Flipkart Billion Capture+ Phone Review in Hindi, Finally Flipkart ने अपने Billion Phone को Launch करने का फैसला कर लिया है. Flipkart Billion capture+ नाम का यह Phone 15 November 2017 को Launch हो रहा है. लेकिन Flipkart billion phone launch होने से पहले ही बहुत से लोग बोल दिए की Billion Capture Plus phone ख़राब है और यह Buy करने लायक नहीं है.
लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है, इसके बारे में Flipkart Billion Capture+ Specification और Billion Phone Price देखने के बाद ही पता है और साथ में Flipkart Billion Capture+ phone Review भी देखेंगे ताकि सभी Users को अच्छे से समझ में आ जाये की Billion smartphone buy करने लायक है या नहीं है.
Flipkart Billion Capture Plus Specification:
Flipkart ने India Phone Market को analysis करने के बाद Billion Smartphone Launch करने के फैसला किया है. यह Budget Smartphone है Xiaomi Redmi 4 और Lenovo K8 Note की तरह है और इसका Specification भी इन दोनों Phones के जैसा ही है.
Camera: Billion Capture plus Phone में Dual rear camera और Singal Front Camera मिलेगा. Rear Camera में एक 13MP RGB Sensor के साथ है और दूसरा 13MP Monochrome Sensor के साथ जिसमे Auto Focus PDAF और Dual Tone LED Flash दिया है.
Processor & OS: Flipkart Billion Capture Smartphone में Qualcomm Snapdragon Octa Core 625 Processor है, जो Xiaomi के सबसे ज्यादा Selling Redmi Note 4 Phone में दिया गया है. इसके साथ Billion capture+ phone में android 7.1.2 Nougat OS मिलेगा.
RAM & Storage: Billion phone 3GB/4GB RAM के साथ 2 Variant में launch होगा. 3GB RAM variant के साथ 32GB Internal Storage मिलेगा और 4GB RAM Variant के साथ 64GB Storage मिलेगा जिसे 128GB तक SD Card के द्वारा बढाया जा सकता है.
Display: Phone के साथ 5.5″ FHD All Angle IPS Screen मिलेगा जो की 1920*1080 Pixel Resolution के साथ दिया गया है.
Design: Billion phone Curved और Full Metal Body Design के साथ दिया गया है जो की देखने से बहुत ही Premium लगता है. इसके साथ Phone में High Responsive Fingerprint System भी दिया गया है.
Battery: चुकी Phone का Processor बहुत efficient तरीके से Battery का use करता है इसलिए Flipkart ने बहुत सोच समझ कर Billion Capture + Phone में 3500mAh Battery दिया है. जिसमे Quick charge Support भी है 7 Minute में 15 Hour के लिए Battery Charge हो जाता है.
Billion capture+ Price: अभी तक Flipkart ने Phone के Price के बारे में कोई जानकारी नहीं दिया है. लेकिन Specification देख कर अनुमान लगाया जा सकता है Billion phone price 9000- 12000 INR के बीच होना चाहिए.
Flipkart Billion Capture+ Phone Review:
इस phone का Specification देखने के बाद सभी लोगो को यह समझ में आया होगा की Billion Phone Specification किसी भी Best Under 15000 Smartphone से कम नहीं है और इस Phone में वो सभी Feature दिए गए है जो की इसे Xiaomi Redmi Note 4 से भी Popular कर सकते है.
अगर आप Flipkart Billion Capture+ Phone Review और Tech Xpert Opinion check करेंगे तो जो लोग Flipkart से Capture plus review के लिए पैसा मिलाने का Expectation था और Flipkart ने उन्हें पैसे नहीं Pay किये तो ऐसे में वो लोग इस Phone का बुराई कर रहे है. चाहे Micromax या Flipkart जब भी India में Made In India के नाम से कोई Product बनता है और Smartphone में एक पहचान बनाना चाहता है तो कुछ लोग अपने Personal Interest के लिए User को Confuse कर देते है.
कुछ ऐसे भी लोग है जिनका कहना है की Flipkart Billion Capture+ केवल India में Assamble हुआ है, बाकि तो सब कुछ China का है. आज के समय में iPhone से लेकर Google, और HP से लेकर MacBook किसी भी Electronics Product को Open कर लो हर जगह आपको China Product का use होते है.
दोस्तों, आज के समय में आपको किसी से Smartphone Buy करने के बारे में Opinion या Guide लेने की जरुरत नहीं है. क्योकि आज के साथ Phone Review करने वाले पैसे के लिए कुछ भी कर सकते है. Flipkart Billion Capture + specification और Flipkart Billion Capture+ Phone Review आपके सामने है. आप Budget range के सभी Phones को Compare करके Check कर सकते है की कौन सा Phone आपके लिए सही है.