Folder Lock Computer Software बनाने का सबसे आसान तरीका
आज का Topic है Computer Folder Lock Software Kaise banaye(सॉफ्टवेर कैसे बनाये)?. ऐसे में अगर आप अपने Computer/Laptop के एक Simple Folder Lock Software बनाना चाहते है वो केवल 1 मिनट में, तो आप बिलकुल सही जगह है. क्योकि आज मैं आपको Software banane ka Sabse Best Tarike (सॉफ्टवेर बनाने का तरीका) और सबसे असान तरीके के बारे में बताने वाला हूँ. इसके लिए ना तो किसी Programming Skills की जरुरत है और ना ही किसी Software Development IDE का, बस आपको Computer के बारे में थोडा basic जानकारी होना चाहिए. तो चलिए Folder Lock Software Kaise banaye( कैसे बनाये)?.
Computer Folder Lock Software Kaise banaye(सॉफ्टवेर कैसे बनाये)?
Computer में वैसे तो पहले से ही Locker मिलता है जिसका नाम है Bit Locker. But इससे कोई एक Folder Lock नहीं होता है. अगर आप Bit Locker का use करेंगे तो आपको अपने Computer के कम से कम किसी एक Drive को पूरा Lock करना पड़ेगा|But यहाँ मैं जिस Trick के बारे में बताने वाला हूँ उसके द्वारा आप अगर आप एक File (फोटो) भी चाहे तो आप उसे भी Lock कर सकते है. बस इस Software को बनाने के लिए आपको कुछ Basic Step Follow करना होंगे.
स्टेप 1.
सबसे पहले आप चेक करे की आपके Computer में Notepad Installed है या नहीं, इसके लिए आप Windows Logo + R Key Press करके RUN कमांड पर जाये और वहा “Notepad” Type करके OK पर क्लिक करे. अगर आपके Computer में Notepad Installed होगा तो Open हो जायेगा. अगर नहीं होगा तो आप उसे Download & Install करे.
स्टेप 2.
Notepad Open होने के बाद आप यह Code Copy करे और Notepad में Paste कर दे.
@ECHO OFF
title Folder Private
if EXIST “HTG Locker” goto UNLOCK
if NOT EXIST Private goto MDLOCKER
:CONFIRM
echo Are you sure you want to lock the folder(Y/N)
set/p “cho=>”
if %cho%==Y goto LOCK
if %cho%==y goto LOCK
if %cho%==n goto END
if %cho%==N goto END
echo Invalid choice.
goto CONFIRM
:LOCK
ren Private “HTG Locker”
attrib +h +s “HTG Locker”
echo Folder locked
goto End
:UNLOCK
echo Enter password to unlock folder
set/p “pass=>”
if NOT %pass%==Computertime goto FAIL
attrib -h -s “HTG Locker”
ren “HTG Locker” Private
echo Folder Unlocked successfully
goto End
:FAIL
echo Invalid password
goto end
:MDLOCKER
md Private
echo Private created successfully
goto End
:End
स्टेप 3.
Code को Notepad में Paste करने के बाद Files Option पर क्लिक करके Save as पर जाये और .bat Extension से फाइल को कही भी एक नया Folder बना कर Save कर दे.
स्टेप 4.
अब आप उस Folder में जाये जहा पर अपने .bat File को Save किया है. यहाँ से आप पहले .bat file पर क्लिक करके एक बार Open करे. जैसे की आप एक बार इसे Open करेंगे एक “Private” नाम का नया Folder Create हो जायेगा. आपको जो भी लॉक करना आप उस files को Private Folder में Paste या Save कर दे.
स्टेप 5.
Private Folder में Files Save करने के बाद आप .bat file को फिर Open करे. इस बार आपके सामने CMD Open होकर आयेगा और आपसे पूछेगा की क्या आप इसे लॉक करना चाहते है| अगर हा तो “Y” टाइप करके Enter करे. जैसे ही आप Y type करके Enter Press करेंगे Private Folder Hide और lock हो जायेगा|
स्टेप 6.
अगर आप इसे Unlock करना चाहते है तो इसके लिए आपको .bat File पर क्लिक करना होगा उसके बाद CMD Open होगा वहा पर “Computertime” Password Type करके Enter Press करे आपका File Unlock हो जायेगा|
- Gaming Ke Liye Best laptop?
- PC Ke Liye Best Video Editing Software
- computer data ko Mobile par kaise Access Kaise?
दोस्तों, यहाँ पर मैंने बताया है की Computer Folder Lock Software Kaise banaye(सॉफ्टवेर कैसे बनाये)?. ऐसे में अगर आप अपना का Folder Lock Software बनाना चाहते है तो बना सकते है. But मैं आपको बता दू की यह एक Temporary Method है Notpad के द्वारा सॉफ्टवेयर बनाने के लिए अगर आपको Original Software Create करना है तो इसके लिए आपको Software IDE & Coding के बारे में सीखना होगा. अगर आपके पास कोई सवाल या सुझाव है तो आप Comment जरुर करे.