आज मै आपको बताऊंगा की Affiliate Marketing क्या है? और Flipkart & Amazon Affiliate Marketplace से पैसा कैसे कमाए. Online Income करने के लिए 2 सबसे Popular तरीके है.
Google Adsense और Click Per Sale Program. Google Adsense Program से हर कोई अपना Blog Monetize करके पैसे कमाता है. आज मैंने हम बात करेंगे की Affiliate marketing से पैसे कैसे कमाए? और कैसे आप Free Account Create कर सकते है?
Affiliate Marketing क्या है?
इसे CPA/S यानि Click Per Acquisition or Sale के नाम भी जानते है. यह Marketing का एक ऐसा तरीका है, जिसमे आप अपने किसी भी Online Source जैसे Blog, YouTube Channel, Facebook, WhatsApp के द्वारा किसी कंपनी के Product को recommend करते है.
अगर आपके द्वारा Recommend किये गए Product को कोई खरीदता है, तो कंपनी आपको कुछ Commission देता है. यह Commission Product के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है|
For Example- अगर किसी Product का Price 5000 रुपये है और कम्पनी उस Product पर 10% का Commission दे रही है. तो अगर आप इस Product को अपने ब्लॉग, Facebook page/group, WhatsApp Group पर recommend करते है. और अगर आपके Recommendation के द्वारा को कोई इस product को purchase करते है| तो आपको 500 रुपये मिलेंगे commission के तौर पर कंपनी के द्वारा.
Affiliate Marketing के बारे कुछ जरुरी जानकारी,
- अगर आपके पास कोई ब्लॉग या वेबसाइट है तो आप Adsense और Affiliate Network को एक साथ use कर सकते है| इससे आपके Adsense Policy पर कोई effect नहीं पड़ेगा|
- Affiliate Business से पैसा कमाने के लिए ब्लॉग या वेबसाइट होना जरुरी नहीं है. आप Facebook Group/Page, WhatsApp Group या Direct Recommend के द्वारा भी पैसा कमा सकते है|
- India में किसी भी Affiliate Program से जुड़ने के कोई पैसे नहीं लगता है. अगर आपको Online कोई ऐसा Affiliate मिले जिसमे Account create करने के पैसे लगते है तो आप समझ लीजिये. वह Affiliate Program नहीं है और आप उससे ना जुड़े.
Best Affiliate Marketplace in India:
वैसे तो India में बहुत से Online Affiliate Marketplace है, लेकिन जो मै use करता हूँ और जिनसे मैंने पैसे कमाए है मेरे हिसाब से वह सबसे Best Affiliate marketing है| जैसे की..
- Flipkart Affiliate Program
- Amazon Affiliate Program
- Bluehost Affiliate Program
- Bigrock Affiliate Program
ये चारो सबसे बेस्ट Internet Affiliate Marketplace है, जिसमे से Bluehost & Bigrock तो Domain और Web Hosting के लिए है. तो यह specially ब्लॉग या वेबसाइट के लिए हो गए,
लेकिन Flipkart और Amazon सभी के लिए है, चाहे आपके पास ब्लॉग या वेबसाइट हो या ना हो. आप इन दोनों affiliate service का use कर सकते है. और मै आज इन्ही दोनों के बारे में बताने वाला हूँ|
Create Affiliate Account for free:
Flipkart और Amazon affiliate Associate account create करना बहुत आसान है. बस आप कुछ Step Follow करके account create कर सकते है|
#1- Flipkart Affiliate Account’s Registration:
-
- स्टेप 1: सबसे पहले आप “Flipkart Affiliate Program” पर click करे.
-
- स्टेप 2: अब आप अपने “Email Id” “Password” दर्ज करके “Register ME” पर click करे.
-
- स्टेप 3: अब आपके Email Address पर एक Activation mail जायेगा| उसको open करे और उसमे दिए गए link पर click करे.
-
- स्टेप 4: आपका Account create हो गया है अब आप Flipkart affiliate Program में लॉग इन कर सकते है.
- स्टेप 5: Account में लॉग इन करने के बाद आपको 3 option मिलेगा,
- Account Details: इसमें आपको अपने बारे में सभी Information देना होगा, जैसे की नाम,पता , PIN Code Ect.
- Website Details: अगर आपके पास कोई Website/Blog है तो आपको उसके बारे में Information देना होगा, जैसे की Website/Blog Url, Type, Monthly Visits, Topic.
- Payment Details: इस option को ध्यान से करे क्योकि इसके द्वारा ही आपके Account में payment आयेगा| यहाँ पर आपको PAN Card, Bank Account Number, IFSC Code, Payment Mode के बारे में Information देना होगा| इसके साथ आपको PAN Card और Address Proof का PDF भी upload करना होगा|
#2- Amazon Affiliate Account’s Registration:
- स्टेप 1: सबसे पहले “Amazon Affiliate Program” पर click करे.
- स्टेप 2: अब Email id दर्ज करके, “I am a customer” option को सेलेक्ट करे उसके बाद “sign in” बटन पर click करे.
- स्टेप 3: अब अपना नाम, password दर्ज करे और “Create Account” पर click करे.
- स्टेप 4: अब आप यहाँ पर अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर दर्ज करे, इसके साथ आपको 2 option और मिलेंगे.
- Who is the main Contact for this account इसमें आप पहला option सेलेक्ट करे?
- Are you a US Person इसमें भी आप पहला option सेलेक्ट करे. और फिर “Next” पर click करे.
- स्टेप 5: अब आप यहाँ अपने ब्लॉग Url दर्ज करे और फिर Next पर क्लिक करे.
- स्टेप 6: अब आप अपने Profile का इनफार्मेशन दर्ज करे उसके बाद सबमिट कर दे.
Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए?
Flipkart & Amazon CPA Network के द्वारा आप बहुत से तरीके से पैसा कमा सकते है, जैसे की Blog/Website, YouTube, Facebook, WhatsApp Etc.
अगर आप के पास Blog/Website है, तो आप Ads Network की तरह Affiliate Network का भी Banner, Side Width, Button अपने Blog/Website पर लगा सकते है|
इसके लिए आपको Width Size Select करना होगा और उसके code को अपने Blog पर add करना होगा|
जब भी कोई Visitor आपके ब्लॉग/वेबसाइट से क्लिक करके कोई Product Purchase करता है| तो आपको उस Product के Price का कुछ प्रतिशत Commission मिलेगा|
Flipkart Affiliate Ad Code & Amazon Affiliate Link
अगर आप चाहे तो YouTube, Facebook, WhatsApp पर Direct Flipkart & Amazon Product Link Share करके लोगो को Product Purchase करने के लिए Recommend कर सकते है|
अगर आप Amazon CPA program का उसे करते है, तो आपको Direct उसके साईट से ही Product का link मिल जायेगा| लेकिन अगर आप Flipkart CPA program उसे करते है| तो इसके लिए आपको २ स्टेप follow करने पड़ेंगे.
- पहले आप Flipkart Shopping Site पर जाये और वहा से उस Product को Search करे. जिसका Link आपको चाहिए (For Example- Lenovo Note 5, Nike Shoes, ).
- अब आप उस Product का लिंक कॉपी करे और फिर आप Affiliate Account लॉग इन करे.
- अब आप इस लिंक को “Link Generator” में Paste करके “Go” option पर क्लिक करे.
आपके द्वारा सलेक्ट किये गए Product का Affiliate Link Generate हो गया है| अब आप उस Link को Facebook Group/Page, WhatsApp Group, YouTube Share करके लोगो को Product खरीदने के Recommend कर सकते है| अगर आपके लिंक से कोई भी Product Purchase करेगा तो आपको Commission मिलेगा|
Conclusion:
दोस्तों, इस पोस्ट में बताया गया है. की Affiliate Marketing क्या है? इसके साथ Flipkart & Amazon Marketing से पैसे कमाने के बारे में भी बताया गया है. अगर आप Online Paisa kamana चाहते है, तो यह आपके लिए सबसे Best तरीका है. CPA (Cost Per Acquisition) Program के द्वारा आप हर महीने लाखो रुपये कमा सकते है. उम्मीद है ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा और आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा| अगर आपके पास इस पोस्ट के बारे में कोई सुझाव या विचार है, तो आप हमें Comment जरुर करे.