Free Facebook Business Page kaise Banaye?
नमस्कार दोस्तों, website kaise banaye? या Facebook page Kaise banaye? ये सब पुराने तरीके है और इनके बारे में Technical और non-technical लगभग सभी लोगो को पता है. आज हम बात करेंगे Facebook shop Kya Hai? & Free Online E-commerce Shop Setup Kaise Kare? यह भी को New Internet technology तो नहीं है. लेकिन इसके बारे में बहतु कम लोगो को जानकारी है.
मैंने भी केवल Facebook पर दुसरे लोगो के Facebook Shop को देखा था. लेकिन पहले कभी इसका Use नहीं किया, अभी मैंने इसके बारे में लगभग Complete जानकारी हासिल कर लिया है और मैं अपना Facebook Shop Setup करने वाला हूँ. अगर आप भी Internet marketing और Affiliate marketing या E-Commerce में Interest रखते है. तो आपको एक Free Online Shop Setup करना चाहिए अपने Product Promotion और Online Selling के लिए.
Facebook shop Kya Hai?
Facebook दुनिया का सबसे बड़ा Social networking Website है इसके साथ सभी Online Market hub में से एक बहुत Important Internet market hub. यहाँ पर Daily 1 Billion से ज्यादा active Users आते है, जिसमे तरह-तरह के interest वाले User आते है. जैसे की…
- Technology से Related users
- Fashion Interest वाले users
- Mobile & laptop से related user
और भी बहुत से तरह के Interest वाले user facebook पर Visit करते है. ऐसे में Facebook ना केवल एक Social Networking Website बन कर रह जाता है. बल्कि यह अपने आप में Mega Online Marketplace है, जहा हर दिन लाखो User Product, Service या tool buy करते है और लाखो लोग Product sell करते है.
ऐसे में Facebook ने एक ऐसा तरीका निकला है जिसके वजह से ना तो Buyer को Problem हो और Seller को Problem हो और User अपने Interest के हिसाब से सही जगह तक पहुच पाए. इसलिए Facebook ने “Facebook Shop” System बनाया है.
Facebook Shop, इसके Instant Article Service की तरह अलग नहीं है. यह एक Facebook Business page है जिसे कोई भी Product owner, अपने Products promotion या Online Product selling के लिए Setup कर सकते है.
Must Read: Digital marketing in Hindi
Facebook Shop Features:
Facebook Shop में बहुत से Features है लेकिन इसका सबसे Facebook shop Best Feature है की यह बिलकुल free है. अगर कोई Business ower या Internet influencer आपका Business Page Setup करता है. तो facebook community इसके लिए कोई charge नहीं करता है. इसके साथ और भी बहुत से Features है जो हमारा Help कर सकते है Product Promotion करने में,
Add product & Product Information: Facebook Page Setup करने के बाद हम यहाँ पर जितना चाहे उतना Product Add कर सकते है और उसके बारे में E-commerce Website की Product information Add कर सकते है. बिना किसी Limitation के,
Customize your shop’s product inventory: यहाँ पर हम अपने Product collection को उनके Category के हिसाब से रख सकते है. इससे Seller और Buyer को सही Product तक पहुचने में आसानी होगा.
Communicate with customers: अपने Facebook shop से हम direct अपने Customers से Communicate कर सकते है और उनके Interest के हिसाब से Product provide कर सकते है.
Distribution of products: जैसे की E-Commerce website पर अगर कोई किसी Keyword के द्वारा कोई Product Search करता है तो उसे उस Keyword से related सभी Product देखने को मिलते है. ठीक उसी तरह हम facebook marketplace भी अपने Product को Search में ला सकते है.
Get insight: हम facebook insight के माध्यम से अपने हर एक product को track कर सकते है. Check कर सकते है कौन सा product कितने लोगो तक पंहुचा और कितनो ने click और कितनो ने उसे Buy किया.
Manage order: हम Facebook Shop Page Complete Setup करने के बाद और अपने सभी Product को List करने के बाद Direct Page से ही किसी भी product को Sell कर सकते है और Payment Manage कर सकते है.
Free Online E-Commerce Shop Setup Kaise Kare?
facebook e-commerce shop setup करना बहुत आसान है, हमारे पास इसके लिए बस एक facebook Account चाहिए बस इसके बाद हम अपने Facebook shop Page setup कर सकते है.
Step 1: सबसे पहले https://www.facebook.com/pages/create URL को browser open करना होता है. उसके बाद बहुत से Page type का Option आता है उसमे हमें जिस Category का Page Create करना है. उसे Select करना होता है. जैसे की मैंने Brand or Product Category को Select किया है.
Step 2: अब हमें Product/Services Category Select करना होता है जिस तरह का हम facebook shop page Setup करना चाहते है.
Step 3: Category Select करने के बाद हमें एक Page का नाम set करना होता है. ये ध्यान रखे की Page का नाम अपने Business के हिसाब से रखे. ताकि Search ज्यादा से ज्यादा Search में आ सके. Name Set करने के बाद Get started option पर क्लिक करना होता है.
Step 4: अब हमें बस अपने Page का profile और Cover Photo Set करना है उसके बाद हमारा page Ready हो जायेगा facebook shop Setup करने के लिए.
Step 5: Page Create हो जाने के बाद हमें Settting में जाना होता है और Edit Page के Option पर क्लिक करना होता है. ताकि हम page को Shop Page बना सके.
Step 6: अब हमें template Option के Edit button पर क्लिक करना होता है और Theme में Drag करके Shopping theme Option को select करना होता है.
Step 7: Theme Select करने के बाद हमें Page के Home Section पर आना होगा और फिर जहा से हम कोई Post Share करते है उसके नीचे दिए गए Product Option पर क्लिक करके New product Add कर सकते है अपने facebook shop Page पर.
Product Add करते समय अगर हमारे पास कोई E-commerce Website है जहा हम Product Sell करते है. तो हम उस product का URL Set करके User को वहा Send कर सकते है या फिर अगर facebook पर checkout करना है तो इसके लिए पहले एक facebook Page App Create करना होगा और अपना Payment method Select करना होगा.
दोस्तों, Facebook Shop Kya Hai? & Free Online E-Commerce Shop Setup Kaise Kare? इसके बारे में मैंने सभी जानकारी दे दिया है. जब आप अपने Business Page को Setup करेंगे तो आपको धीरे-धीरे उसके सभी Advance feature के बारे में जानकारी हो जायेगा और आप आगे चल कर एक बड़े Facebook ecommerce influencer बन सकते है. अगर आपके पास इससे related को सवाल हो तो comment जरुर करे.