India में Facebook के सबसे ज्यादा Active Users है तो जाहिर सी बात है Facebook Fake Account भी India में सबसे ज्यादा होंगे. बहुत से ऐसे Users है जो Angel Priya जैसे नाम से Facebook Fake Account Create करके इसका गलत इस्तेमाल कर रहे है. आज मैं यहाँ पर यही बताने वाला हूँ की Fake Facebook Account Delete Kaise kare(कैसे करे)? or How to Delete Fake Facebook Account? अगर आपके नाम का भी कोई Fake Facebook Account है जो आपके नाम, Photo को Use कर रहा है. तो आप उसे इस तरीके से Delete कर सकते है.
Steps to Delete Facebook Fake Account:
Facebook Privacy & Policy के अनुसार, अगर आपके नाम का Fake Account किसी और ने Create किया है. तो अप्प उसे Access(Login) या खुद से Direct Delete नहीं कर सकते है. But Facebook कुछ ऐसे Features & Tools Provide करता है. इसके मदद से आप Facebook से Request or Report कर सकते है की वह आपके Fake Facebook Account Delete कर दे. इसके लिए बस आपको कुछ Step Follow करने होंगे.
स्टेप 1. सबसे पहले आपको Fake Facebook Account को Open करना होगा और उसके Profile पर जाना होगा.
स्टेप 2. अब जहा पर Message का Option होगा उसके Side में 3 Dot मिलेगा आप उस पर क्लिक करे और यहाँ Report नाम का आप्शन मिलेगा आप उस पर क्लिक करे .
स्टेप 3. जैसे ही आप Report Option पर क्लिक करेंगे, आपके सामने एक छोटा सा Popup Box Open होगा. यहाँ पर चार options मिलेंगे आप Report This Profile Option को Select करे और Continue पर क्लिक करे.
स्टेप 4. अब फिर से पॉपअप बॉक्स Open होगा जिसमे बहुत से options होंगे आपको “This is a fake Account” Option को Select करना है. उसके बाद Continue पर क्लिक करना है.
स्टेप 5. अब आप Submit to Facebook for Review option पर क्लिक करे और Request Process Complete करे. कुछ समय के बाद Facebook Community आपके द्वारा Report किये गए Account को Review करेगा. अगर वह Account Fake होगा तो Facebook उसे Delete कर देगा.
नोट: आज कल बहुत से लोग लडकियों के नाम पर Facebook Account Create करते है और Facebook से किसी भी लड़की का Photo Download करके Profile पर लगा देते है और उस Account गलत चीज़े पोस्ट करते है. लोग Direct Profile Photo पर लगे Ladki के Profile से उसे Charecterless समझने लगते है. बहुत बार ऐसा हुआ है की लड़कियों की शादी Fake Facebook Account की वजह से टूट गया है. मैंने यह पोस्ट इसलिए लिखा ताकि अगर किसी लड़की/लड़के का कोई Fake Facebook Account Create करके गलत इस्तेमाल कर रहा है. तो उसे इस Tricks के द्वारा Fake Facebook Account Delete कर सके.
- How to make Facebook 360 Videos?
- How to make Money with facebook?
- Convert Facebook Profile to Facebook Page
- Make Live Stream Videos on Facebook
दोस्तों, यहाँ पर मैंने बताया है की Fake Facebook Account Delete Kaise kare(कैसे करे)? अगर आपका Photo Use करके कोई Fake Account Create किया है और उसका Misuse कर रहा है. तो आप इस तरीके से उस Fake Facebook Account Delete कर सकते है. अगर अपने Facebook पर कोई Photo, Video, Upload किया था और वह किसी वजह से Delete हो गया है तो आप लिंक पर क्लिक करके Facebook Deleted Videos, Photo Recover कर सकते है. Hope आप सभी को यह Tricks पसंद आया हो और आपके लिए Helpful रहा हो.
Sir mera account delete ni ho pa RHA kisi tips se plz help me