दोस्तों, क्या आप अपने Social Media Account यानि Facebook, YouTube, Twitter, Tumblr से Online Paise कमाना चाहते है| अगर हा तो आप सही जगह है, क्योकि आज मैं आपको Famebit Sponsorship Se Online Earning के बारे में विस्तार से बताने वाला हूँ|
अगर आपके पास कोई ऐसा Social Media Account (Facebook, YouTube, Twitter, Tumblr) है, जहा पर 5000 से ज्यादा Follower है. तो आप घर बैठे हर महीने हजारो डॉलर कमा सकते है|
Famebit Kya hai & Famebit Sponsorship Se Online Earning Kaise kare.
Famebit, Google द्वारा Aquire किया हुआ एक Online Marketplace है. यह Online ऐसा Platform Provide करता है, जिसके द्वारा सभी Social Media influencers किसी भी Brand के साथ जुड़ सकते है|
यहाँ से आपको Facebook, Twitter, Tumblr या Youtube Channel के लिए Sponsorship मिल सकता है, और उससे आप अच्छा खाशा Money Earn कर सकते है|
FameBit से आपको Product Review या Advertising के पैसे मिलते है| जैसे की Software Review, Beauty Product Review, Games/Apps Review etc.
अक्सर आप सभी ने Sponsored Review के बारे में YouTube पर जरुर देखा होगा. अगर नहीं देखा है, तो आप Technical Guruji और Sharmaji Technical के Videos देख लीजये| यह दोनों लोग अक्सर Wondershare के Product का Review करते रहते है|
Famebit Sponsorship Se Online Earning करने के सबसे पहले आपको उस Social Media Channel के द्वारा Famebit पर account Create करना पड़ेगा. जिस पर 5000 से ज्यादा Follower है|
For Example:- अगर आपके पास कोई YouTube Channel है, जिसपर 5000 ज्यादा Subscriber है. तो आप Famebit पर अपने Youtube Channel के द्वारा Account Create कर सकते है|
Famebit से Sponsor कैसे मिलते है:
FameBit Account Create करने के बाद यहाँ पर आपको Sponsorship के लिए हजारो Marketplace जो अपने Product Review के लिए Social Media influencers की तलाश में होते है|
यहाँ पर आपको बस करना ये है, की जिस तरह के Product (Technology, Beauty, Gadget, etc) का Review आप अपने Social media चैनल पर करना चाहते है|
आप वैसे Product को सेलेक्ट करो और Check करो, की उस Product के लिए क्या Requirement है और उसका Review करने का कितना Payment मिलेगा|
अगर आपके पास उस Product में दिए गए सभी Requirement है, तो आप Sponsorship के लिए उसके Advertiser को Proposal Send कर सकते है|
For Example- अगर किसी Product का Requirement है. YouTube Channel के लिए,
Minimum 10000 Subscriber और Channel के लगभग सभी Videos पर एक हफ्ते में कम से कम 10000 Views आते हो| तो आप इस Product का Review कर सकते है और इसके आपको $500-$1000 मिलेंगे|
ऐसे में अगर आपके पास कोई ऐसा YouTube Channel है. जिसपर 10000 या उससे उपर Subscriber है, तो आप इस Product के Sponsoship के लिए Proposal send कर सकते है|
नोट:
- अगर आपके Channel के लिए कोई भी Proposal Accept नहीं हो रहा है| तो आप ऐसे Product को Select करे जो कम पैसे दे रहे हो| या पैसे के जगह अपने Product दे रहे हो| इससे आपका Proposal जल्दी Accept हो जायेगा|
- FameBit में आप एक साथ बहुत से Marketplace को Sponsorship के लिए Proposal Send कर सकते है|
अगर आपका Proposal Accept हो गया और आपको Sponsorship मिल गया और आपने उसका Review कर दिया है, तो
- आपको उसके पैसे Paypal के द्वारा आपके Account में transfer कर दिए जायेंगे|
- Sponsorship के आपको जितने भी पैसे मिलेंगे उसमे से 10% Famebit का Charge होगा|
अगर आप पहली बार अपने Social Media Channel पर को Sponsorship Post या Video Upload कर रहे है. तो इसके लिए आप Famebit Terms & Condition को जरुर पढ़े.
Tips: अगर आपके पास YouTube Channel के साथ Blog भी है, तो आप Proposal में उसके बारे में भी लिखे. इससे Sponsor मिलाने के Chance बढ़ जाते है और पैसे भी ज्यादे मिलते है|
Latest Post-> How to Reset Android Phone Without Deleting Any Data
इन्हें भी देखे,
- Affiliate Marketing Kya Hota hai? Iske dwara Paise Kaise kamate hai
- Infolinks Kya hota hai? Infolinks se Online Earning Kaise karte hai
- Youtube se Paise kaise kamaye Poori jankari
- WhatsApp se Paise Kaise Kamaye
Conclusion:
दोस्तों, इस पोस्ट में बताया गया है की Famebit Sponsorship Se Online Earning कैसे करे. अगर आपके पास कोई ऐसे Social Media Account है| जहा पर 5000 से ज्यादे Follower है तो आप घर बैठे पैसे कमा सकते है|
उम्मीद है ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा और आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा | अगर इस पोस्ट के बारे में आपके पास कोई सुझाव या सवाल है तो आप हमें कमेंट जरुरु करे