Facebook Poster & Scheduler Tool For Free
नमस्कार दोस्तों, Facebook Post Schedule करना एक जनरल Users के लिए कोई बड़ी बात नहीं है. लेकिन जो facebook marketing करते है या facebook से पैसा कामना चाहते है. उसके लिए ये बहुत जरुरी है की उन्हें पता हो की Facebook Post Schedule Kaise Kare? और इसके लिए Best Social Media Post scheduler tool कौन सा है.
अगर आपको इसके बारे में अभी तक जानकारी नहीं था, तो आप बिलकुल सही जगह है और हम यहाँ facebook post scheduler के बारे में detail से जानकारी हासिल करेंगे साथ ये भी जानेंगे की किस तरह Social media king Facebook के इस feature का use करके हम audience बना सकते है और engagement कैसे बढ़ा सकते है? लेकिन उससे पहले जानते की,
Facebook Post Scheduler Kya Hota Hai ?
Schedule का मतलब होता है Time table यानि ऐसे event , activity जिसका date और Time हमें पहले पता हो. इसका सबसे best Example है Exam Schedule. जो भी इस Schedule को बनाते है उन्हें scheduler कहा जाता है.
ऐसे Online Social Media पर भी हम अपने Post के लिए Date और Time के हिसाब से Post को Schedule कर सकते है और इसके लिए जिस Tool का use करते है उसे Scheduler कहते है. वैसे तो हम direct Facebook से भी Post Shedule कर सकते है. लेकिन Facebook Post Schedule Tool का इस्तेमाल करना ज्यादा आसान होता है.
यहाँ पर जिस Facebook Post Schedule Tool के बारे में बात करने वाले है. उसमे हमें कुछ ऐसे Features मिलते है जो की हमें हजारो डॉलर Pay करने के बाद मिलते है. जैसे की…
- एक साथ बहुत से Groups में Post publish करना.
- एक साथ सभी Groups और Pages के लिए Message या Post Sechdule करना.
- Facebook Link को Increase करना.
- Post पर बहुत से Comment करना.
- एक साथ Page को Like करने के लिए बहुत से लोगो को Invite करना.
- Easily अपने Website/Product/Services के हिसाब से बहुत से Group को Join करना.
यह एक अकेला ऐसा facebook marketing tool है, जो की इतने features के साथ बिलकुल free मिलता है और अगर आप इसका use करना चाहते है. तो आप इस tips को ध्यान से देखे और बताये गए सभी तकनीक का अच्छे से follow करे.
Facebook Post Schedule Kaise Kare?
चाहे मैं हूँ या आप हर कोई Facebook पर Popular होना चाहता है, उसे हमें अपने Photo पर ज्यादा Like चाहिए, Comment चाहिए और हम एक Blogger या Digital marketing expert है. तो हमारे Post को ज्यादे से ज्यादे लोगो तक पहुचना चाहिए.
Facebook Group Poster & Scheduler नाम के इस Tool में हमें ये सभी Feature हमेशा के लिए बिलकुल Free में मिलेगा. अब हम समय ना गवाते हुए इस facebook post schedule करने वाले Tool के बारे step by step जानकारी हासिल करते है.
Step #1. Facebook Post Scheduler एक Web Application और इसे Best Hosting Provider Sujoy Dhar के द्वारा लांच किया गया है. इसको Use करने के लिए हमें https://weviral.org/facebook-poster/ वेबसाइट Open करना होगा और SignUp पर Click करना होगा.
Step #2. Facebook Post Schedule tool में Signup करने के लिए हमारे पास एक email Id होना चाहिए उसके बाद हम अपना Account create कर सकते है.
Step #3. Account Create करने में बाद हम इसके Dashboard में UserName और Password की मदद से Login कर सकते है और फिर हमें यहाँ पर कुछ इस तरह का Screen देखने को मिलता है.
Step #4. Facebook Post Schedule tool के main dashboard का सबसे पहला Option होता है. Add Facebook Account और हमें यहाँ पर Click करना होता है.
Add Account पर क्लिक करने के बाद हमें अपना Facebook UserName और Password दर्ज करने Token generate करना होता है. उसके बाद add facebook account Option पर click करना होता है.
Step #5. Successfully Account Add हो जाने के बाद हम facebook Post करने के लिए Ready है. अब हम facebook Post को जिस Date पर जिस Time पर Post करना चाहे उसे Schedule कर सकते है.
Step #6. इसके साथ हम अपने अनुसार से,
Facebook Groups Search कर सकते है और उसे account में add कर सकते है ताकि सभी Groups पर एक साथ Post कर सके.
Comment Set कर सकते है. हम अपने पोस्ट पर खुद से बहुत से Comment Add कर सकते है.
Like Increase कर सकते है, जो भी हमने post किया है उसपर हम हजारो Likes increase कर सकते है.
Facebook Post Scheduler के फायदे:
यह के कमाल का facebook post Schedule tool है, जिसे हम Professionals की तरह Use कर सकते है और इसके लिए हमें पैसे भी नहीं देंगे होंगे. Buffer जैसे बड़े Social Media Management tool से हम केवल post schedule कर पाते है. जबकि इससे हम पोस्ट तो Schedule ही कर सकते है, साथ में Likes, Comment और Group में Join कर सकते है. अगर आप इस Tool का Use करते है तो आपको कुछ इस तरह एक benefit मिल सकते है.
- इस tool की मदद से हम के ही दिन में Facebook पर बहुत से Post Schedule कर सकते है.
- हम अपने Post को एक साथ बहुत से Group में publish कर सकते है. इससे हमारा बहुत समय बच सकते है.
- हम सही Post पर एक साथ Comment कर सकते है.
- अपने Post पर बहुत से Like कर सकते है. जिससे User पर अच्छा इम्प्रैशन पड़ेगा और Post वायरल होगा.
- हम Social Media पर Daily Active ना रहते हुए भी Active रह सकते है.
दोस्तों, Facebook Post Schedule करने का यह tool बहुत ही Useful है और आप इसका use करके अपने Fanpage, Groups पर Use Engagement Increase कर सकते है जो की आपको facebook पर Popular बना सकता है. इसके साथ अगर आप Affiliate marketing या Business करते है तो आप इस Tool की मदद से एक साथ अपने Product को बहुत से Groups में Share कर सकते है. मुझे यह Tool बहुत अच्छा लगा आपको कैसा लगा इसके बारे में Comment में जरुर बताये.