आज मैं Big Billion Day Sale 2019 के बारे में बताने वाला हूँ. यह Flipkart का सबसे पहले Mega Giveaway है. जिसमे हर दिन 20000 रुपये का सामान जितने मौका मिलेगा. अगर आप Flipkart Play And Win Giveaway participate करना चाहते है या फिर Flipkart Big billion 2019 Sale से Shopping करना चाहते है.
तो आप इसे जरुर देखे क्योकि Flipkart हर साल की तरह इस बार 29 September से 4 October 2019 तक Flipkart Discount Big 19 Sale लाने वाला है.
इस Flipkart Sale में भरी Offer के साथ Product Buy कर सकते है. इसके साथ इस बार Flipkart अपने 10 साल पूरे होने की ख़ुशी में Flipkart Play and Win Giveaway भी कर रहा है|
Big Billion Day Sale 2019:
Flipkart big billion days 5 दिन चलने वाला है, इसमें बहुत से सामान जैसे की Laptop, Mobile, TVs, Appliances, Fashion, Lifestyle पर भारी छुट मिल रहा है.
ऐसे में अगर आप कोई Electronics या Non-Electronics Product Buy करना चाहते है, तो आपके पास यह सबसे बेहतर मौका है.
अगर आप सस्ते कीमत पर कोई product खरीदना चाहते है तो इससे बेहतर मौका नहीं मिल सकता है. बहुत सारे लोग मानते है की किसी भी product पर big billion days में भी discount नहीं मिलता है. लेकिन अगर आप भी ऐसा सोचते है तो हज़ारों रुपये के नुकसान के लिए ready रहे.
क्योकि ऐसे Online sales offer से आप अपने हज़ारो रुपये बचा सकते है. जैसे की अगर आपको Vivo V11 खरीदना है इसका price market में करीब 22 हज़ार रुपये है और यह आपको Flipkart से केवल 14 हज़ार रुपये में मिल जायेगा.
इस बार Flipkart और Amazon में टक्कर चल रहा है क्योकि दोनों एक ही दिन से sale ला रहे है और Flipkart ने इसके लिए products पर 90% तक की छूट दे रहा है और अगर Axis bank का card है तो instant 10% discount मिलेगा.
Upto 90% Discount on Fashion Capital
- Nike Shoes मिलेंगे केवल Rs. 999 रुपये में
- Men & Women Fashion पर मिलेगा 90% तक discount
- Smart Devices पर मिलेगा 80% discount
- TV & Appliance पर मिलेगा 70% तक डिस्काउंट
10%-70% Discount on Kitchen Products:
- 10% – 70% Discount on Branded Juicer Mixer
- 10% – 60% Discount on Branded Sandwich Maker
- 20% – 50% Discount on Branded Oven
- 60% Discount on Branded Coffee Maker
30%-80% Discount on Fashion & Lifestyle:
- 70% Discount On PUMA Shoes
- 30%- 65% Discount On NIKE Shoes
- 50%- 70% Discount On Men Fashion
- 70%-80% Discount On Branded Sunglasses
Mobiles & Speakers:
- Panasonic Eluga Ray X 3GB RAM & 4000mAh Battery Rs. 7,999 (Original Price 8,999)
- Pansonic P55 3GB RAM & 5000mAh Battery Rs. 7,499 (Original Price 8,599)
- Yu Yureka 2 4GB RAM & 64GB Internal Storage Rs.11,999 (Original Price 13,999)
- Panasonic P85 2GB RAm & 4000mAh Batter Rs 4,999 (Original Price 6,599)
- Moto C Plus Rs. 5,999 (Original Price 6,999)
- 40% Discount On Every Apple iPhone Smartphone
- Huawei P9 Dual Camera 4GB RAM Smartphone Rs 14,999 (Original Price 39,999)
- 20% Discount on Lenovo K8 Plus 4GB RAM (Original Price: 11,999)
- Xiaomi All Smartphone Available On Flipkart (Without Discount)
Computers & Electronics Products:
Flipkart Play And Win Giveaway :
अगर आप TV, YouTube या फिर Internet से जुड़े होंगे तो आप सभी ने Flipkart Big 10 Sale Advertisement तो देख लिया होगा.
यह 29 Sept – 04 Oct 2019 के बीच में स्टार्ट होगा अगर आप Online Smartphone, TV, Washing Machine, Iron, Kid Toy, Home Appliance, Shoes etc. में से कुछ भी खरीदना चाहते है तो आप Big billion 2019 Sale में ख़रीदे आपको छूट मिलेगा.
Flipkart Play and Win Giveaway के बारे में शायद बहुत कम ही लोग जानते हो, Flipkart Online Shopping Business 2007 में Start हुआ था. लेकिन अब इसे US company Walmart ने खरीद लिया है.
इसलिए फ्लिप्कार्ट अपने Customer के लिए Sale के साथ-साथ Giveaway भी रखा है.
क्या मिलेगा Flipkart Play and Win Giveaway में?
Flipkart Play and Win Giveaway में हर दिन 10000 रुपये से 20000 रुपये का सामान Top 10 Winner को दिया जाता है. इसमें कुछ भी हो सकता है.
जैसे की Mobile Phone, Smart Watch, Cooler, Laptop, Video Game, Mixer, etc. जो भी इस Giveaway में participate करता है और जीतता है तो उसको 10K से 20K का सामान केवल 10 रुपये में मिले जायेगा|
कैसे participate करे Flipkart Play and Win Giveaway?
Flipkart के इस Mega Giveaway में participate करना बहुत आसान है. इसके लिए बस आपके पास Flipkart Account होना चाहिए अगर नहीं है तो आप Register करके Account Create कर सकते है.
जैसे ही आप account create करके Website open करेंगे आपको सबसे पहले page पर Flipkart Giveaway का Banner मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना है.
अब यहाँ पर आपको Ticket Earn करना है Giveaway में participate करने के लिए. एक Ticket तो आपको तुरंत मिल जायेगा और ज्यादा Ticket के लिए आपके पास चार Option मिलेंगे.
- Rate a Product: अगर आप किसी Flipkart Product को Rate यानि Star देते है तो आपको एक Ticket मिलेगा.
- Write a Review: किसी भी Product के बारे में Review लिखने पर 2 Ticket मिलेंगे.
- Add a Product to wish list: अगर आप किसी भी Product को wish list में add करते है तो इसके लिए आपको 1 Ticket मिलेगा.
- Share & tell your Friend: अगर आप Flipkart Play and Win Giveaway के बारे में अपने किसी दोस्त को बताते है. तो इसके लिए आपको 2 Ticket मिलेंगे.
Ticket Earn के बाद आप उसकों Giveaway के लिए लगा सकते है. अगर आपका Ticket Number Giveaway के ticket से match किया तो आपको Giveaway में दिया गया सामान केवल 10 रुपये में मिल जायेगा.
अगर आपका एक बार में नहीं लगता है तो आप बार-बार try कर सकते है हर दिन कोई नया Product होता है|
Flipkart पहले केवल Big Billion Day Sale लेकर आता था लेकिन इस बार big billion 2019 Sale के साथ Flipkart अपने Customer के लिए एक नया Offer लेकर आया है Flipkart Play and Win Giveaway.
जिसके अंतर्गत हर दिन 10 Lucky Winner को 10000 रुपये से 20000 रुपये का सामान केवल 10 रुपये में मिलेगा.
अगर आपको इसके बारे जानकरी नहीं था तो आप इसमें जरुर participate करे और अगर आपके इसके बारे में कोई सवाल या सुझाव है. तो आप Comment जरुर करे.