Internet Use करने वाले बहुत से User AdBlock Chrome Extension या Adblock Mobile App का use करते है. ताकि वह जिब भी YouTube Videos या Website Open करे तो उन्हें Ads ना दिखे. इसमें से सबसे Popular Adblock Plus है, आज मैं आपको यहाँ पर Adblock Plus & Fake Adblock Plus के बारे में Detail से बताने वाला हूँ. इससे आपको समझ में आ जायेगा की Computer या Mobile में Adblock Application का use करना सही है या नहीं,
Adblock kya hai(क्या है)?
Adblock के Web Application और Mobile Application है, इसके द्वारा किसी भी Website पर दिखने वाला Advertisement को Block किया जा सकता है. इसका ज्यादातर Use Online Live Stream Video देखने ले लिए होता है.
Fake Adblock Plus:
Adblock Plus एक बहुत ही Popular Adblock Chrome Extension है, इस समय लाखो Users के Computer पर Adblock Plus Enable है. Chrome Web Store पर इसके बारे में लाखो लोगो ने अपना Review भी दिया है.
किसी Fraud Developer ने Original Adblock Plus का नाम use करके एक Fake AdBlock Plus Chrome Extension बनाया है. जिसे अभी तक करीब 37000 लोगो ने अपने Chrome Browser में add भी कर लिया है. SwiftOnSecurity जिसने इसके बारे में पता लगाया है, उसका कहा की जिनके भी Computer पर Fake AdBlock Plus Use हो रहा है वह सभी लोग खतरे में पड़ सकते है.
कैसे पता करे? की कौन सा Fake Adblock Plus है और कौन सा Original?
Fake Adblock Plus Developer ने, Original Web Application को पूरी तरह Clone कर लिए है. ऐसे में इसका Features, Developer Name, Contact info सब कुछ Same है. अगर आप अपने Computer में Adblock Plus Web Application का Use करते है. तो आपके पास केवल एक तरीका है, जिससे आप पता कर सकते है की कौन सा Fake है और कौन सा Original है.
Original Adblock Plus में block का “b” Lowercase Letter में मिलेगा. जबकि Fake AdBlock Plus में Block का “B” Uppercase Letter में मिलेगा. अगर अपने Fake Web Application Install किया है तो आप अभी Check करके Use Remove करे.
क्या Adblock Safe है?
Internet से पैसा कमाने के केवल 3 माध्यम है,
- Paid Service
- Advertisement
- Selling Information
Adblock Web Application दो तरह के होते है, Free Version और Paid Version. चुकी Adblock का काम है, Internet पर दिखने वाले Advertisement को रोकना. ऐसे में Adblock Developers Advertisement के द्वारा तो पैसे कमा नहीं सकते है.
ऐसे में इनके पास केवल 2 रास्ते बचे, एक Paid Service और दूसरा Selling Information,
India में 90% यूजर्स केवल Free Service का use करते है. चाहे वो Windows OS हो या कोई Software. इसका मतलब India में 90% Users जो Adblock का use करते है वो सभी इसके Free Version का use करते है.
जिसने भी Adblock Application बनाया होगा, वो तो इससे पैसा कमाने के लिए बनाया होगा. ऐसे में अगर Users Free Service का Use करेंगे तो उसके पास पैसा कमाने का केवल एक ही रास्ता बचा Selling Information.
जितने भी Free Version Adblock Chrome Extension या Mobile Application है. ये सभी Web Cookie और App Permission के माध्यम से यह User Information को चुराते है और उसे Online Sell करते है.
दोस्तों, अगर आप Fake AdBlock Plus Chrome Extension या Mobile Application का Use करते है. तो आप इसे तुरंत Remove या Uninstall कर दे. क्योकि ये सभी Free Version Adblock Safe नहीं है, यह आपके Important Data जैसे की Contact Number, Email, Address, Card Number सब कुछ ऑनलाइन सेल करते है. जो आपके लिए Future में Problem Create कर सकता है.