How to Enable Facebook Video Monetization ? Facebook Se Paise Kaise Kamaye?
नमस्कार दोस्तों, Facebook अब अपने Analytica scandal मामले से उभर रहा है. इसके साथ Users को लुभाने के लिए नये-नये Offer और services ला रहा है अपने Publishers के लिए, ताकि वह Facebook को और Popular बना सके और Facebook को personal काम के लिए Use करने के साथ-साथ पैसा कमाने के लिए Use कर सके, इस बार Facebook Watch नाम से एक ऐसा ही Service लांच किया है.
Facebook Watch Kya Hai? और इससे हम किस तरह से जुड़ सकते है इसके बारे में हम सभी विस्तार से बात करेंगे. कुछ समय पहले Facebook ने Bloggers के लिए एक ऐसे ही Services Instant Article को लांच किया था, जिसकी मदद से हम Facebook पर article share करके पैसा कमा सकते है.
What is Facebook Watch?
बहुत समय से हम सभी Facebook Video Monetization के बारे में बात कर रहे है, मैंने इसके बारे में पहले भी बात किया है की किस तरह से हम अपने Facebook Video पर Ads लगा सकते है?
Facebook पर आप सभी ने Facebook Watch Launch होने से पहले ही ऐसे बहुत से Fan Page देखे होंगे जिनपर Ad आता है. तो ऐसे में Facebook Watch program क्या है? और इसको किस लिए launch किया गया है?
अगर यह सवाल आपके मन में आ रहा है तो मैं आपको बता दू की यह कोई New make money feature नहीं है जिसे Facebook ने Launch किया है. Facebook watch को 2017 में ही launch किया गया था और उस समय यह केवल US और popular facebook pages के available था जिनके पेज पर लाखो likes होते है.
Facebook Watch is now available everywhere.
A new video experience for entertainment, sports, your favorite creators and more. Facebook Watch is now available everywhere.
Posted by Facebook Watch on Wednesday, 29 August 2018
Facebook Watch video-on-demand service है जिसे अब Globally और सभी के लिए launch कर दिया गया है यानि अब कोई भी अपने Facebook Video Par Ads लगा सकता है. अगर आप facebook से जुड़े है तो आप Video Share करके facebook watch program को join कर सकते और पैसा कमा सकते है.
लेकिन YouTube Monetization Program की तरह Facebook Watch Audience Network के कुछ अपने terms & conditions है जिन्हें हमें पूरा करना है,तभी हम इसके लिए eligible होंगे.
Facebook Videos Monetize कैसे करें?
YouTube policies के बारे में हम सभी जानते है और अगर आप creator है तो आपको बेहतर पता होगा की Youtube Video Monetization के लिए क्या करना होता है?
ऐसे में Facebook ने youtube जैसे ही एक platform के बारे में plan किया और youtube watch program को launch किया. इसे globally इसलिए launch किया गया है क्योकि US में इसका result काफी अच्छा रहा और इससे हर month 50 million users active रहते है.
यहाँ तक की Facebook ने इसे केवल Youtube को competition करने के लिए बनाया था लेकिन इसमें Youtube के साथ-साथ Netflix, Amazon Video, BBC iPlayer and Facebook’s own Instagram TV को भी अच्छा-खाशा competition
इसलिए Facebook ने इसे Globally launch करने का फैसला किया है और अब यह US के साथ US, Ireland, Australia and New Zealand में पहले ही available है. इसके साथ अब यहाँ Argentina, Belgium, Bolivia, Chile, Colombia, Denmark, The Dominican Republic, Ecuador, El Salvador, France, Germany, Guatemala, Honduras, Mexico, Netherlands, Norway, Peru, Portugal, Spain, Sweden and Thailand में भी available हो गया.
Facebook Watch revenue share को बिलकुल Youtube जैसा रखा गया ताकि User जितना पैसा YouTube पर कमाते है उतना ही Facebook पर कमा पाए.
Facebook Revenue share होगा 55% to the creators and 45% to Facebook.
अगर हमें Facebook Watch Program join करना है तो हमें इसके लिए prepared होना होगा और हमारे पास के कुछ requirements complete होनी चाहिए तभी हम इस Program को join कर सकते है?
ऐसा Information हर के उस Facebook account के लिए देखने को मिलेगा जिसके लिए Facebook watch avaible नहीं है. क्योकि,
- Facebook Page पर Upload सभी Videos कम से कम 3 minute के होने चाहिए.
- यह ऐसे Page के लिए है जिस पर 10,000 से ज्यादा Follower है और पिछले 2 month में page पर publish content पर 30,000 से ज्यादा viewer ने कम से कम 1 minute तक देखा हो.
अभी तक यह Facebook Watch India के लिए नहीं है, लेकिन जल्दी ही यह हमारे देश में भी लांच होने वाला है ऐसे में अगर आप check करना चाहते है, की आपका Page इसके लिए Eligible है या नहीं तो आप,
Facebook Video Streaming Earn Money With Ad से चेक कर सकते है की आपका Page Facebook watch के लिए eligible है या नहीं और अगर नहीं है तो इसके लिए आपको किस-किस requirements की जरुरत है.
Facebook Watch Pros & Cons:
Facebook Watch Program कोई Join करने से हमें फायदा होगा एक publisher के रूप में लेकिन इसके बहुत से नुकसान भी है. जैसे की..
अगर हम facebook watch join करते है एक publisher के रूप में तो हम तो फायदा होगा और हम इसपर Ads लगा सकते है और पैसा कमा सकते है. लेकिन Users के लिए बहुत ही कम benefit होगा, क्योकि इससे Facebook पर कुछ अच्छी videos के साथ बहुत से Unwanted video भी आ जायेंगे जैसा की हमें YouTube पर देखने को मिलता है.
Facebook Platfom Income Source बन जायेगा लेकिन इसके social media की छवि थोड़ी कम हो जाएगी क्योकि तब लोग personal interest के हिसाब से Post share नहीं करेंगे तब लोग केवल पैसा कमाने के लिए post video शेयर करेंगे.
दोस्तों, Facebook Watch Gloablly Launch हो गया है इसके बारे में News में तो आ गया है लेकिन अभी कही पर India में इसे direct access नहीं किया जा सकता है. Hope Facebook Video monetization program सभी के कॉमन हो और हम सभी इस Service का use कर सके.