है “Google Cardboard” और “Google Camera” आप इनका भी use कर सकते है 360 image के लिए but ये सभी फ़ोन में सही से काम नहीं करते है | और इसके साथ-साथ यह केवल एक साइड से 360 image कैप्चर करते है | तो इसलिए अगर आपको Complete Facebook 360 Image Capture करना है तो आप Google Street view का use करे | उम्मीद है ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा और आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा अगर आपको इस पोस्ट में कोई प्रॉब्लम या इस पोस्ट के बारे में कोई सुझाव या विचार है तो आप हमें कमेंट जरुर करे |