अभी अपने देखा की internet पर एक poster तेजी के साथ viral हो रहा है जिसके बारे में बताया जा रहा है की World’s most popular game PUBG का alternative है और इसका नाम FAUG है. हम यहाँ पर यही जानकारी हासिल करेंगे की FAU-G क्या है? और यह गेम कब लांच होगा?
Bollywood star Akshay kumar ने twitter पर एक poster share किया इस के बारे में उसके बाद यह सबसे वायरल टॉपिक बन गया है. कोई इसके बारे में अच्छी बात कर रहा है, तो कोई funny और भी बहुत कुछ.
PUBG ban हो गया है लोगो के पास other बेहतर options भी है लेकिन इस को लेकर social media पर इतना धक्का-मुक्की क्यों हो है? इस सब के बारे में जानेंगे विस्तार से लेकिन पहले थोड़ा overview देख लेते है पहले,
FAU-G क्या है?
इसका नाम देख कर आपको ऐसा लगता होगा की यह भारतीय सेना के नाम पर रखा गया है जो की नोर्मल्ली सभी बुलाते है फौजी लेकिन नहीं है FAUG का पूरा ना है Fearless And United Guards और इसी का short form है FAUG. यह एक Action game जैसा की poster देख कर आपको पता लगा गया होगा और चुकी India में अब PUBG ban हो गया है तो आप इसे एक PUBG alternative game भी मान सकते है.
FAU-G का poster जब से Akashy Kumar ने अपने Twitter account पर share किया है उसके बाद Facebook, Instagram, YouTube और Twitter पर आप ज्यादातर पोस्ट इसी के बारे में देख रहे होंगे. अक्षय कुमार ने अपने tweet में ये भी mention किया है की इस Game से होने वाले कमाई का 20% भारत के वीर में जायेगा जहा से शहीद हुए जवानो के परिवार वालों को मदद मिलता है.
ऐसा माना जा रहा है की इस गेम को nORE Games नाम की कंपनी बना रही है और जल्दी ही ये Playstore और Other app store पर आपको देखने को मिल सकता है. अभी FAUG game download और play के available नहीं है उम्मदी है जल्दी यह market में आ सकता है.
FAUG किस तरह का Game हैं?
News18 छपे news के हिसाब से यह एक action war game होगा (PUBG जैसा होगा या नहीं इसके बारे में जानकारी नहीं है) जो की Indian Security Forces के ऊपर बनाया जा रहा है. इस गेम में levels होंगे जिसमे आपको national और international threats के साथ war game खेलना होगा.
ऐसा माना जा रहा है की इसमें यह FAUG game पूरा based है Indian force के अलग-अलग operations पर जो की अलग-अलग level में देखने को मिलगा. लेकिन अब एक सवाल उठता है?
क्या FUAG, PUBG का alternative है?
जैसा की news में इस game के बारे में जानकारी छापा है और जो FAUG game release date के बाद सामने आएगा उसके बारे में अभी कोई भी उचित जानकारी नहीं है. अभी तक FAUG game का केवल एक poster सामने आया है और इसके बारे में इससे ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन हम इसे PUBG का alternative नहीं मान सकते है क्योकि इसके बारे में जो जानकारी News18 में बताया गया है उस हिसाब से या PUBG जैसा नहीं है बल्कि यह एक Action war game होने वाला है. जो की PUBG से बहुत ज्यादा अलग होगा.
FAUG Game Download Link:
इसके बारे में बहुत से लोग search कर रहे है की FAU-G game download कैसे करे? और क्या यह release हो गया है? मैंने इसके बारे में पहले ही बताया है की अभी यह launch नहीं हुआ है और ना ही play store पर यह available है.
चुकी बहुत ज्यादा लोग इसके बारे में search कर रहे है ऐसे में बहुत सी companies ने इसके नाम के ऊपर गेम बनाया है जो की playstore, या किसी और store site पर आपको मिल जायेगा जैसे की Fauji ना से या इसके जैसे किसी दूसरे नाम से लेकिन अभी ये सभी real FAUG game नहीं है. जैसे यह market में आएगा आपको जानकारी मिल जायेगा लेकिन अभी आप इसके चक्कर में कोई और गेम ना डाउनलोड कर ले.
इसके बारे में और news social media पर popular हो रहा है इसके poster के बारे में क्योकि लोगो को poster अच्छा नहीं लगा इसका reason क्योकि यह original design नहीं है इसी किसी image store से डाउनलोड करके edit किया गया और लोग अक्षय कुमार कोई tag करके इस poster का अलग -अलग version शेयर कर रहे है.
India का market, Indian businesses के लिए एक opportunity based market है. मतलब ऐसा अगर कोई company India में काफी पॉपुलर है और वह अचानक Ban हो जाता है तो वह इस मौके का फायदा उठाना चाहते है किसी भी तरीके से.
अभी कुछ दिन पहले TikTok ban हुआ सभी ने market को घेर लिए और अब बारी है PUBG की और सभी इस मौके का फायदा उठाना चाहते है. इसलिए FAUG के owner से सोचा होगा पहले market book करते है फिर गेम बनाएंगे और इसी वजह से जल्दीबाज़ी में एक poster release कर दिया.
दोस्तों यहाँ पर हमने बताया है की FAUG Game क्या है? और कैसे आप इसे Download कर सकते है? जब यह launch हो जायेगा और अभी तो हमें FAUG game release date आ जायेगा और company इसे playstore पर publish कर देगा तक हमें wait करना होगा और अगर आपके पास कोई जानकारी है तो आप जरूर comment में इसके बारे में बताये.