Facebook Video Monetization से ख़तम होगा YouTube का Monopoly:
दोस्तों..! जिसका इन्तेजार आप महीनो से कर रहे थे अब वह समय आ गया है. क्योकि Facebook Video Monetization Service launch कर दिया है. यानि अब YouTube की तरह Facebook पर Video Upload करके Ad Network के साथ Monetize किया जा सकता है और पैसा कमाया जा सकता है.
कुछ महीने पहले facebook Video Monetization के बारे में News आया था, लेकिन उसके बाद जब Facebook Instant Article Service launch हुआ. तो लोगो को लगा की Facebook केवल Article Monetization Service launch करेगा और Video Monetization Service launch नहीं करेगा. लेकिन Facebook ने Video Monetization Service launch करके YouTube सहित सभी Video Sharing website को झटका दे दिया है.
Facebook Video Monetization India:
Facebook ने YouTube Video Sharing Platform की तरह एक Facebook Creators नाम का एक Video Sharing Platform launch किया है. Facebook Creators Platform पर कोई भी Creators यानि आप Video Upload करके और Facebook Ad Network से Monetize करके पैसा कमा सकता है.
Facebook Creators Join कैसे करे?
Facebook पर Video Upload और पैसा कमाने के लिए, Facebook Creators Video sharing Platform को Join करना होगा और इसको Join करने के लिए एक Facebook Page & App Id होने अनिवार्य है. अगर FB Page & App ID नहीं है तो link पर click करके create करे & अगर है, तो Step को Follow करके Facebook Creators Community ज्वाइन करे.
स्टेप 1. Creators Community Join करने के 2 तरीके है, facebook Creators App और Facebook Creators Website. लेकिन App अभी केवल iOS के लिए मौजूद है Android users के लिए launch होने वाला है.
स्टेप 2. Website open करने के बाद Sign in with Facebook button पर click करे.
स्टेप 3. अब यहाँ पर Account और Video से जुड़े कुछ Information दर्ज करना होगा. जैसे की Online Video Category और किस तरह से Video बनायेंगे.
इसके साथ Instagram, Youtube, Twitter जैसे सभी Social Media Profile को Connect कर सकते है. ये सभी Information दर्ज करने के बाद Let’s do this button पर click करे.
स्टेप 4. जैसे ही Let’s do this button पर click करेंगे, Facebook creators Registration complete हो जायेगा. उसके बाद आप Facebook Creators FAQs के Help इसके सभी Toolkit और Policy के बारे में जानकारी हासिल करे.
*अगर आपके पास iPhone Mobile है तो आप इसके App को Download करके तुरंत Video Sharing और Video Monetization का use कर सकते है. अगर आप Android phone use करते है तो आपको थोडा wait करना पड़ेगा.
दोस्तों..! YouTube के Policy और Guideline की वजह से लाखो Creators परेशान है. Facebook Video Monetization Feature आ जाने से YouTube Monopoly थोडा कम होगा और Creators को एक नए Video Sharing Platform से जुड़ने के साथ-साथ ज्यादा पैसा कमाने का मौका मिलेगा.
Final Word:
मैंने Facebook Creators Community के लिए Register कर दिया है और आगे से मैंने Facebook Video Monetization Service का Use करूँगा. अगर आप भी Video Creator है तो आप इसे Join करे और YouTube के साथ-साथ Facebook पर Video Share करके थोडा Income Increase करे और अपना Popularity बढ़ाये. ताकि आगे Video बनाने में आपको प्रोत्साहन मिल सके और हर एक Video में आप 100% Effort लगा सके.