Facebook(FB) आज केवल एक social media network नहीं रहा है अब यह World ‘s most popular online market भी है जहा से हर रोज करोड़ो लोगो ख़रीदारी करते है. ऐसे में आप बनाना चाहते है Facebook marketing expert या hire करना चाहते है आपके brand के लिए तो बिलकुल सही जगह है.
India में लगभग कर किसी के पास एक कुछ हो या ना हो लेकिन के Facebook profile जरूर होगा और हम में से बहुत लोग ऐसे होंगे जो की 8 से ज्यादा सालो से इस use कर रहे होंगे। लेकिन अभी Facebook के ऐसे बहुत से features हैं जिसके बारे में आपको नहीं पता होगा और अपने उन्हें कभी use नहीं किया होगा।
हम ऐसे ही Facebook mysterious features को आपके सामने लाने वाले है जो की आपको Facebook marketing expert बना सकता है और आपके लिए यही office , job और पैसा सब कुछ बन सकता है.
How to become Facebook Marketing Expert?
Smartphone सभी के पास हैं और Jio SIM हर किसी के phone में लगा है Internet सभी के पास हैं लेकिन ज्यादातर लोग Phone और internet का इन्स्तेमाल दूसरो के video, post like, share करने के लिए use करते है, ना की अपना कुछ बनाने के लिए – Facebook marketing expert बनाना तो एक बड़ी बात हो गयी लेकिन अगर आपके पास केवल smartphone है तो आप इन best Facebook income tricks से अच्छा खाशा income कर सकते है.
Facebook marketing master बनाना है तो आपको इसे social networking portal की तरह नहीं एक marketplace के रूप से देखना होगा. यहाँ पर top 10 basic step के बारे में बताया गया है जो की आपको 10 से 15 days में Facebook marketing expert बन जायेंगे.
Step 1. Learn
किसी काम को करने से पहले ये जानना बहुत जरुरी होता है की वह काम कैसे होता है? Facebook marketing expert बनाना बड़ी बात हैं और इसमें competition भी है इसलिए आपको पहले सिखाना होगा की जो दुसरे marketer है वह किस तरह work करते है.
इसके लिए आप http://www.facebook.com/search का इन्तेमाल करके popular pages, groups को monitor करो और उनके content, keyword, post को अच्छे से analysis करो.
अगर फिर Facebook marketing tactics के बारे में और deeply जानकारी चाहिए तो आप social media influencer pages को follow करे इसके साथ चुकी FB एक marketplace है जहा पर 2 billion से ज्यादा users है ऐसे में यह खुद interest candidate के लिए ऐसे resource provide करता है ताकि वह ज्यादा से ज्यादा लोगो तक बहुत सके.
Facebook Blueprint – यह एक ऐसे FB program है जो की अपने social media marketing skills को empower कर सकता है और आपको फेसबुक, Instagram, Audiece network और Messenger का marketing specialist बना सकते है.
यहाँ पर 75 से भी ज्यादा free courses available है और इसके लिए आपको Facebook certificate भी मिलेगा जो की आगे चलाना client aquisition में helpful साबित होगा – Start free facebook blueprint course
Step 2. Best Practice
जितने भी बड़े brand है वो अपने सभी audiece के साथ हमेशा engagement बनाये रखते है चाहे वह product/services को buy करे या ना करे. Facebook 5 best practices है जिन्हें आपको हमेशा ध्यान में रखना होगा अगर आप एक well know Facebook marketing expert बनाना चाहते है.
- Post Every Day – Facebook marketing consultant के अनुसार जिन pages पर दिन में 3 से 5 post किये जाते है उन पर ज्यादा Like, Share, Comment और Engagement देखने को मिला और ऐसे ही pages को popular across facebook section में रखा जाता है. ऐसे में आपको भी engagement बनाये रखने के लिए आपको कम से कम daily एक post करना होगा.
- Focus On Audience Engagement – आपके Page, Group पर बहुत से like, member है लेकिन आपके post, poll, question पर उनका कोई response नहीं है तो इससे आपका कोई फायदा नहीं होगा इसलिए आपको focus करना होगा की जो भी लोग आपके साथ जुड़े है उनसे आप engagement बनाये रखे.
- Call To Action – जब आप कोई post share करे तो अपने ऑडियंस को सार शब्दों में बताये उन्हें क्या करना है? जैसे की इस Post को Like करे, Share करे, Comment करे या इस video को देखे.
- Oversell Vs Undersell – अगर आप बहुत ज्यादा sell, service से related post करेंगे तो आपका engagement break हो जायेगा audience के साथ और कम करोगे तो अपना नुकसान होगा. इसलिए पूरा के timeline बनाना होगा की कब आपको अपने product को सेल करना सही रहेगा.
- Work with style. And make it fun – ये कभी मत भूले की Facebook के social community है और यहाँ लोग हमेशा कुछ खरीदने या सिखने के लिए नहीं आते है. इसलिए समय-समय पर subject के हिसाब entertaining post करना जरुरी है.
Step 3. Learn FB Functions & Features:
जैसे की मैंने कहा था अभी तक शायद आप इसे एक social community समझते हो लेकिन यह आपके सोच से कही परे है. फेसबुक के कुछ functions और features ऐसे है जिनके बारे में learn करने उनके technique को समझ कर अपने skills को next level तक ले जा सकते है.
- App
- Edgerank
- Facebook Network
- Open Graph
- Tag
Step 4. Content Calendar
मेरे ऐसे बहुत से blogger दोस्त है जो अकसर कहते है भाई आज मेरे पास कोई idea नहीं post लिखने के लिए, ऐसा इसलिए क्योकि उनके पास कोई plan, strategy नहीं अपने post के लिए – ऐसे में आपके साथ ऐसा ना हो इसलिए आप Facebook post के लिए एक calendar बनाये. जैसे की
- किस दिन आपको product या service link post करना है.
- किस Blog content post करना है.
- Poll, Question कब post करना है.
- Photo, video कब post करना है.
Step 5. Run Paid Advertising
Page, Product और services को promote करने के लिए Sell increase करने के लिए, Engagement बढाने के लिए समय-समय पर Facebook compaign run करना जरुरी है और Facebook marketing expert बनाने के लिए यह बहुत जरुरी है की आपको Ad management और analytics के बारे में जानकारी हो और Blueprint में यह आपको learn करने को मिल जायेगा.
दोस्तों, ये पांच basic guidelines है जो आपको एक facebook marketing expert बना देंगे और आप खुद का या किसी दुसरे का brand promotion फेसबुक पर बेहतर तरीके से कर सकते है और conversion बढ़ा सकते है और अगर आप अपने brand के लिए Hire करना चाहते है तो आपको इन्हें skills को check करना होगा. इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे.