Online Aadhar card mobile number change करना चाहते है? ये सवाल मुझे पूछने की जरुरत नहीं है क्योकि हर कोई जिसके पास आधार कार्ड हैं. उनको ये पता होना चाहिए की register Aadhar card mobile number change कैसे करे? यह बहुत आवश्यक हैं. अगर आप एक आधारधारक हैं और आपको इस technique के बारे में जानकारी नहीं है तो कभी आप problem में आ सकते है और बिना मोबाइल नंबर के आप आधार download नहीं कर पाएंगे।
Aadhar card mobile number update या change करने के 2 तरीके है.
- आप घर बैठे online अपने नंबर को अपडेट कर सकते है.
- नज़दीकी bank में जाकर offline नंबर को change करा सकते है.
हम इन दोनों तरीको के बारे में विस्तार से जानेंगे और साथ में ये भी जानकारी हासिल करेंगे की कब कौन से तरीके की जरुरत पड़ता है और क्या आप बिना OTP code receive किये अपने आधार मोबाइल नंबर change कर सकते है?
ऑनलाइन आधार कार्ड मोबाइल नंबर कैसे बदले (How to change Aadhar card mobile number online)?
आधार कार्ड पर मौजूद सभी चीज़ों को change कराया जा सकता है जैसे की फोटो, नाम, पता, जन्मदिन इत्यादि और Mobile number इन्ही में से एक है. जो की किसी भी व्यक्ति के Aadhar card का मूल हिस्सा है और इसके बिना आप online कही पर भी आधार कार्ड को verify नहीं कर सकते है.
जब कोई व्यक्ति New Aadhar card के लिए apply करता है तो उस समय, एक contact number register करना होता है. ताकि भविष्य में व्यक्ति द्वारा दिए गए information को safe रखा जा सके और जब वह व्यक्ति चाहे तभी आधार को access किया जा सके.
चुकी telecom companies का आपस में plan, validity को लेकर टकराव होता रहता है और इसकी वजह से किसी भी व्यक्ति को अपना Mobile number change करने की जरुरत पड़ सकता है. हालाँकि SIM card MNP system के माध्यम से बिना नंबर change किये एक telecom operator से दूसरे पर shift किया जा सकता है.
जरुरी जानकारी
आप Aadhar card mobile number online change या update तभी कर सकते है. जब आपके पास पहले से registered number हो और उसपर text message receive किया जा सकता हो.
Steps to Aadhar Change Mobile Number Online (Hindi)
Step 1: Official Unique Identification Authority of India (UIDAI) website https://resident.uidai.gov.in पर जाएं और Aadhaar update option पर क्लिक करे.
Step 2: अब नए स्टेप में एक नया पेज खुलेगा यहाँ पर दिए गए ‘Request for Aadhaar Update’ option के नीच लिंक पर क्लिक करे जहा पर लिखा है Update Aadhaar Details (Online)
Step 3: नए पेज पर सबसे नीचे दिए गए ‘proceed‘ पर क्लिक करे.
Step 4: इस पेज पर ‘Enter your Aadhaar number/VID‘ के सामने दिए गए box में अपना 12 अंको का Aadhar card number लिखे और Image में बने captcha code को उसके नीचे दिए गए box में लिखे।
Step 5: OTP code verify करते ही एक और नया page खुलेगा जहा से Mobile number के सामने दिए गए box को tick mark करना होगा और submit button पर क्लिक करना होगा।
Step 6: अब एक और नया पेज खुलेगा जहा पर आप अपना नया (New) Mobile Number लिखे और इसे verify करे. इसके बाद proceed पर क्लिक करके आगे बढे.
अब आपका online Aadhar mobile number change करने की प्रक्रिया समाप्त हो गया है और इसके बारे में नए नंबर और Email ID पर जानकारी मिल जायेगा और अगर जरुरी पड़ा तो आपको कुछ जरुरी document भी submit करना होगा verification के लिए.
ऑनलाइन आधार कार्ड मोबाइल नंबर कैसे बदले (How to change Aadhar card mobile number offline)?
Online correction के लिए apply करने की प्रक्रिया बहुत आसान हैं और इसे हम, आप या कोई भी जिसको basic internet की जानकारी है वह कर सकता है.
लेकिन यह तभी लागू होता है जब व्यक्ति के पास पहले से registered mobile number हो जिसपर OTP receive किया जा सके. अगर किसी वजह से व्यक्ति के वह Mobile नंबर नहीं है जो की उसमे Aadhar card के साथ जोड़ा है या व्यक्ति ने पहले कभी मोबाइल नंबर रजिस्टर ही नहीं किया है. तो ऐसे में online तरीके से Aadhar card mobile number change या update नहीं किया जा सकता है.
व्यक्ति को इस केस में अपनाना होगा Offline तरीका, number change या new number register करने के लिए. यह कैसे करना है आईये इसके बारे में जानते है.
अगर आपका नंबर खो गया , बंद हो गया है तो इसके लिए offline तरीका है ही best है. आपको जाना होगा UIDAI official website (लिंक ऊपर दिया गया है) वहा से ‘Aadhaar card correction form’ download करना होगा या फिर आप यहाँ क्लिक करके फॉर्म डाउनलोड कर सकते है.
फॉर्म को print करके ध्यानपूर्वक बिलकुल सही जानकारी भरना होगा और साथ में अपना mobile number जो आप update चाहते है. साथ में फॉर्म के नीच सारी जानकारी दी गयी है की कौन सा document आपको इसके साथ attach करना होगा। जो भी जरुरी document आपके पास हैं उन्हें फॉर्म भरने के साथ साथ में जोड़ दे और फिर फॉर्म को इस पते पर भेज दे.
UIDAI
Post Box No. 99,
Banjara Hills,
Hyderabad – 500034, India
इस प्रकिया को पूरा होने में 1 महीने से लेकर 2 महीने का समय लगता है फिर आपका mobile number update हो जायेगा और आप चाहे तो Aadhaar card download करके check कर सकते है.
दोस्तों, उम्मीद है आपको समझ में आ गया हो की Online और offline दोनों तरीको से Aadhar card mobile number change कैसे करना है? और इसके लिए क्या जरुरी है. अगर आप को किसी प्रकार किस समस्या है तो आप अपने नजदीकी UIDAI center पर contact कर सकते है या फिर आप हमें comment में पता सकते है इससे जुड़े सभी जानकारी आपको मिल जायेगा। अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट में लिखे और पोस्ट को शेयर करे.